Today Horoscope :19 अप्रैल 2021 जानें आज का दैनिक राशिफल सभी राशियों के लिए
ज्योतिष सेक्शन में जानिए आज आपके सितारे क्या कह रहे हैं। दैनिक राशिफल में आप सभी 12 राशियों का भविष्यफल पढ़ सकते हैं...

मेष-अपनी भावनाओं पर काबू में रखें वरना मुश्किल होगी
आप-अपनी भावनाओं में बहकर अपनी मूल प्रकृति को भूल सकते है। आप जिन परिस्थितियों में अपने-आपको प्रस्तुत करते है, वह संयम का परिचायक है। रोज-मर्रा के कार्यो में कुछ अड़चने आ सकती
वृष-सुखद समाचार मिलेगा
सुखद समाचार मिलने पर महसूस होगा कि हमने जिन्दगी की एक लड़ाई जीत ली है। नवयुवक प्रेम के मामलें में सावधानी बरतें अन्यथा घर बैठे मुसीबत आ सकती है। महिलायें सभी से मित्रवत व्यवहार बनायें रखें।
मिथुन-संयम और धैर्य से काम करें तभी सफलता मिलेगी
मन के हारे हार है और मन के जीते-जीत इसलिए मानसिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए ध्यान करें। किसी चीज को पाने के लिए संयम और धैर्य की आवश्यकता पड़ती है। अपने अधिकारों को प्रयोग करेंगी तभी उनके कार्य सम्पन्न हो पायेंगे।
कर्क-छात्र इस समय सोंच-समझकर ही निर्णय लें
अत्यधिक आकर्षण आपके व्यक्तित्व को धूमिल कर सकता है। व्यावसाय को प्रगतिशील बनाने के लिए किसी से अनुबन्ध भी करना पड़ सकता है। छात्र इस समय सोंच-समझकर ही निर्णय लें।
सिंह- चतुर लोगों से सावधान रहने की जरूरत है
आर्थिक मुद्दों को लेकर समझौता टूट सकता है। व्यवसाय की बारीकियों सही ढ़ग से समझकर ही आप आगे बढ़ पायेगें। भौतिक वस्तुओं की खरीददारी करने का अवसर प्राप्त होगा।
कन्या-इस समय धन का लेन-देन कतई न करें
ऑफिस के कार्यो के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही आपके लिए कष्टकारी हो सकती है। मित्रों के साथ इस समय धन का लेन-देन कतई न करें अन्यथा सम्बन्धों में फर्क पड़ सकता है।

तुला- ऑफिस में सामंजस्य बनायें रखने की कोशिश करें
ऑफिस में सामंजस्य बनायें रखने की कोशिश करें वरना बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कोई भी कार्य आप कर रहें है, तो बेहतर परिणाम पाने के लिए यह जरूरी है कि जो लोग आपके साथ जुड़े उनका ख्याल अवश्य रखें।
वृश्चिक-महिलायें किसी के प्रति शाब्दिक अव्यहार न करें
जल्द ही आपके घर में मांगलिक कार्य होने के संकेत नजर आ रहें है। पारिवारिक व सामाजिक जीवन में सामंजस्य बनायें रखना अति जरूरी है। महिलायें किसी के प्रति शाब्दिक अव्यहार न करें।
धनु-मानसिक विवाद दूर होने का समय आ गया है
आप-अपने पड़ोसियों की मदद करें परन्तु इतना जरूर ध्यान रखें कि आपके सम्मान को ठेस न पहॅुचे। जीवन साथी से चला आ रहा मानसिक विवाद दूर होने का समय आ गया है। महिलायें में जीविका को लेकर चिन्तित रह सकती है।
मकर-उर्जा बनायें रखने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें
महिलायें दिन भर की भागदौड़ करने से व्यथित हो सकती है। अतः उर्जा बनायें रखने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुम्भ-वाणी में मधुरता बनायें रखना अतिआवश्यक
वाणी में मधुरता बनायें रखना अतिआवश्यक है। कुछ लोगों का रूका हुआ धन भी मिल सकता है। आप दूसरों के प्रति बेहतर सोंचे यह प्रवृत्ति आपको सुखद अनुभूति करायेगी।
मीन-महिलाएं गुजरे हुए अतीत की यादों को संजाये न रखें
महिलायें गुजरे हुए अतीत की यादों को संजाये न रखें। छात्रों को अपने घनिष्ट मित्रों से बेवजह की बहस से बचना होगा अन्यथा रिश्तों में खटास पैदा हो सकती है।