क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Palmistry: हथेली में ऐसा वर्ग है तो समझो खुल गई किस्मत

By पं.गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हथेली पर पाए जाने वाले प्रमुख 8 चिन्हों में से एक है वर्ग का चिन्ह। इस चिन्ह को कुछ लोग समकोण भी कहते हैं। यह चार भुजाओं से घिरा क्षेत्र होता है। सबसे प्रमुख बात यह है कि हथेली में कहीं भी वर्ग का चिन्ह बना हो, वह शुभ फलदायी ही होता है।

आइए, आज इसी चिन्ह पर विस्तार से चर्चा करते हैं

  • वर्ग का चिन्ह यदि गुरु पर्वत पर बना हो, तो ऐसे व्यक्ति कुशल प्रशासक होते हैं। साधारण घराने में जन्म लेकर भी वे अत्यंत उच्च पद तक पहुंचते हैं। पूरे संसार में वे सम्मान पाते हैं।
  • यदि सूर्य क्षेत्र पर वर्ग का चिन्ह बना हो, तो व्यक्ति धन, मान, यश, पद, प्रतिष्ठा यानि जीवन की हर ऊंचाई पाने में सफल होता है। ऐसे व्यक्ति भी विश्व प्रसिद्ध होते हैं।
  • Palmistry: अतुलनीय धन-संपदा प्रदान करता है उन्नत बुध पर्वत
  • चंद्र पर्वत पर वर्ग का चिन्ह व्यक्ति की कल्पनाशीलता को बढ़ाता है। ऐसे जातक दयालु, गंभीर और किसी भी परिस्थिति में धैर्य ना खोने वाले होते हैं।
  • शनि पर्वत पर वर्ग का चिन्ह व्यक्ति के जीवन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे व्यक्ति बार-बार मौत के मुंह में जाकर भी आश्चर्यजनक रूप से बच जाते हैं।
  • यात्रा रेखा पर बना वर्ग चिन्ह जातक को जीवन में कई बार यात्रा करवाता है और हर यात्रा में उसे विशेष धन लाभ होता है। उनकी किस्मत खुल जाती है।
  • यदि विवाह रेखा पर वर्ग चिन्ह बना हो, तो उस व्यक्ति को शिक्षित, सुशील और सुंदर पत्नी मिलती है। इसके साथ ही उसे ससुराल से विशेष धन लाभ होता है।
  • स्वास्थ्य रेखा पर बना वर्ग चिन्ह उत्तम स्वास्थ्य के साथ सुंदर व्यक्तित्व का भी कारक होता है। ऐसे व्यक्ति का पूरा जीवन स्वस्थ रहते बीतता है।
  • यदि हृदय रेखा पर वर्ग बना हो, तो व्यक्ति का गृहस्थ जीवन सुखमय होता है। ऐसे व्यक्ति का हृदय परोपकारी एवं दयालु होता है।
  • शुक्र पर्वत पर बना वर्ग का चिन्ह व्यक्ति को प्रेम के मामले में सावधान रखता है। ऐसे जातक प्रेम में पड़कर भी अपने आपको नियंत्रित रखते हैं और बदनामी से बचे रहते हैं।
  • जीवन रेखा पर बना वर्ग चिन्ह व्यक्ति को दीर्घायु होने का वरदान देता है।
  • हथेली पर पाए जाने वाले विभिन्न चिन्हों में वर्ग चिन्ह इसीलिए विशिष्ट होता है क्योंकि यह हाथ के किसी भी भाग, पर्वत या रेखा पर हो, शुभ फलदायी ही होता है।
  • हस्त विज्ञान में रुचि रखने वाले जातक इस चिन्ह को अपने हाथ में पाकर बिना विशिष्ट परामर्श के भी निश्चिंत और प्रसन्न हो सकते हैं।
Comments
English summary
Fate line tells the ups and downs in career. The fate line can reveal what will be the important trends in our life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X