क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Astro Tips: जानिए बुध की अनुकूलता के उपाय

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। यदि आप बुध से पीड़ित है, आपको बुध की दशा-अन्तरदशा चल रही हो या बुध छठें, आठवें या बारहवें भाव में स्थित हो अथवा पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, किसी भी प्रकार से बुध कमजोर हो या फिर कुण्डली में बुध कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा हो तो दुर्गा जी का शप्तशती पाठ या विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। बुध व केतु लग्न को छोड़कर कहीं भी बैठकर अनिष्टकारी होकर 34वें साल में आर्थिक कष्ट, विवाह विलम्ब से होता है।

बुध की अशुभता के कारण विवाह में देरी होती है

बुध की अशुभता के कारण विवाह में देरी होती है

अगर बुध की अशुभता के कारण विवाह में विलम्ब हो रहा है तो जातक की नाक छेदवा देना चाहिए। फिटकरी से दाॅत साफ करें, मन्दिर में केशर का हलवा चढ़ाये तथा कन्याओं को पीले रंग का हलवा खिलाने से शीघ्र विवाह हो जाता है।

यह भी पढ़ें:मंगल हो रहा है मार्गी, पूरा हो जाएगा संपत्ति और भवन का सपनायह भी पढ़ें:मंगल हो रहा है मार्गी, पूरा हो जाएगा संपत्ति और भवन का सपना

निम्न उपायों में से किये गये उपाय कारगर सिद्ध होते है-

अप्रत्याशित परिणाम मिलते हैं...

अप्रत्याशित परिणाम मिलते हैं...

  • यदि किसी खास कार्य से आप जा रहे है तो साथ में फूल रखने से अप्रत्याशित परिणाम मिलते है।
  • जिन लोगों का बुध अशुभ हो, उन्हें तोता पालने से लाभ मिलता है।
  • यदि धन की स्थिति आये दिन डांवाडोल चल रही है तो पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर रखें व नाक में छेद करवाकर चाॅदी के छल्ला पहनें।
  • बुध को मजबूत करने के लिए ताॅबे के सिक्के में छेद करवाकर नदीं में डाले व कौडियों की राख बनाकर समुद्र में बहायें।
  • बुध के कारण कोई रोग आपको परेशान कर रहा है तो धर्मस्थान में कददू या बथुये का दान करना चाहिए।
  • कुण्डली में तीसरे स्थान में अगर बुध हो तो कर्तव्य व पुरूषार्थ में कमी आती है व अपमान सहना पड़ता है। इससे बचने के लिए मंगलवार की रात्रि को मॅूग की दाल पानी में भिगो दें और बुधवार को भीगी हुई दाल पक्षियों को खिलायें। यह उपाय 43 दिन तक लगातार करने से बुध के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते है।
  • कुमारी कन्याओं का पूजन कीजिए

    कुमारी कन्याओं का पूजन कीजिए

    • तीसरे भाव में बुध हो व शत्रु चन्द्र या केतु या छठें स्थान या सातवें स्थान में हो तो पैतृक संपत्ति में विवाद, मामा, मौसी का स्वास्थ्य खराब रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए मंजन के रूप फिटकरी का प्रयोग करें।
    • यदि सातवें भाव में बुध बैठकर अशुभ फल दे रहा है तो जातक की बहन को कष्ट होगा तो हरी मूंग का दान करें।
    • बुध लग्न में या मेष राशि में स्थित होकर अनिष्ट फल दे तो बकरी का दान करने से लाभ मिलता है।
    • नौ साल तक की कुमारी कन्याओं का पूजन कराकर भोजन करायें एवं यथा शक्ति अनुसार दान देने से बुध ग्रह बलवान होकर अच्छा फल देता है।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: Religion: जानिए काले कपड़े के लाभकारी उपाययह भी पढ़ें: Religion: जानिए काले कपड़े के लाभकारी उपाय

Comments
English summary
Mercury is nearest to the Sun. In Vedic Astrology this is called Budh which means cleverness. This planet represents the qualities of intelligence, wit and humor in a person.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X