क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Face Reading: ललाट पर बना स्वस्तिक बना सकता है करोड़पति

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हस्तरेखा की तरह फेस रीडिंग यानी चेहरा देखकर व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में सारी बातें बता देना भारत समेत दुनियाभर में काफी प्रचलित है। कई एक्सपर्ट रीडर हैं जो पल भर में चेहरा देखकर बता सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है। इस विधा में चेहरे के प्रत्येक भाग यानी ललाट, भौहें, आंखें, नासिका, कान, गाल, ठोड़ी के आकार, प्रकार, रंगत देखकर भविष्य कथन किया जाता है। यह लक्षण शास्त्र भी कहलाता है।

आइये आज जानते हैं ललाट के आकार, इस पर मौजूद रेखाओं और विभिन्न चिन्हों के बारे में...

ललाट यानी माथे का आकार

ललाट यानी माथे का आकार

किसी व्यक्ति का भविष्य कथन करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उसका ललाट। ललाट का आकार काफी कुछ कहता है। यदि ललाट चौड़ा है तो यह व्यक्ति के भाग्यशाली होने का सूचक है। चौड़ा मस्तक व्यक्ति को धनवान, बलशाली, समाज में प्रतिष्ठित नागरिक बनाता है। ऐसा व्यक्ति अपने शत्रुओं को परास्त करने में कामयाब होता है और सर्वत्र उसकी विजय होती है।

ललाट चौड़ा

ललाट चौड़ा

बड़े राजनेता, उच्च अधिकारी, बड़े कॉर्पोरेट घराने से जुड़े लोगों का ललाट चौड़ा होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन के समस्त सुख, भोग, ऐश्वर्य और भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त हो जाती है।

 यदि ललाट छोटा हो तो

यदि ललाट छोटा हो तो

  • इसके विपरीत यदि ललाट छोटा हो तो ऐसे व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता कमजोर होती है। इनके पास धन की कमी हमेशा बनी रहती है।
  • प्रत्येक कार्य में सफलता मिलने में संदेह रहता है और बहुत मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को उसका मनचाहा मुकाम हासिल नहीं हो पाता।
  • सामान्य आकार का ललाट व्यक्ति के संतुलित जीवन जीने का संकेत देता है।

क्या कहते हैं ललाट पर बने चिन्ह

क्या कहते हैं ललाट पर बने चिन्ह

ललाट पर रेखाओं के अलावा अन्य कई तरह के चिन्ह होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन की विभिन्न बातों का राज बताते हैं...

  • यदि ललाट पर त्रिशूल का चिन्ह हो तो ऐसा व्यक्ति दीर्घायु होता है।
  • ललाट पर सीप जैसा चिन्ह हो तो वह व्यक्ति टीचर तथा आदर्श जीवन जीने वाला व्यक्ति होता है।
  • जिसके ललाट पर नीली नसें दिखाई देती हों, वे पापी किस्म के, धूर्त व्यक्ति होते हैं।
  • ललाट पर स्वस्तिक का चिन्ह बना हो तो ऐसा व्यक्ति करोड़पति होता है।
  • जिनके ललाट पर अर्धचंद्र दिखाई दे तो वे प्रसिद्ध उद्योगपति बनते हैं।
  • ललाट पर वज्र या धनुष का चिन्ह हो तो वे अतुल संपत्ति के स्वामी होते हैं।
  • ललाट पर बना शंख का चिन्ह व्यक्ति को सौभाग्यशाली बनाता है।

Read Also: 'स्वास्तिक' केवल एक चिह्न नहीं बल्कि शक्ति और विश्वास का नाम है...Read Also: 'स्वास्तिक' केवल एक चिह्न नहीं बल्कि शक्ति और विश्वास का नाम है...

Comments
English summary
he Swastika also referred to as the gammadion, is one of the oldest and most widespread symbols on planet Earth.the Swastika symbol stands for peace and prosperity and is a very positive symbol.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X