क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Face Reading: चेहरे पर मौजूद होते हैं सभी राशियों के चिन्ह, जानिए कौन सा चिन्ह कहां होता है

By Pt Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चेहरा व्यक्तित्व का आईना होता है, यह बात यूं ही नहीं कही जाती। इसके पीछे एक विज्ञान छुपा है। यह विज्ञान है सामुद्रिक विज्ञान। सामुद्रिक विज्ञान के अंतर्गत चेहरा देखकर व्यक्ति का भविष्य बताया जाता है। इसमें चेहरे और खासकर ललाट पर बनी रेखाओं और विभिन्न चिन्हों के अनुसार पता लगाया जाता है कि व्यक्ति किस प्रकृति का है।

आइए समझते हैं इन्हीं चिन्हों के बारे में, कौन-सा चिन्ह किस राशि से संबंधित हैं...

चेहरे पर भी सभी 12 राशियों के चिन्ह मौजूद रहते हैं

चेहरे पर भी सभी 12 राशियों के चिन्ह मौजूद रहते हैं

  • मेष: इसका स्वरूप अंकुश के समान होता है और बाएं कान के ऊपरी भाग में मेष राशि का स्थान होता है।
  • वृषभ: इसका चिन्ह हिंदी के चार के अंक के समान होता है तथा ललाट के ठीक बीच में यह चिन्ह देखा जा सकता है।
  • मिथुन: मिथुन राशि का स्थान बाएं कान के ऊपर होता है तथा इसका चिन्ह दो खड़ी रेखाएं होता है। यह मेष के पास होता है।
  • कर्क: इसका चिन्ह अंक सात के जोड़े के समान होता है और इसमें से एक सात का अंक सीधा तथा दूसरा अंक उल्टा होता है। इसका स्थान ललाट के ऊपर के भाग में होता है।

यह भी पढ़ें: Palmistry: हथेली में मंगल पर्वत की विशेषतायह भी पढ़ें: Palmistry: हथेली में मंगल पर्वत की विशेषता

ऊं की मात्रा

ऊं की मात्रा

  • सिंह: सिंह राशि का स्थान दाहिनी भौं पर होता है। ऊं की मात्रा के समान गोल इसका चिन्ह होता है।
  • कन्या: दाहिने गाल पर कन्या राशि का चिन्ह देखा जा सकता है। यह अंग्रेजी के जुड़े हुए एन और पी के समान दिखाई देता है।
  • तुला: नीचे सीधी रेखा और ऊपर धनुष के समान चिन्ह तुला राशि का होता है। यह दाहिने कान के उर्ध्व भाग पर पाया जाता है।
  • वृश्चिक: मुंह के ठीक ऊपरी स्थान पर नाक के नीचे वृश्चिक राशि का चिन्ह अंग्रेजी के एम के समान होती है।
  •  हिंदी के 36 के अंक

    हिंदी के 36 के अंक

    • धनु: इसका चिन्ह खजूर की शाखा के समान होता है और यह दाहिने नेत्र के ऊपरी भाग में दिखाई देता है।
    • मकर: अंग्रेजी के वीपी के समान इसका चिन्ह होता है और ठोड़ी के पास होता है।
    • कुंभ: कुंभ राशि का चिन्ह टेढ़ी दो रेखाओं के समान होता है। यह चिन्ह बायीं भौं पर पाया जाता है।
    • मीन: इस राशि का चिन्ह हिंदी के 36 के अंक के समान होता है। बाएं गाल पर यह चिन्ह देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, कहीं वास्तुदोष तो नहीं?यह भी पढ़ें:बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, कहीं वास्तुदोष तो नहीं?

Comments
English summary
The zodiac is a circle of 360 degrees and it has been divided into twelve equal parts of 30 degrees each. Each part has been named a sign.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X