क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Surya Grahan 2018: सूर्य ग्रहण का नाम सुनते ही क्यों डर जाती हैं गर्भवती महिलाएं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज साल का तीसरा सूर्य ग्रहण लगेगा, यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा जो कि भारत में प्रभावी नहीं है बावजूद इसके सूर्यग्रहण को लेकर गर्भवती महिलाएं थोड़ा परेशान हैं जबकि ग्रहण एक भौगोलिक घटना है। आखिर क्यों ग्रहण के नाम पर गर्भवती महिलाएं और उनका परिवार चिंतित रहता है।

क्या है इसका कारण.. चलिए जानते हैं विस्तार से..

आंखों और लीवर की परेशानियां

दरअसल पुराणों की मान्यता के मुताबिक राहु चंद्रमा को और केतु सूर्य को ग्रसता है। ये दोनों ही छाया की संतान हैं। चंद्रमा और सूर्य की छाया के साथ-साथ चलते हैं। चंद्र ग्रहण से इंसान की सोचने की शक्ति कम होती है जबकि सूर्य ग्रहण के समय आंखों और लीवर की परेशानियां होती है इसलिए घर के बड़े-बूढ़े लोग गर्भवती स्त्री को सूर्यग्रहण को नहीं देखने की सलाह देते हैं, क्योंकि उसके दुष्प्रभाव से शिशु विकलांग बन सकता है।

गर्भपात की संभावना

गर्भपात की संभावना

कहा जाता है कि जब अंतरिक्ष में ये घटना होती है तो उसमें काफी ऊर्जा का हनन होता है, ये ऊर्जा पेट में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदायक होती है, जिसकी वजह से गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण प्रेग्नेंट वोमेन को सूर्यग्रहण से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2018: जानिए पूजा का सही मुहूर्त एवं समययह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2018: जानिए पूजा का सही मुहूर्त एवं समय

खाना खाने से रोका जाता है

खाना खाने से रोका जाता है

कुछ जगह तो गर्भवती स्त्रियों को खाने-पीने से भी रोका जाता है, अगर ग्रहण लंबा हुआ तो स्थिति विकट हो जाती है क्योंकि प्रेग्नेंट महिला को हर दो घंटे में खाना होता है और ग्रहण लंबा हो गया तो महिला के भोजन पर ग्रहण लग जाता है इस वजह से डाक्टर्स इन बातों को बिल्कुल नहीं मानते हैं।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्तयह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

गर्भवती महिलाओं के पेट पर गोबर और तुलसी का लेप

गर्भवती महिलाओं के पेट पर गोबर और तुलसी का लेप

गोबर और तुलसी ठंडक के श्रोत हैं, इसलिए अक्सर घर की बूढ़ी औरतें सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के पेट पर गोबर और तुलसी का लेप लगा देती हैं जिससे होने वाले बच्चे के शरीर को ठंडक मिले।

कैंची या चाकू का प्रयोग वर्जित

कैंची या चाकू का प्रयोग वर्जित

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को कुछ भी कैंची या चाकू से काटने को मना किया जाता है और कपड़े सिलने से भी रोका जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से शिशु के अंग या तो कट जाते हैं या फिर सिल (जुड़) जाते हैं।

वहम है और कुछ नहीं

वहम है और कुछ नहीं

लेकिन वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इन बातों से बिल्कुल सरोकार नहीं रखते हैं, उनका कहना है कि ये एक खगोलिय घटना है जिसका असर ब्रह्मांड पर आंशिक रूप से हो सकता है लेकिन व्यक्ति विशेष पर इन बातों का असर नहीं होता है, जो नियम-कानून बताये गये हैं वो लोगों ने अपने हिसाब से बना लिये हैं।

 यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2018: आज साल का तीसरा सूर्य ग्रहण, जानिए खास बातें यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2018: आज साल का तीसरा सूर्य ग्रहण, जानिए खास बातें

Comments
English summary
Solar eclipse or Surya Grahan today, according to mythology Grahan Kaal is an inauspicious period during which evil forces are active, especially harmful for pregnant woman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X