क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sawan 2018: जानिए सावन के सोमवार का महत्व

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। श्रावण मास में आशुतोष भगवान शंकर की पूजा का विशेष महत्व है। जो व्यक्ति सावन में प्रतिदिन पूजा नहीं कर सकते है, उन्हे सोमवार के दिन शिव पूजा और व्रत रखना चाहिए। सावन में पार्थिव शिव पूजा का विशेष महत्व बतलाया गया है। श्रावण मास में जितने सोमवार पड़ते है, उन सब में यदि व्रत रखकर विधिवत पूजन किया तो मनोकामनायें पूर्ण हो सकती है। सावन के मास में सोमवार को इतना महत्पूर्ण क्यों बताया गया है?

सोमवार का अंक 2 होता है....

सोमवार का अंक 2 होता है....

सोमवार का अंक 2 होता है जो चन्द्रमा का प्रतिनिधित्व करता है। चन्द्रमा मन का संकेतक है और वह भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान है। शायद इसलिए भोले नाथ इतने सरल व शान्त दिखते है। सावन में प्रेम प्रफुल्लित होकर अपना काम रूप धारण कर लेता है। इसी मास में सबसे ज्यादा संक्रमण होने की भी आशंका रहती है। कहा जाता है कि जैसा रहेगा तन वैसा रहेगा मन। यदि आप संक्रमण से ग्रसित हो जायेगा तो आपका मन भी अस्वस्थ्य रहेगा और आप सावन के अद्भुत प्रेम से वंचित रह जायेगा।

यह भी पढ़ें:Sawan 2018: सावन का दूसरा सोमवार आज, बम-बम भोले के जयघोष से गूंजे शिवालययह भी पढ़ें:Sawan 2018: सावन का दूसरा सोमवार आज, बम-बम भोले के जयघोष से गूंजे शिवालय

अभिषेक पूजन कीजिए....

अभिषेक पूजन कीजिए....

सोमवार को भोले बाबा का विधवित जल से अभिषेक कर पूजन करने पर चन्द्रमा बलवान होकर मन को उर्जावान बना देगा। लड़कियां सोलह सोमवारों का व्रत रखकर प्रेम करने वाले पति की कामना करती है, इसके पीछे भी चन्द्रमा ही कारक है क्योंकि चन्द्रमा मन का संकेतक है। सच्चा प्रेम मन से ही किया जाता है तन से नहीं।

शिव की पार्थिव शिवलिंग से कार्य होंगे सिद्धि

शिव की पार्थिव शिवलिंग से कार्य होंगे सिद्धि

  • यदि आपको किसी भी प्रकार का भय लगता है तो आप दूर्वा को पीस कर शिवलिंग बनायें और उसकी विधिवित पूजा करें। इस उपाय से प्रत्येक प्रकार का भय समाप्त हो जायेगा।
  • यदि आपके सन्तान नहीं हो रही है, तो बाॅस के अंकुर से शिवलिंग तैयार करें और उसकी विधिवत पूजा करें। कुछ समय बाद सन्तान की प्राप्ति होगी।
  • यदि आपके पास धन टिकता नहीं या फिर आता ही नही ंतो आप दही कठोर हो जाने पर उसकी शिवलिंग बनायें और उसकर विधिवत पूजन व अर्चन करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या ठीक हो जायेगी एंव धन भी टिकने लगेगा।
  • यदि आप परिवार में आपसी प्रेम एंव सुख व शान्ति चाहते है तो आप चीनी से बने शिवलिंग की पूजा करें। लाभ अवश्य मिलेगा।
  • किसान वर्ग गुड़ में अन्न चिपकाकर शिवलिंग तैयार करे उसकी विधिवत पूजा करने से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी एंव समृद्धि आयेगी।
  • शत्रुओं का शमन करने के लिए...

    शत्रुओं का शमन करने के लिए...

    • यदि किसी को काफी समय से रोग है और ठीक नहीं हो रहा है तो आप मिश्री से बनें शिवलिंग के सामने रूष्द्राष्टक का पाठ करें एंव विधिवत पूजन व अर्चन करें। ऐसा करने पर कुछ ही समय में लाभ दिखने लगेगा।
    • यदि आप शत्रुओं व विरोधियों से अधिक परेशान है तो लहसुनिया से बने शिवलिंग की पूजन करें। इस उपाय को करने से आपके शत्रुओं का शमन होगा।
    • आयु वृद्धि के लिए कस्तूरी व चन्दन से बने शिवलिंग का पूजन करने से लाभ मिलता है।
    • यदि किसी कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है तो मोती व नवनीत वृक्ष के पत्ते से बने शिवलिंग कर पूजन करने से विवाह में आने वाली बाधा शीघ्र ही दूर हो जाती है और सम्पन्न परिवार में शादी होती है।

यह भी पढ़ें: Shravan 2108: अगर मनचाहा साथी चाहते हैं तो कीजिए सावन में उपवासयह भी पढ़ें: Shravan 2108: अगर मनचाहा साथी चाहते हैं तो कीजिए सावन में उपवास

Comments
English summary
Many Hindus during this month observe fasting, especially on Mondays, which are dedicated to Lord Shiva and are known as ‘Shravan or Sawan Somvar Vrat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X