क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Surya Grahan or Solar Eclipse 2018: सूर्य ग्रहण 15 को, जानिए क्या होगा असर?

By Pt Anuj K Shukla
Google Oneindia News

Recommended Video

Solar Eclipse: आंशिक सूर्य ग्रहण पर 12 राशियों पर होगा ये असर | Partial Surya Grahan | Boldsky

लखनऊ। फाल्गुन कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन गुरूवार 15/16 फरवरी को यह ग्रहण होगा। इस ग्रहण के समय भारत में रात्रिकाल होने से यह भारत में कहीं पर दिखाई नहीं देगा। यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप भाग, दक्षिण-पश्चिम, अण्टर्कटिका तथा दक्षिणी ध्रुव के समीपवर्ती दक्षिणी प्रशान्त महासागर में दिखाई देगा। भारत में इस ग्रहण का धार्मिक महात्म्य नहीं है, न ही सूतक होगा। भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का प्रारम्भ रात्रि 12 बजकर 25 मि0 पर, ग्रहण का मध्य रात्रि 02 बजकर 05 मि0 पर होगा और ग्रहण का मोक्ष रात्रि 04 बजकर 10 मि0 पर होगा।

  • ग्रहण काल में क्या न करें- चन्द्रमा या सूर्यग्रहण के काल में कैंची का प्रयोग न करें, फूलों को न तोड़े, बालों व कपड़ों को साफ न करें, दातुन या ब्रश न करें, गाय, भैंस व बकरी का दोहन न करें, भोजन न करें, कठोर शब्दों का प्रयोग न करें, स्त्री प्रसंग न करें, यात्रा न करें तथा शयन करना भी वर्जित माना गया है।
  • विशेष- गर्भवती महिलायें ग्रहण काल में एक नारियल अपने पास रखें जिससे कि वायुमण्डल से निकलने वाली नकारात्मक उर्जा का प्रभाव उन पर नहीं पड़ेगा।
सूर्य ग्रहण का विभिन्न राशियों पर फल

सूर्य ग्रहण का विभिन्न राशियों पर फल

  • मेष - इस राशि वाले लोगों को अचानक धन की हानि होने के संकेत नजर आ रहे है। सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
  • वृष - इस राशि वाले जातकों षारीरिक व मानसिक पीड़ा उठानी पड़ सकती है। पति व पत्नी के बीच आपसी सम्बन्धों में तकरार भी हो सकती है।
  • मिथुन- व्यवसायी वर्ग को धन का व्यय अधिक करना पड़ सकता है। कोई भी निर्णय लेने से पूर्व विचार-विमर्श अवश्य करें। धरेलू खर्चो में वृद्धि होगी।
  • आर्थिक स्थिति

    आर्थिक स्थिति

    • कर्क- आर्थिक स्थिति में आशा के अनुरूप सुधार होगा जिससे परिवार में सुखद वातावरण बना रहेगा। नौकरी वाले लोगों को मनचाही पोसटिंग भी मिल सकती है।
    • सिंह- रोजी व रोजगार से जुड़े लोगों को नये अवसर प्रदान होंगे। घर-गृहस्थी में सुखद वातावरण बना रहेगा। अचानक कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
    • कन्या- इस राशि वाले जातको को कदम फॅूक-फॅूककर रखने की आवश्यकता है अन्यथा आप अपयश के भागी बन सकते है। पुराने सम्बन्धों के प्रति नकारात्मक रवैया न अपनायें।
    • रूके हुये धन की प्राप्ति

      रूके हुये धन की प्राप्ति

      • तुला- परिवार की किसी समस्या को लेकर आप परेषान रह सकते है। व्यवसायी वर्ग अपने लेखा-जोखा मेनटेन रखें अन्यथा अर्थदण्ड मिल सकता है।
      • वृश्चिक- जीवन साथी को कष्ट होने के संकेत नजर आ रहें है। कुछ लोग दुविधाजनक स्थिति में फंसे रहेंगे जिससे वह उचित निर्णय लेने में अक्षम रहेंगे।
      • धनु- रूके हुये धन की प्राप्ति होगी। मनोरंजन के साधनों में वृद्धि होगी। कुछ निर्णय लाभकारी सिद्ध हो सकते है। व्यय की अपेक्षा आय अधिक हो सकती है।
      •  नयें व्यवसाय में लाभ

        नयें व्यवसाय में लाभ

        • मकर- सन्तान की ओर से मन चिन्तित रहेगा। घरेलू चीजों को लेकर महिलायें चिन्तित रह सकती है। धन के लेन-देन में सावधानी अपेक्षित है।
        • कुम्भ- किसी दूसरे के दुःख से आप दुःखी रहेंगे। राहगीरों के प्रति दया के भाव उत्पन्न होंगे। परिवार में किसी को शारीरिक को पीड़ा हो सकती है। धैर्य व साहस बनायें रखें।
        • मीन- नयें व्यवसाय में लाभ होगा तथा रिश्तों में मधुरता आयेगी। सोंच-समझकर लिये गये निर्णय लाभकारी सिद्ध होंगे। नयीं कार्ययोजनाओं के प्रति मन लालायित रहेगा। जीवन साथी के साथ सुखद पल व्यतीत होंगे।

English summary
Solar eclipse of February 15, 2018.This eclipse is a partial Solar Eclipse which would be visible on February, 15 only in southern South America and Antarctica continent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X