क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Palmistry: हथेली में ऐसी रेखा हो तो समझिए तलाक होना तय है...

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आजकल तलाक के मामले बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। नए जोड़ों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू होता है और बढ़ते-बढ़ते वह तलाक तक पहुंच जाता है। इसका असर न केवल दंपती पर पड़ता है, बल्कि यदि उनकी कोई संतान है तो वह उससे बुरी तरह प्रभावित होती है। आखिर वे कौन सी परिस्थितियां होती हैं जो पति-पत्नी एक-दूसरे का साथ छोड़ने तक को तैयार हो जाते हैं। क्यों विवाह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता। विवाह और तलाक से जुड़े ऐसे ही अनेक सवालों का जवाब हस्तरेखा शास्त्र में तलाशा जा सकता है। हाथ की लकीरों का गहराई से अध्ययन करके यह आसानी से जाना जा सकता है कि विवाह के बाद दंपती का जीवन कैसा होगा। यदि दंपती के हाथ में तलाक की आशंका नजर आए तो उस विकट परिस्थिति से बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं।

कहां होती है तलाक की रेखा

कहां होती है तलाक की रेखा

हथेली में तलाक की कोई अलग रेखा नहीं होती, बल्कि विवाह रेखा को देखकर ही वैवाहिक जीवन के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। यह रेखा हथेली में कनिष्ठिका यानी सबसे छोटी अंगुली के नीचे क्षैतिज में हथेली के बाहर से भीतर की ओर आती हुई दिखाई देती है। विवाह रेखा के साथ अन्य रेखाओं का समावेश और इस पर बने चिन्हों को देखकर तलाक के बारे में बताया जाता है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हथेली में वो भी रेखाएं बिलकुल स्पष्ट, निर्दोष, पर्याप्त गहराई लिए हुए, संतुलित लालिमा लिए हुए, बिना कटी-फटी, बिना जाल, बिना किसी अशुभ चिन्ह वाली हो वे अच्छी मानी जाती हैं। यह बात सभी रेखाओं पर लागू होती है।

यह भी पढ़ें: 27 जुलाई को है गुरु पूर्णिमा, जानिए इसका महत्व, राशि के अनुसार करें दानयह भी पढ़ें: 27 जुलाई को है गुरु पूर्णिमा, जानिए इसका महत्व, राशि के अनुसार करें दान

कैसे बनते हैं तलाक के योग

कैसे बनते हैं तलाक के योग

  • यदि विवाह रेखा चलते-चलते नीचे की ओर अधिक झुक जाए तो यह वैवाहिक जीवन में परेशानी की सूचक है। यदि ऐसी रेखा अधिक उथली या अधिक गहरी हो तो निश्चित रूप से तलाक की नौबत आती है।
  • यदि विवाह रेखा अपने उद्गम स्थान से दो भागों में चले ओर आगे जाकर दोनों रेखाएं एक-दूसरे से मिल जाए तो इसका अर्थ यह है कि दंपती के जीवन में किसी अन्य व्यक्ति के कारण तलाक हो सकता है।
  • यदि विवाह रेखा कनिष्ठिका और अनामिका के नीचे वाले क्षेत्र में दो शाखाओं में बंट जाए तो या तो तलाक होता है या लंबे समय तक पति-पत्नी में बातचीत बंद रहती है।
  • ऐसी रेखाओं वालों की शादी टूट जाती है....

    ऐसी रेखाओं वालों की शादी टूट जाती है....

    • यदि किसी व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा के आरंभ में दो या तीन शाखाएं निकल रही हो तो उस व्यक्ति का प्रेम संबंध या विवाह टूट जाता है।
    • यदि विवाह रेखा के अंत में दो शाखाएं हो जाएं तो यह पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद का सूचक है। यह विवाद इतना अधिक बढ़ जाता है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है।
    • यदि विवाह रेखा कटी-फटी है तो यह विवाह टूटने का संकेत है। लेकिन इसके लिए हथेली के अन्य चिन्हों की स्थिति भी देखी जाती है।
    • अनैतिक संबंध

      अनैतिक संबंध

      • विवाह रेखा पर द्वीप का चिन्ह इस बात की ओर इशारा करता है कि अनैतिक संबंध के कारण पति-पत्नी में झगड़ा होगा और उसी के कारण तलाक।
      • विवाह रेखा अपने उद्गम से समाप्ति स्थल तक डबल हों और दोनों के मध्य में क्रॉस का चिन्ह हो तो व्यक्ति पहले तलाके बाद दूसरा विवाह करता है और दूसरे से भी नहीं बनती।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: धन के भंडार भरने की ताकत रखता है मोरपंखी का पौधायह भी पढ़ें: धन के भंडार भरने की ताकत रखता है मोरपंखी का पौधा

Comments
English summary
There are so many signs in palmistry denotes Love Marriage, Happily Married, Unmarried, Separation, Divorce and Separation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X