क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019: पहले ही महीने में सूर्य और चंद्रग्रहण, बन रहे कई खास संयोग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। साल 2019 का आगाज हो चुका है। इस साल के बारे में संयोग से कई ऐसी बातें सामने आ रही हैं, जिन्‍हें जानकर आपको आश्‍चर्य जरूर होगा। सबसे पहले नए साल यानी 2019 के पहले दिन के बारे में बात करते हैं। 01 जनवरी 2019 यानी साल का पहला दिन मंगलवार था। अब जरा सुनिए कि 2019 की आखिरी डेट यानी 31 दिसंबर 2019 को भी मंगलवार ही पड़ेगा। मतलब साल 2019 की शुरुआत और अंत मंगलवार से ही होगा। नए साल में सूर्य ग्रहण के लेकर भी अजग संयोग बन रहे हैं। साल के पहले महीने में solar eclipse यानी सूर्यग्रहण के साथ ही चंद्रग्रहण यानी lunar eclipse भी पड़ेगा।

साल की शुरुआत और अंत दोनों सूर्य ग्रहण से

साल की शुरुआत और अंत दोनों सूर्य ग्रहण से

साल 2019 के पहले महीने की शुरुआत में सूर्य ग्रहण पड़ेगा। 6 जनवरी 2019 को आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ने वाला, संयोग देखिए 2019 का अंत भी सूर्य ग्रहण से ही होगा। 2019 के अंतिम माह दिसंबर में 26 तारीख को सूर्य ग्रहण पड़ेगा।

-साल का पहला और दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन साल की तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा।

-साल 2019 का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को पड़ेगा, जिसका भारत में नहीं होगा। पहला सूर्यग्रहण भारतीय समय के हिसाब से सुबह 5:00 बजे से 09:18 मिनट तक रहेगा। यह आंशिक होगा।

-दूसरा सूर्य ग्रहण 2-3 जुलाई के बीच में पड़ेगा। यह भी भारत में नहीं दिखेगा। तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ेगा, इसका असर भारत में होगा।

पहले सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण को लेकर भी बन रहा अजब संयोग

पहले सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण को लेकर भी बन रहा अजब संयोग

नए साल में एक और संयोग बन रहा है। 2019 के पहले महीने में दो ग्रहण पड़ेंगे, लेकिन संयोग से दोनों भारत में नहीं दिखेंगे। पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी को पड़ेगा, जिसका असर भारत में नहीं होगा। 21 जनवरी 2019 की सुबह 09 बजे से 12:21 मिनट पहला चंद्रग्रहण पड़ेगा और यह भी भारत में नहीं दिखाई देगा। 16 जुलाई 2019 की रात 01:30 से सुबह 04:29 मिनट आंशिक चंद्रग्रहण रहेगा, यह भारत में दिखाई देगा।

03 जनवरी, 01 फरवरी और 11 नवंबर को होंगी तीन बड़ी खगोलीय घटनाएं

03 जनवरी, 01 फरवरी और 11 नवंबर को होंगी तीन बड़ी खगोलीय घटनाएं

2019 के बारे में कुछ और बेहद रोचक जानकारियां सामने आई हैं। 2 जनवरी को पृथ्‍वी अपनी अंडाकार कक्षा से गुजरते हुए ऐसे स्‍थान पर पहुंच जाएगी, जहां सूर्य से उसकी सबसे कम दूरी होगी। दूसरी अहम जानकारी यह है कि 01 फरवरी को एनटी7 नाम का विशाल उल्का पिंड पृथ्वी के बहुत पास से गुजरेगा। नासा के मुताबिक, धरती के साथ इसकी टक्कर की संभावना नहीं है, इसलिए कोई खतरा नहीं है। नवंबर 2019 में एक और बड़ी खगोलीय घटना होगा, जो कि हर 13 साल बाद होती है। 11 नवंबर 2019 को मर्करी सूर्य की डिस्‍क को क्रॉस करेगा, यह बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना है, जो कि 13 वर्ष में एक बार होती है।

Comments
English summary
Six celestial events of new year 2019, from incredible solar and lunar eclipses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X