क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर करें ये काम, दूर हो जाएगा हर कष्ट

By ज्ञानेंद्र शास्त्री
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 दिसंबर। साल 2021 का अंतिम 'सूर्य ग्रहण' आज है। हालांकि ये ग्रहण में भारत में नजर नहीं आने वाला है और इस कारण प्रभावी नहीं है लेकिन ग्रहण का असर व्यक्ति के ग्रहों पर पड़ता है और इस कारण ग्रहण काल और ग्रहण के बाद कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। मालूम हो कि ग्रहण आज सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर बाद 03:07 बजे समाप्त होगा।

ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम

ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम

  • ग्रहण के खत्म होने पर सबसे पहले खुद स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें।
  • पूरे घर को गंगाजल से स्वच्छ करें।
  • देवताओं की मूर्तियों पर भी गंगाजल छिड़कें।
  • घर के मंदिर में घी का दीपक और पूरे घर में घूप बत्ती जलाएं।
  • इससे घर का वातावरण शुद्द हो जाता है और अशुद्ध हवाएं बाहर चली जाती हैं।
  • तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाएं।
  • घर में खाने पीने की चीजों में तुलसी की पत्ती डाल देनी चाहिए।
  • जरूरतमंदों को भोदन कराएं और दान करें।
  • ईश्वर का ध्यान करें, हो सके तो भजन-कीर्तन करें।
  • गणेश जी की विशेष पूजा करें क्योंकि वो विघ्नहर्त हैं जो कि ग्रहण के दौरान हुई सभी गलत चीजों का नाश कर देते हैं।

Surya Grahan 2021 Live: भारत में नहीं दिखेगा आज का सूर्य ग्रहण, जानें किन देशों में दिखेगाSurya Grahan 2021 Live: भारत में नहीं दिखेगा आज का सूर्य ग्रहण, जानें किन देशों में दिखेगा

Recommended Video

Solar Eclipse 2021: सूर्य ग्रहण आज, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य | Surya Grahan | वनइंडिया हिंदी
इन मंत्रों से करें गणपति की पूजा

इन मंत्रों से करें गणपति की पूजा

  • "ॐ गं गणपतये नमः
  • "वक्रतुण्डाय हुं"
  • "ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।"
  • "ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा"
  • ''ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा''
 इन मंत्रों से करें मां तुलसी की पूजा

इन मंत्रों से करें मां तुलसी की पूजा

  • महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी,
  • आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
  • तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
  • धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमनः प्रिया।।
  • लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
  • तुलसी भूर्महालक्ष्मीः पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
सूर्य की पूजा

सूर्य की पूजा

हिंदू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा की जाती है, इनकी पूजा करने से इंसान को यश और वैभव की प्राप्ति होती है। इनके 12 नाम हैं, जिनका नाम लेकर अर्ध्य देने से इंसान के सारे कष्टों का अंत होता है। इसलिए सूर्य ग्रहण के बाद विशेष मंत्रों से सूर्यदेव की भी पूजा करनी चाहिए।

  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
  • ॐ सूर्याय नम: ।
  • ॐ घृणि सूर्याय नम:

Comments
English summary
Solar Eclipse 2021 today.what to do after Surya Grahan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X