क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Feng Shui Tips: घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करती हैं क्रिस्टल की वस्तुएं

By पं. गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई बार हम घर में ही महसूस करते हैं कि हमारा किसी काम में मन नहीं लग रहा या परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव या वाद-विवाद अचानक बढ़ गया है। यदि आपको भी कुछ ऐसा लगता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है।

घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करती हैं क्रिस्टल की वस्तुएं

घर में साफ-सफाई नहीं होने, किसी के रोगी होने या कभी किसी व्यक्ति के आने से कभी भी नकारात्मक ऊर्जा भर सकती है। इस कारण उस घर में रहने वाले लोग परेशानी महसूस करते हैं। इसे दूर करने के लिए फेंगशुई में क्रिस्टल बॉल के प्रयोग बताए गए हैं।

  • घर की पूर्वी दिशा, जहां से सुबह धूप घर में आती हो उस जगह एक क्रिस्टल बॉल रखें। सुबह जब इस बॉल पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी तो क्रिस्टल से परावर्तित होकर रोशनी पूरे घर में फैलेगी। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।
  • घर की ईशान दिशा में क्रिस्टल या सफेद कांच से बने कटोरे में पानी भरें। इसमें गुलाब के कुछ फूल डालें। प्रतिदिन पानी और फूल बदलते रहें। इससे परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल अच्छा बनेगा और धन का आगमन भी बढ़ेगा।3. यदि आपको व्यापार-व्यवसाय में मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल रहा है तो व्यावसायिक प्रतिष्ठान या ऑफिस में जहां आप बैठते हैं वहां सफेद क्रिस्टल का कछुआ स्थापित करें।
  • अक्सर हम घर में किसी अनदेखे की उपस्थिति महसूस करते हैं। हमें ऐसा महसूस होता है जैसे हमारे आसपास कोई है जो हमें देख रहा है। ऐसा तब होता है जब घर में नकारात्मक ऊर्जा की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इस स्थिति में आप घर के प्रत्येक कोने में क्रिस्टल या कांच के छोटे-छोटे टुकड़ों पर कपूर रखें।
  • यदि किसी युवक या युवती के विवाह में बाधा आ रही है। सब कुछ अच्छा होते हुए भी विवाह की बात कहीं जम नहीं पा रही है तो पीले क्रिस्टल के पात्र में प्रतिदिन मोम का दीपक लगाएं।
  • आर्थिक समस्या बनी हुई है। धन का आगमन कम और खर्च अधिक है तो नीले क्रिस्टल की बॉटल में पानी भरकर घर में दक्षिण-पूर्वी कोने में मनी प्लांट लगाएं।
  • Read Also: Diwali 2017: इस दिवाली पर मां लक्ष्मी को कीजिए कुछ इस तरह से प्रसन्न
Comments
English summary
Crystals are used in feng shui in a variety of ways, all with one single goal - to create good feng shui energy in your home. The word crystal comes from the Greek word krystallos, meaning frozen light
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X