क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Numerology: जन्मतिथि के अनुसार जानें अपने वाहन का नम्बर व रंग

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। आज के दौर में भागदौड़ भरी जिन्दगी में समय की कमी सबके पास है। हर व्यक्ति कम समय में अधिक कार्य करने की जुगत में रहता है। जिसने भी समय का महत्व समझा है, समय ने उसको महत्वपूर्ण बना दिया है। यदि आप कम समय में ज्यादा कार्य करना चाहते है तो सबसे पहले अपने समय का प्रबन्धन करें और दूसरी चीज आपके पास वाहन होना जरूरी है। वाहन चाहे दो पहिए का हो या फिर चार पहिए का। लेकिन जब आप वाहन खरीदने की सोचते है तो सबसे पहला सवाल मन में आता है कि किस रंग का वाहन लिया जाये और दूसरा सवाल उसका नम्बर क्या होना चाहिए।

आइये हम आपको बताते है कि अंक ज्योतिष के अनुसार आप-अपने वाहन का रंग व नम्बर का चुनाव कैसे करें ?

 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो

01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो

यदि आपका जन्म किसी भी माह की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आप-अपने वाहन के नम्बर का कुल योग 1, 4, व 7 रखना रखें एवं पीले, सुनहरे तथा हल्के रंग का वाहन खरीदना चाहिए। आप 6 व 8 नम्बर वाला वाहन न रखें तथा नीले, भूरे, बैगनी व काले रंग का वाहन कदापि न खरीदें वरना कोई हानि या दुर्घटना हो सकती है।

जिन लोगों का जन्म 02, 11, 20 व 29 तारीख को हुआ है तो...

जिन लोगों का जन्म 02, 11, 20 व 29 तारीख को हुआ है तो...

जिन लोगों का जन्म 02, 11, 20 व 29 तारीख को हुआ है। उन लोगों की गाड़ी के नम्बर का कुल योग 1, 2, 4 व 8 होना चाहिए। ध्यान रखें कि आप 9 नम्बर के योग वाले वाहन अपने पास न रखें। आप सफेद एवं हल्के रंग का वाहन खरीदें तो अच्छा होगा। लाल एंव गुलाबी रंग का वाहन न खरीदें।

आप 03, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे हैं तो..

आप 03, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे हैं तो..

यदि आप 03, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे है। आपकी गाड़ी के नम्बर का कुल योग 3, 6 या 9 होना चाहिए और पीले, बैंगनी या गुलाबी रंग का वाहन शुभ रहेगा। आप 5 या 8 नम्बर वाला वाहन न खरीदें एंव हल्के हरे, सफेद व भूरे रंग के वाहन को खरीदने से बचे।

 जन्म किसी भी माह की 04, 13, 22 व 31 तारीख को हुआ है तो

जन्म किसी भी माह की 04, 13, 22 व 31 तारीख को हुआ है तो

ऐसे जातक जिनका जन्म किसी भी माह की 04, 13, 22 व 31 तारीख को हुआ है। इन अंको वाले लोगों के गाड़ी के नम्बर का कुल योग 1 व 4 होना चाहिए। आप 9, 6 व 8 नम्बर वाले वाहन न खरीदें। नीले व भूरे रंग के वाहन खरीदें। गुलाबी व काले रंग के वाहन न खरीदें।

05, 14, या 23 तारीख को जन्मे है तो

05, 14, या 23 तारीख को जन्मे है तो

यदि आप 05, 14, या 23 तारीख को जन्मे है तो आपको अपनी गाड़ी के नम्बर का कुल योग 5 रखना चाहिए। 3, 8 व 9 अंक वाला वाहन न खरीदें। हल्के हरे, सफेेेद व भूरे रंग का वाहन खरीदें। पीले, गुलाबी व काले रंग के वाहन से नुकसान हो सकता है।

06, 15, व 24 तारीख को हुआ है जन्म तो

06, 15, व 24 तारीख को हुआ है जन्म तो

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 06, 15, व 24 तारीख को हुआ है। मूलांक 6 वाले लोगों के वाहन के नम्बर का योग 3, 6 व 9 होना चाहिए। 4 व 8 नम्बर के वाहन लेने से बचे। आपको हल्के नीले, पीले व गुलाबी रंग के वाहन लाभ पहुॅचायेंगे। काले रंग का वाहन खरीदने से बचना होगा।

07, 16, या 25 तारीख को जन्मे है तो

07, 16, या 25 तारीख को जन्मे है तो

यदि आप 07, 16, या 25 तारीख को जन्मे है तो आप-अपनी गाड़ी के वाहन नम्बर का कुल योग 1, 4 व 7 रखें। 8 या 9 अंक वाला वाहन न खरीदें। नीले व सफेेद रंग का वाहन खरीदें। पीले व काले रंग का वाहन न खरीदें।

08, 17, व 26 तारीख को हुआ है जन्म तो...

08, 17, व 26 तारीख को हुआ है जन्म तो...

ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी माह की 08, 17, व 26 तारीख को हुआ है। मूलांक 8 वालों को अपने वाहन के नम्बरों का कुल योग 8 रखना चाहिए। आप 1 व 4 नम्बरों वाले वाहन न खरीदें। आप काले, नीले व बैंगनी रंग की गा़ड़ी खरीद सकते है। लाल या गुलाबी रंग का वाहन हानि कारक हो सकता है।

 09, 18, या 27 तारीख को जन्मे है तो

09, 18, या 27 तारीख को जन्मे है तो

यदि आप 09, 18, या 27 तारीख को जन्मे है तो आप अपनी गाड़ी के नम्बर ऐसा लें जिसका कुल योग 3, 6 व 9 हो। 5 व 7 नम्बर वाले वाहन हानि पहुंचा सकते है। आप गहरे लाल, गुलाबी व फिरोजी रंग का वाहन खरीदें। आप काले व नाले रंग के वाहन न खरीदें।

Read Also:अगर विवाह में आ रही है रूकावटें तो करें ये उपायRead Also:अगर विवाह में आ रही है रूकावटें तो करें ये उपाय

Comments
English summary
Indian vedic numerology brings out the energies in the numbers. Numerology or number science tells us about how to select a fortunate vehicle number for your bike or car.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X