क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खूबसूरती के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं मूलांक 2 वाले व्यक्ति

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है उनका मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 का प्रतिनिधि ग्रह होता है चंद्र। चंद्र की प्रकृति शांत, शीतल और चांदनी फैलाने की होती है। इसी कारण मूलांक 2 वाले स्त्री-पुरुष भी शांत प्रकृति के होते हैं। ये स्वयं तो खूबसूरत होते ही हैं, दूसरे सुंदर व्यक्ति या किसी भी अन्य खूबसूरत वस्तु के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। हालांकि यह इनका गुण है, लेकिन कई बार इसी गुण के कारण ये दिक्क्त में भी पड़ जाते हैं।

ये हैं खासियतें

ये हैं खासियतें

मूलांक 2 वाले व्यक्ति बौद्धिकता के स्तर पर दूसरों का नेतृत्व करने का स्वाभाविक गुण रखते हैं। यानी अपने समकक्ष लोगों में इनकी बौद्धिकता अधिक होती है इसीलिए ये दूसरों के बीच लोकप्रिय और चर्चित रहते हैं। इनके चेहरे पर एक अनूठी चमक होती है, जो देखने वाले को इनकी ओर आकर्षित करती है। सुंदर स्त्री-पुरुष के प्रति इनका अत्यधिक आकर्षण होता है। ये सुंदर शहर, सुंदर कपड़े, सुंदर आभूषण, सुंदर कार और कोई भी खूबसूरत दिखने वाली वस्तु के प्रति आसक्त हो जाते हैं। मूलांक 2 वाले जातकों का संबंध विदेश से भी होता है। ये जातक विदेश यात्राएं करते हैं। विदेशों में कारोबार करते हैं और विद्यार्थी विदेशों में उच्च शिक्षा हासिल करते हैं। ज्वेलरी, गारमेंट, कमोडिटी के बिजनेस में ये अच्छी सफलता अर्जित करते हैं।

यह पढ़ें:तेजस्वी और किस्मत के धनी होते हैं मूलांक 1 वाले व्यक्तियह पढ़ें:तेजस्वी और किस्मत के धनी होते हैं मूलांक 1 वाले व्यक्ति

ये हैं कमजोरियां

ये हैं कमजोरियां

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि मूलांक 2 वाले जातकों का खूबसूरती के प्रति आकर्षण अधिक होता है। इस कारण ये लोग कई बार मुसीबत में भी फंस सकते हैं। इन्हें किसी प्रकार के दंड का सामना भी करना पड़ सकता है। इनका मस्तिष्क कभी स्थिर नहीं रह पाता। अपने ही द्वारा लिए हुए निर्णय को बार-बार बदलते रहते हैं। छोटी-छोटी बातों का ज्यादा तनाव ले लेने के कारण ये मानसिक रोगों का शिकार भी हो जाते हैं।

क्या करें

क्या करें

जीवन में किसी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए कोशिश करें कि महत्वपूर्ण निर्णय रात 8 बजे के बाद लें। अमावस्या की रात्रि और दिन में कोई भी निर्णय बिलकुल ना करें। चांदी के गिलास में पानी पीने से चंद्र को मजबूती मिलती है। सोमवार के दिन गाय के कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से चंद्र की प्रसन्न्ता प्राप्त होती है।

यह पढ़ें: जानिए क्या है लेखन और ग्रहों के बीच का कनेक्शन?यह पढ़ें: जानिए क्या है लेखन और ग्रहों के बीच का कनेक्शन?

Comments
English summary
The number 2 is the symbol of unity, is the starting point is the beginning, the beginning of everything, the initiative momentum; personality of leadership, creativity, independence, originality, sense of self and self-sufficiency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X