क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shani Jayanti 2018: भूलकर भी शनि जयंती के दिन न करें ये काम, रूठ जाएगी किस्मत

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जैसा कि सभी को ज्ञात है शनि जयंती ज्येष्ठ अमावस्या 15 मई को आ रही है। यह दिन शनिदेव के जन्म का दिवस है। इस दिन उन्हें प्रसन्न् करने के लिए वेदोक्त, तांत्रोक्त, मंत्रोक्त जैसे कई तरह के उपाय किए जाते हैं। लेकिन इस खास दिन क्या नहीं करना चाहिए यह किसी को पता नहीं है। शनिदेव न्याय के देवता हैं इसलिए इस दिन कोई भी ऐसा-वैसा अनैतिक कार्य करने से वे क्रोधित हो सकते हैं, और जातक को शुभ की बजाय अशुभ प्रभाव मिलने लगते हैं।

 शनि न्यायप्रिय ग्रह हैं

शनि न्यायप्रिय ग्रह हैं

नवग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह शनि को ही माना जाता है। दरअसल वे क्रूर नहीं, बल्कि न्यायप्रिय ग्रह हैं। अर्थात व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार दंड देने का अधिकार उनके पास है। जो व्यक्ति गलत कार्य करता है वह उनसे डरता है। अच्छे और परोपकार के कार्य करने वालों को शनिदेव से डरने की आवश्यकता नहीं हैं।

आइए जानते हैं वे कौन-से कार्य हैं जो शनि जयंती के दिन नहीं करना चाहिए ...

शनि जयंती अमावस्या के दिन आती है

शनि जयंती अमावस्या के दिन आती है

  • शनि जयंती अमावस्या के दिन आती है। इस दिन बाल कटवाना, नाखून काटना जैसे काम भूलकर भी न करें। इससे व्यक्ति की आर्थिक तरक्की रूक जाती है।
  • शनि जयंती के दिन आपके घर के दरवाजे पर यदि कोई भिखारी आए तो उसे खाली बिलकुल ना लौटाएं। उसे कुछ न कुछ खाने को या पैसा अवश्य दें।
  • इस दिन पवित्र पौधों पर से तुलसी, दुर्वा, बिल्व पत्र, पीपल के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए। जरूरत हो तो एक दिन पहले इन्हें तोड़कर शुद्ध जल में डालकर रखें।

अमावस्या के दिन नए कोरे वस्त्र ना खरीदें

अमावस्या के दिन नए कोरे वस्त्र ना खरीदें

  • अमावस्या के दिन नए कोरे वस्त्र ना खरीदें और ना ही कोरे वस्त्र पहनें।
  • शनि जयंती के दिन नए जूते स्वयं के पहनने के लिए ना खरीदें। यदि किसी को दान करना हो तो खरीद लें और घर में लाए बगैर बाहर के बाहर ही दान कर दें।
  • इस दिन क्रोध न करें, असंयत भाषा का प्रयोग न करें। स्त्रियों का सम्मान करें।
  • अमावस्या के दिन जरूरी हो तो ही यात्रा करें

    अमावस्या के दिन जरूरी हो तो ही यात्रा करें

    • अमावस्या के दिन काम क्रीड़ा में लिप्त होने से व्यक्ति की किस्मत रूठ जाती है।
    • अमावस्या के दिन जरूरी हो तो ही यात्रा करें, अन्यथा यात्रा टालना ही बेहतर होता है।
    • इस दिन कांच की वस्तुएं बिलकुल न खरीदें। इससे पारिवारिक जीवन में परेशानियां आती हैं।
    • शनि जयंती वाली अमावस्या के दिन कर्ज बिलकुल ना लें। वरना कर्ज कभी समाप्त नहीं होगा।
    • शनि जयंती के दिन झूठ बोलना, बुराई करना, किसी का पैसा हड़पना, संपत्ति पर कब्जा करने से आपको उसका कई गुना ज्यादा लौटाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: शनि को प्रसन्न करने के लिए लगाएं उनका मनपसंद भोगयह भी पढ़ें: शनि को प्रसन्न करने के लिए लगाएं उनका मनपसंद भोग

Comments
English summary
Shani Jayanti 2018 is on May 15 Tuesday, Shani Jayanti or Shani Amavasya is the day when Lord Shani, son of Suryadev took birth.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X