क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशहाल जीवन के लि‍ए शनिदेव चुटकियों में बनेंगे आपके दोस्‍त, बस याद रखनी होंगी ये बातें

ग्रहों की इन्‍हीं चाल शनि ग्रह का असर भी हमारे जन्‍म के समय काफी कुछ तय कर देता है। ऐसे में आपके जीवन में शनिगह का अच्‍छा प्रभाव बनाए रखने के लिए इनकी विधियों को जानना जरूरी है।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। शनि देव के नाम सुनते ही लोगों को मन में भय की भावना आने लगती है। अगर आपकी कुंडली में भगवान शनि की ढइया, साढ़े साती या कोई और महादशा चल रही होती है। तो ऐसे में अक्‍सर लोगों का मानना होता है कि उनके जीवन में जो कुछ भी भला-बुरा हो रहा है वो शनि ग्रह के प्रभाव से हो रहा है। आपके इस भ्रम को दूर करते हुए शास्‍त्रों में भगवान शनि को "न्‍याय का देवता" बताया गया है। अगर शनि देव चाहें तो किसी रंक को भी राजा बना देते हैं लेकिन अगर उनकी किसी पर पड़ गई तो राजा को रंक बनते हुए भी देर नहीं लगती। लेकिन ज्‍योतिष के अनुसार भगवान शनि का यह न्‍याय आपके कर्मों पर निर्भर करता है।

शनिदेव को खुश रखने के लि‍ए अपनाएंं अनजानी तथ्‍यों को

जानि‍ए आमतौर पर क्‍या करते हैं लोग

जानि‍ए आमतौर पर क्‍या करते हैं लोग

यही वजह है कि शनि देव को प्रसन्न करने की कोशिश अपेक्षाकृत ज्यादा की जाती है। आमतौर पर लोग भगवान शनि को प्रसन्‍न करने के लिए कुछ ऐसे उपाय करते हैं जो मान्‍यताओं में भी खूब प्रचलित हैं। पहले इनमें जानिए आमतौर पर लोग क्‍या करते हैं।

सिर्फ सरसों का तेल चढ़ाने से खुश नहींं होते शनिदेव

सिर्फ सरसों का तेल चढ़ाने से खुश नहींं होते शनिदेव

शनिदेव को खुश रखने के लि‍ए शास्‍त्रों में दी गई मान्‍यताओं के अनुसार लोग प्रत्‍येक शनिवार भगवान शनिदेव के मंदिर जाकर शनिदेव पर सरसों का तेल चढ़ाकर, काले तिल चढ़ाकर, सरसों के तेल का दीपक जलाकर उनका पूजन करते हैं और उन्‍हें खुश करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपकी यह पूजा सकारात्‍मक असर दे उसके लि‍ए कुछ और बातें भी जानें।

ये हैं वो अहम बातें जिनसे होंगे भगवान शनि खुश

ये हैं वो अहम बातें जिनसे होंगे भगवान शनि खुश

अब आप सोंचेंगे कि ऐसी कौन सी बात हैं जो आप नहीं जानते। इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण तथ्‍य है। खरीदारी,। आज हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी भी शनिवार के दिन खरीदना नहीं चाहिए। आइए जाने हैं क्‍या हैं वो चीजें।

लोहा: शनिवार के दिन कभी लोहा नहीं खरीदना चाहिए।
नमक: शनिवार के दिन नमक खरीदना भी दरिद्रता लाता है।
लकड़ी: लकड़ी खरीदने के लिए कभी शनिवार के दिन का चयन नहीं करना चाहिए।
सरसों का तेल या दाने : शनिवार के दिन सरसो का दान किया जाता है, लेकिन कभी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते।
बैंगन: बैंगन खरीदना हो तो भी शनिवार का दिन टाल देना चाहिए।
काली उड़द: शनि देवता पर काली उड़द भी चढ़ाई जाती है इसीलिए वह भी नहीं खरीदनी चाहिए।
काली मिर्च: काले तिल या काली मिर्च भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए।
काले कपड़े: जूते या काले कपड़े खरीदने के लिए भी शनिवार का दिन सही नहीं है।
बादाम: बादाम या नारियल खरीदने के लिए भी यह दिन उपयुक्त नहीं है।
इलेक्ट्रॉनिक समान : किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान या छाता भी शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए।

Comments
English summary
saturn is most effected planet who change direction of life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X