क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Palmistry: मस्तिष्क रेखा के बारे में जानिए ये खास बातें

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जीवन और मस्तिष्क रेखा का आपस में गहरा संबंध होता है। क्योंकि बिना मस्तिष्क अर्थात् बुद्धि के मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है। जीवन में मनुष्य जो भी काम करता है, जो भी निर्णय लेता है, वे बुद्धि से ही जुड़े होते हैं। जिस मनुष्य की बुद्धि संतुलित नहीं होती उसे मंदबुद्धि या पागल कह दिया जाता है। इसलिए जब हस्तरेखा का अध्ययन किया जाता है तो उसमें मस्तिष्क रेखा का अध्ययन खासतौर पर किया जाता है। इसके बिना हस्तरेखा का फल निरर्थक है।

Palmistry: मस्तिष्क रेखा के बारे में जानिए ये खास बातें

आइए जानते हैं क्या कहती है आपकी मस्तिष्क रेखा। यह कैसी रेखा शुभ होती है और किस प्रकार की रेखा बुरे संकेत देती है।

मस्तिष्क रेखा का उद्गम

  • जीवन रेखा के उद्गम स्थान से निकलकर यह जीवन रेखा को ही काटती हुई दूसरे छोर पर जाती है।
  • जीवन रेखा के उद्गम स्थान के पास से निकलकर हथेली के मध्य में समाप्त हो जाती है।
  • जीवन रेखा के बराबर चलती हुई काफी आगे जाकर अपना रास्ता बदल लेती है।
  • जीवन रेखा के पास से चलकर हथेली को दो भागों में बांटती हुई दूसरे छोर पर पहुंच जाती है।
  • मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा आपस में मिलती हुई सी चलती है।

मस्तिष्क रेखा के फल

  • मस्तिष्क रेखा से कोई पतली रेखा गुरु पर्वत की ओर जा रही हो तो वह व्यक्ति योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने वाला और बुद्धिमान होता है।
  • मस्तिष्क रेखा से कोई शाखा निकलकर गुरु पर्वत के अंत तक पहुंच जाए तो वह व्यक्ति श्रेष्ठ साहित्यकार या कलाकार होता है।
  • यदि मस्तिष्क रेखा हृदय रेखा से लिपटती हुई आगे बढ़े तो ऐसा व्यक्ति क्रोध में आकर अपनी पत्नी या प्रेमिका की हत्या कर देता है।
  • मस्तिष्क रेखा आगे बढ़कर हृदय रेखा को छू ले तो वह व्यक्ति अपनी पत्नी के अलावा अन्य कई स्त्रियों से संबंध रखता है।
  • मस्तिष्क रेखा का झुकाव सूर्य पर्वत की ओर हो तो व्यक्ति प्रशासनिक सेवाओं में उच्च पद प्राप्त करता है।
  • मस्तिष्क रेखा का झुकाव बुध पर्वत की ओर हो तो व्यक्ति अपनी बौद्धिक चतुराई से बिजनेस में बड़ा लाभ कमाता है।
  • मस्तिष्क रेखा जहां समाप्त होती है वहां क्रॉस का चिन्ह हो तो व्यक्ति वृद्धावस्था में पागल हो जाता है।
  • यदि मस्तिष्क रेखा पर कहीं भी नीला धब्बा हो तो व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का होता है।
  • यदि मस्तिष्क रेखा के अंत में त्रिकोण हो तो व्यक्ति हत्यारा होता है।
  • मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा दोनों टूटी हुई हो तो व्यक्ति का गृहस्थ जीवन सुखी नहीं रहता।

यह पढ़ें: चार मुखी रूद्राक्ष बढ़ाता है इम्युनिटी, देता है पॉवरयह पढ़ें: चार मुखी रूद्राक्ष बढ़ाता है इम्युनिटी, देता है पॉवर

English summary
The headline is also known as the wisdom line. It is amongst the important lines that are considered in palmistry to predict one's present life events and analyse future.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X