क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dream Interpretation: रामायण में छुपे हैं रहस्यमयी सपनों के अर्थ, जानिए कैसे...

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सपनों का विज्ञान जितना रहस्यमयी है उतना ही यह रोमांचित करने वाला, जिज्ञासा जगाने वाला और शोध का विषय भी है। बरसों से वैज्ञानिक सपनों की दुनिया का भेद पाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई इसकी थाह नहीं ले पाया है कि आखिर सपनें क्यूं और कैसे आते हैं और इनका क्या अर्थ होता है। लेकिन भारत के प्राचीन ग्रंथों में सपनों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं।

व्यक्ति आने वाली मौत को भांप सकता है

व्यक्ति आने वाली मौत को भांप सकता है

पौराणिक दस्तावेजों की बात मानें तो भगवान शिव ने ऐसे अनेक संकेतों का उल्लेख किया है, जिनके अनुसार सपनों में मिलने वाले संकेतों को समझकर व्यक्ति आने वाली मौत को भांप सकता है। चांद का टुकड़ों में दिखना, अपने शरीर में से ही अजीब सी गंध आना, हर समय किसी के अपने साथ होने का एहसास होना, आग का रंग बदलते हुए देखना आदि कुछ ऐसे संकेत हैं जो यह बताते हैं कि बस कुछ ही दिनों में उसकी आत्मा शरीर छोड़कर जाने वाली है।

भगवान शिव ने मृत्यु के पूर्वाभास की बात कही है

भगवान शिव ने मृत्यु के पूर्वाभास की बात कही है

भगवान शिव ने मृत्यु के पूर्वाभास की बात कही है, किंतु वाल्मीकि रामायण में कुछ ऐसे सपनों का जिक्र आया है, जो यह बताते हैं कि किसी नजदीकी व्यक्ति पर मौत के बादल मंडरा रहे हैं। वाल्मीकि रामायण के अनुसार दशरथ की मौत से एक रात पहले उनके पुत्र भरत को सपने में अपने पिता गोबर में नहाते दिखे थे। इसके अलावा उन्होंने सपने में काले कपड़े पहने महिलाओं को पिता के आसपास देखा था। भरत के सपने में दशरथ फूलों की माला पहने तेल पी रहे थे। राम और रावण के युद्ध से पहले त्रिजटा नाम की राक्षसी ने अपने सपने में रावण की मौत देखी थी। त्रिजटा ने सीता को स्वयं यह बताया था कि रावण की मौत कैसे होगी।

इनके अलावा ऐसे कई संकेत हैं जो सपने में यह बताते हैं कि किसी व्यक्ति की मौत का समय कब आने वाला है...

सपने में लगातार भूत देखना

सपने में लगातार भूत देखना

  • अगर आप अपने सपने में खुद को किसी यात्रा के लिए सामान बांधते देखते हैं तो आपको कुछ समय तक किसी यात्रा पर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि यह सपना आपकी मौत का संकेत है।
  • सपने में अगर आप अपना कोई अंग स्वयं अपने हाथ से काटते दिखाई देते हैं या फिर कोई और आपका कोई अंग काटता है तो इसका अर्थ परिवार में किसी की मौत से है।
  • अगर कोई व्यक्ति सपने में लगातार भूत देखता है तो इसका अर्थ है एक साल के भीतर उसकी मौत हो सकती है।
  • अगर कोई व्यक्ति खुद की तेल मालिश करता या फिर गधे की सवारी करता दिखे तो यह उसकी जल्द मौत का सूचक है।
  • सपने में खुद को नाचते-गाते देखने का अर्थ अपने ही कत्ल से है। अर्थात कोई आपको मारने वाला है। सपने में कौए को सपने में देखना भी मौत दर्शाता है।
  •  मौत के संकेत

    मौत के संकेत

    • कोई स्त्री अगर सपने में खुद को किसी के साथ संभोग करते देखे या सूखे फूलों की माला पहने देखती है तो उसकी जल्द ही मौत हो जाती है।
    • सपने में स्वयं पेड़ से गिरना भी मौत का संकेत देता है।
    • अगर कोई स्त्री अपने सपने में खुद को सफेद बालों में देखती है तो जल्द ही उसके पति की मौत का संकेत है।
    • सपने में काले कपड़े पहनकर घोड़े की सवारी करना मौत दर्शाता है।
    • सपने में अपने ईष्ट देव की तस्वीर को जलते या तबाह होते देखना आने वाली मौत का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें:अगर आपको भी आते हैं शादी के ख्वाब तो हो जान लें इसका मतलबयह भी पढ़ें:अगर आपको भी आते हैं शादी के ख्वाब तो हो जान लें इसका मतलब

Comments
English summary
Death is one truth, which is known to everyone but ignored at the same time. Ramayan reveals 10 most Shocking Dreams of Death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X