क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Samudrik Shastra: जानें क्या कहता है दांतों के बीच का गैप?

Google Oneindia News

Recommended Video

Gap between teeth; Know interesting facts | क्या होता है जब दांतों के बीच हो गैप | Boldsky

नई दिल्ली। कहते हैं ना सुंदरता का मापदंड पूरे शरीर से होता है, सिर के बाल से लेकर पैर के अंगूठे तक उस मापदंड में आते हैं और जो इस मापदंड में खरा उतरता है वो ही असल मामले में खूबसूरत होता है, इसलिए सुंदरता के लिए आपके दांतों का भी स्वस्थ और खूबसूरत होना काफी मायने रखता है लेकिन जब सामने के दांतों के बीच में गैप होता है तो अक्सर सुंदर से सुंदर लोग खिलखिलाकर हंसने में हिचकिचाते हैं। भले ही ब्यूटी के दृष्टिकोण से ये बात अच्छी ना मानी जाती हो लेकिन सामुद्रिक शास्त्र की नजर से ये कुछ और बात बयां करता है। दांतों की तुलना अनार के दानों से की जाती हैं, अगर गौर फरमाइए तो अक्सर वो ही अनार बहुत मीठा होता है जिसेक बीज बड़े होते हैं और जिनमें थोड़ा सा स्पेस होता है इसलिए जिनके दातों में गैप हैं उन्हें परेशान नहीं खुश होने की जरूरत है क्योंकि ऐसे लोग सुंदर तो होते ही हैं, भाग्यवान भी होते हैं।

Samudrik Shastra: जानें क्या कहता है दांतों के बीच का गैप?

चलिए जानते हैं ऐसे लोगों की खासियत

  • ऐसे लोगों काफी धनवान होते हैं और जीवन को भरपूर जीते हैं।
  • ये पैसे भी कमाते हैं और खर्च भी करते हैं।
  • अगर आपकी शादी किसी ऐसी महिला से हुई है जिसके सामने के दांतों में गैप है तो समझ लीजिये आप धरती पर उन लोगों की जमात में शामिल हैं जिन्हें एक खूबसूरत पत्नी मिली है जो कि ना केवल सूरत से बल्कि सीरत से भी सुंदर है और जो कभी भी आपको छोड़कर कहीं नहीं जायेगी।
  • दांतों का गैप इंसान की बुद्दिमता को शो करता है, ऐसे लोग दिमाग से काफी तेज होते हैं और अपनी बुद्दि कौशल के दम पर काफी आगे बढ़ते हैं।
  • ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं और जिंदादिल होते हैं इसलिए अक्सर परिवार और महफिल की जान होते हैं।
  • हां ऐसे लोगों का बातें करने की काफी आदत होती है लेकिन ये बोरिंग नहीं होते क्योंकि ये अक्सर सुंदर बातें करते हैं।
  • दांतों के बीच खाली स्‍थान ससुराल से लाभ का सूचक है।
  • अगर सामने में ऊपर वाले दांतों बीच खाली जगह है तो कैर‌ियर के मामले में आप भाग्यशाली होंगे।
  • ऐसे व्यक्त‌ि अपने कैरियर में काफी सफल होंगे।
  • नौकरी व्यवससाय में धीरे-धीरे और न‌िरंतर सफलता की ओर बढ़ते रहते हैं।
  • Read Also:आंखें खोलती हैं दिल का राज तो भौहें बताती हैं इंसान का मिजाज

Comments
English summary
The persons who have teeth with short gaps are very lucky and are also good by nature according to Samudrik Shastra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X