क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Palmistry: हथेली में ये दो पर्वत हैं मजबूत तो आप बने रहेंगे सदा जवां

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रत्येक व्यक्ति जीवनभर युवा बना रहना चाहता है। वह चाहता है कि कभी उसके चेहरे पर झुर्रियां न आएं, कभी बाल सफेद न हो और कभी उसके दांत ना गिरे, लेकिन उम्र का असर तो प्रत्येक प्राणी पर होता ही है। फिर भी कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं जिनके कारण व्यक्ति लंबे समय तक युवाओं जैसा दिख सकता है। उसकी उम्र चाहे कितनी भी हो जाए, लेकिन उसकी त्वचा में चमक बरकरार रहती है और उसके शरीर में झुर्रियों का असर नहीं होता है।

आइए जानते हैं वह स्थिति क्या है...

वैदिक ज्योतिष

वैदिक ज्योतिष

वैदिक ज्योतिष की तरह हस्तरेखा शास्त्र भी भविष्य की परतें खोलने में मदद करता है, लेकिन हस्तरेखा शास्त्र लक्ष्णों के आधार पर भी काम करता है। इसमें विभिन्न् पर्वतों पर मौजूद चिन्हों और उन पर्वतों के दबे होने या उठे होने के आधार पर व्यक्ति के बारे में बताया जाता है। शुक्र को सौंदर्य, प्रेम, भोग-विलास और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना गया है और बुध व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ उसके शारीरिक बल, मांसपेशियों पर भी अधिकार रखता है। हथेली में जब इन दोनों ग्रहों के पर्वत मजबूत होते हैं तो व्यक्ति लंबे समय तक युवा बना रहता है। यानी उसकी उम्र तो बढ़ेगी, लेकिन उस पर बढ़ती उम्र का असर नजर नहीं आएगा। ना तो उसके शरीर पर झुर्रियां पड़ेंगी और ना ही चेहरे की चमक खोएगी। लेकिन शर्त बस यही है कि ये दोनों पर्वत हथेली में मजबूत होना चाहिए।

बुध पर्वत

बुध पर्वत

यदि आप भी सदा युवा बने रहना चाहते हैं, लेकिन आपके बुध और शुक्र पर्वत कमजोर हैं तो कुछ उपाय हैं, जिन्हें आजमाकर बुध और शुक्र पर्वत को मजबूती प्रदान की जा सकती है। हथेली में बुध पर्वत कनिष्ठिका अंगुली के नीचे होता है और शुक्र पर्वत अंगूठे के नीचे का संपूर्ण भाग होता है। यह पर्वत उठा हुआ, लालिमा लिए हुए हो और इस पर किसी प्रकार की आड़ी-तिरछी रेखाओं का जाल ना हो तो यह मजबूत होता है। कांति विहीन और अंदर की ओर धंसा हुआ पर्वत कमजोर होता है।

शुक्र पर्वत की मजबूती के लिए

शुक्र पर्वत की मजबूती के लिए

  • शुक्र पर्वत को मजबूत करने के लिए अंगूठे में चांदी का छल्ला धारण किया जाता है। इसे केवल दाहिने हाथ के अंगूठे में धारण करना चाहिए।
  • प्रत्येक शुक्रवार के दिन सफेद चमकदार कपड़े पहनें। ये कपड़े साफ-सुथरे धुले हुए होना चाहिए।
  • चांदी से बने शुक्र यंत्र का पेंडेंट गले में धारण करने से शुक्र पर्वत को मजबूती मिलती है।
  • ओपल या सफेद जिरकन धारण करने से शुक्र को पॉवर मिलता है।

बुध की मजबूती के लिए

बुध की मजबूती के लिए

  • कनिष्ठिका अंगुली में फिरोजा या पेरिडॉट धारण करें। इससे बुध को पॉवर मिलेगा और उसमें मजबूती आएगी।
  • प्रत्येक बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • बुध यंत्र खुदा हुआ पेंडट धारण करें।
  • बुधवार के दिन हरे रंग के शेड्स वाले कपड़े पहनें।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: जिस स्त्री-पुरुष के हाथ में है ऐसी रेखा, उनसे रहें जरा सावधान....यह भी पढ़ें: जिस स्त्री-पुरुष के हाथ में है ऐसी रेखा, उनसे रहें जरा सावधान....

English summary
If you have these lines on your palm, then you will become Young and Beautiful said Palmistry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X