क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kundali: कुंडली का दशम घर क्यों है महत्वपूर्ण?

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष में जन्मकुंडली के दशम स्थान को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना गया है। क्योंकि इस भाव से व्यक्ति की आजीविका, पद-प्रतिष्ठा, व्यवसाय का स्वरूप, नौकरी की प्रकृति आदि का पता लगाया जाता है। दशमेश और दशम स्थान में बैठे ग्रहों के अनुसार व्यक्ति का कार्य तय होता है, जो उसे जीवन चलाने के लिए साधन उपलब्ध करवाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं यदि दशम स्थान में कोई ग्रह मौजूद ना हो, यानी दशम स्थान खाली हो तो क्या उस व्यक्ति को आजीविका के साधन प्राप्त नहीं होते? क्या वह अपना जीवन चलाने के लिए धन जुटाने वाला कार्य तय नहीं कर पाता?

कुंडली का दशम घर क्यों है महत्वपूर्ण?

कुंडली का दशम घर क्यों है महत्वपूर्ण?

वैदिक ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली के जिस घर में कोई भी ग्रह नहीं होता है, उस ग्रह से संबंधित परिणाम प्राप्त तो होते हैं, लेकिन पूरी तरह वह ग्रह अपना फल नहीं दे पाता। कुंडली का जो घर खाली है, उसकी राशि के अनुसार परिणाम प्राप्त तो होते हैं, लेकिन आशा के अनुरूप जातक फल प्राप्त नहीं कर पाता।

यह पढ़ें: मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं, तो अपनाइए ये Vastu Tipsयह पढ़ें: मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं, तो अपनाइए ये Vastu Tips

क्या होता है जब दशम घर हो खाली

क्या होता है जब दशम घर हो खाली

  • दशम घर में यदि कोई ग्रह नहीं है तो जातक को जीवनभर आजीविका का संकट बना रहता है।
  • जातक जो भी कार्य करता है, चाहे वह बिजनेस हो या जॉब, उसमें स्थायित्व नहीं रहता।
  • दशम स्थान खाली होने पर जातक को कार्य के साथ बार-बार स्थान भी बदलना पड़ता है।
  • वह आशातीत रूप से पद-प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं कर पाता है।
  • ऐसे जातक को बार-बार कर्ज लेने की नौबत आती है और चुका नहीं पाने के कारण कर्ज में डूबता जाता है।
  • ऐसे जातक के जीवन में एक बार ऐसी स्थिति आती है जब उसे धन का मोहताज होना पड़ता है।
क्या करें जब दशम घर हो खाली

क्या करें जब दशम घर हो खाली

  • दशम घर खाली होने पर जातक को कुछ उपाय नियमित रूप से करना चाहिए ताकि खाली घर के दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।
  • दशम घर खाली होने पर सबसे पहले जातक को सूर्यदेव की आराधना प्रारंभ कर देना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य दें।
  • नियमित रूप से शिवजी की आराधना करें। शिव के पंचाक्षरी मंत्र ऊं नम: श्ािवाय की एक माला जाप करें।
  • संभव हो तो सोमवार का व्रत करना शुरू कर दें।
  • किसी ऐसे प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग पर चांदी का नाग अर्पण करें जहां पहले से नाग नहीं लगा हुआ हो।
  • मास शिवरात्रि पर भगवान शिव को 108 बिल्वपत्र अर्पित करें। मास शिवरात्रि प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को आती है।
  • पिता या पिता के समान आयु के बुजुर्गों की सेवा करें।

यह पढ़ें:Mars Transit in Virgo: मंगल 47 दिन रहेगा शत्रु के घर में, जानिए क्या होगा असरयह पढ़ें:Mars Transit in Virgo: मंगल 47 दिन रहेगा शत्रु के घर में, जानिए क्या होगा असर

Comments
English summary
This is the Karma Bhava in Vedic Astrology, relating to the work you do and the profession you are involved in. This is essentially the house of career.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X