क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर के पौधे मुरझाने लगे तो समझो बुध हुआ खराब

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ध्यान से देखिए, क्या आपके घर में लगे हरे पौधे अचानक मुरझाने या सूखने लगे हैं, या उनकी ग्रोथ नहीं हो पा रही है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह गृह स्वामी का बुध खराब होने का संकेत है। गृह स्वामी का बुध खराब होने का मतलब है संपूर्ण परिवार पर संकट आना।

सूर्य और बृहस्पति के समान ही बुध ग्रह को भी महत्वपूर्ण है

सूर्य और बृहस्पति के समान ही बुध ग्रह को भी महत्वपूर्ण है

वैदिक ज्योतिष में सूर्य और बृहस्पति के समान ही बुध ग्रह को भी महत्वपूर्ण माना गया है। बुध का आधिपत्य मनुष्य की वाणी, संयम, धैर्य, उन्न्ति, शिक्षा, धन और पेड़-पौधों पर होता है। बुध ग्रह के कारण ही पेड़-पौधों को हरियाली प्राप्त होती है। इसलिए बुध खराब होने पर सबसे पहले व्यक्ति के निर्णय गलत साबित होने लगते हैं। फिर उसमें धैर्य और संयम की कमी आती है। उसकी बोली खराब हो जाती है। वह झगड़ालू प्रवृत्ति का हो जाता है और इसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है और वह जातक अनेक प्रकार की परेशानियों से घिरने लगता है। किसी जातक का बुध खराब हो रहा है इसके लक्षण पेड़-पौधों से भी परिलक्षित होते हैं। यदि घर में लगे तुलसी या अन्य प्रकार के पौधे मुरझाने लगें, उनकी बढ़ोतरी ना हो रही हो या पौधों का हरा रंग उड़ने लगा है तो संभव है कि आपका बुध खराब हो रहा है।

यह पढ़ें: इन 9 आदतों को करने से बचेंगे तो जीवन भर सुखी रहेंगेयह पढ़ें: इन 9 आदतों को करने से बचेंगे तो जीवन भर सुखी रहेंगे

कमजोर बुध को मजबूत कैसे करें

कमजोर बुध को मजबूत कैसे करें

  • यदि बुध कमजोर हो गया है तो उसे मजबूत करने के लिए सबसे पहला उपाय तो यह करें कि आपके घर में जितने भी पौधे लगे हुए हैं उनकी अच्छे से देखभाल करें। उनकी मिट्टी बदल दें, खाद डालें, उनमें नियमित पानी डालें।
  • बुध को मजबूत बनाने के लिए घर में तुलसी का नया पौधा लगाएं और उसके पास संध्या के समय एक घी का दीपक प्रज्जवलित करें।
  • ऊं बुं बुधाय नम: मंत्र की एक-एक माला सुबह-शाम जपें। माला फिरोजे की हो तो ज्यादा प्रभावी रहेगी।
  • गायत्री मंत्र का प्रतिदिन जाप करने से सूर्य के साथ बुध को भी मजबूती मिलती है।
  • घर के पूजा स्थान में हरे रंग की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करके पूजा करने से बुध मजबूत होगा।
  • गाय को जड़ सहित हरा धनिया खिलाएं

    गाय को जड़ सहित हरा धनिया खिलाएं

    • ग्रीन ओनेक्स पहनने से बुध मजबूत होगा और उससे जुड़ी परेशानियां समाप्त होंगी।
    • प्रत्येक बुधवार को गाय को जड़ सहित हरा धनिया खिलाएं।
    • अधिक से अधिक संख्या में ऐसे पौधे लगाएं जो बड़े होकर फलदार छायादार पेड़ बन सकें और किसी के काम आ सकें।
    • पिंजरे में बंद किसी तोते को खरीदकर मुक्त कराएं, इससे बुध मजबूत होगा।

यह पढ़ें: मानसिक रूप से पागल कर सकता है तक्षक कालसर्प दोषयह पढ़ें: मानसिक रूप से पागल कर सकता है तक्षक कालसर्प दोष

Comments
English summary
If you want to do something distinguished or something big in life, then after fate, it's your work, in which the most important thing is to make the right decisions. The ability to take right decisions is given by Mercury.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X