क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राशि के मुताबिक छात्र करें सरस्वती मन्त्रों का जाप

लगभग प्रत्येक विद्यार्थी अपनी क्षमता के अनुसार परिश्रम करके परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने की भूरपूर कोशिश करता है। किन्तु कुछ छात्रों को अच्छे अंक हासिल होते है एंव कुछ को कम अंक ही प्राप्त होते है

By पं0 अनुज के शुक्ल।
Google Oneindia News

माॅ सरस्वती ज्ञान व वाणी की देवी है। संसार में सबसे श्रेष्ठ ज्ञान को ही माना गया है। जॅहा ज्ञान है, वहाॅ पवित्रता विद्यमान है और जॅहा अज्ञान है वहाॅ नरक ही नरक है। सब कुछ छीना जा सकता है किन्तु ज्ञान छीना नहीं जा सकता। ज्ञान खैरात में नहीं बॅटता। ज्ञान प्राप्त करने के लिए श्रद्धा, परिश्रम, साधना व समर्पण की जरूरत होती है। शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करना होता है। लगभग प्रत्येक विद्यार्थी अपनी क्षमता के अनुसार परिश्रम करके परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने की भूरपूर कोशिश करता है। किन्तु कुछ छात्रों को अच्छे अंक हासिल होते है एंव कुछ को कम अंक ही प्राप्त होते है।

राशि के मुताबिक छात्र करें सरस्वती मन्त्रों का जाप

बोर्ड की परीक्षायें प्रारम्भ होने वाली इसलिए छात्रों के मन में अभी से ही परीक्षा परिणामों का भय सता रहा है। घबराईये मत हम आपको बताते है माता सरस्वती के कुछ ऐसे मन्त्र जिनका जाप राशि के मुताबिक करने से आप परीक्षा में अव्वल अंको से उत्तीर्ण होगें।

नोट-पढाई में मेहनत करने पर ही नीचे दिये गये मन्त्र लाभकारी सिद्ध होगें। इन मन्त्रों से कोई चमत्कार नहीं होगा बल्कि मन्त्र जाप करने से आपकी स्मरण शक्ति अच्छी होगी एंव परीक्षा में आपका प्रजेनटेशन बेहतर होगा।

मेष-इस राशि वाले विद्यार्थी निम्न मन्त्र ''ऊॅ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः'' का कम से कम 108 बार जाप करें।

वृष-निम्न मन्त्र ''वद-वद वाग्वादिन्यै स्वाहा'' का 108 बार जाप करने से लाभ मिलता है।

मिथुन-आप लोग ''ह्रीं ऐं ह्रीं ऊॅ सरस्वत्यै नमः'' का 108 बार जाप करें।

कर्क-इस राशि वाले छात्र ''ऐं वाचस्पते अमृते प्लुवः प्लुः'' मन्त्र का जाप करें।

सिंह-आप लोग ''ऐं वाचस्पतेमृते प्लवः प्लवः'' इस मन्त्र का जाप करें लाभ अवश्य मिलेगा।

कन्या-इस राशि वाले विद्यार्थी सरस्वती चिन्तामणि '' ऊॅ ह्रीं हस्त्रैं ह्रीं ऊॅ सरस्वत्यै नमः'' का जाप करने से छात्रों का परीक्षा में सफलता मिलेगी।

तुला-आप लोगों को ''ऊॅ ह्रीं हसौं ह्रीं ऊॅ सरस्वत्यै नमः'' मन्त्र का जाप करने से सफलता मिलती है।

वृश्चिक-इस राशि वाले छात्र '' ऊॅ हें हस़़्त्रैं ह्रीं ऊॅ सरस्वत्यै नमः'' का मन्त्र जाप करने से फायदा होगा।

धनु-इस मन्त्र ''ऐं ह्रीं अन्तरिक्ष सरस्वती स्वाहा'' का जाप करने से छात्रों को परीक्षा में विशेष लाभ होता है।

मकर-इस राशि वाले विद्यार्थी ''ऐं नमः भगवति वद-वद वाग्देवि स्वाहा'' मन्त्र का नियमित जाप करें।

कुम्भ-इस मन्त्र '' ऊॅ ऐं नमः'' का नियमित 108 बार जाप करने से छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल होते है।

मीन-इस राशि वाले छात्रों को ''आं लृं '' मन्त्र का जाप करने से लाभ ही लाभ मिलता है।

वसंत पंचमी: क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और कैसे करें मां सरस्वती की पूजा?वसंत पंचमी: क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और कैसे करें मां सरस्वती की पूजा?

Comments
English summary
Saraswati Mantras for students to chant according to horoscope.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X