क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Navratri 2019 : देवी दुर्गा को सबसे अधिक प्रिय है इत्र

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुर्गा देवी की पूजा में इत्र का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है। दुर्गा को अर्पित की जाने वाली विभिन्न् पूजन सामग्रियों में इत्र को प्रमुखता से शामिल किया जाता है। इत्र के बिना दुर्गा पूजा अधूरी मानी जाती है। नवरात्रि में देवी को इत्र भेंट करने का सबसे अधिक महत्व बताया गया है, क्योंकि इससे देवी को प्रसन्न् करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। विभिन्न् ग्रंथों में खासकर तांत्रिक ग्रंथों में तो नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी को अलग-अलग वस्तुओं से बने इत्र भेंट करने को कहा गया है। इस बार 29 सितंबर 2019 से शुरू हो रही नवरात्रि में देवी दुर्गा का वाहन गज बताया गया है, इसलिए सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिहाज से भी यह नवरात्रि महत्वपूर्ण है।

आइए जानते हैं नवरात्रि में अपनी किस मनोकामना की पूर्ति के लिए देवी को किस प्रकार का इत्र भेंट किया जाना चाहिए..

आर्थिक समस्याओं का समाधान

आर्थिक समस्याओं का समाधान

आर्थिक समस्याओं का समाधान इत्र के जरिए किए जा सकता है। यदि आपके पास लाख कोशिशों के बाद भी पैसा नहीं टिक पा रहा है तो आश्विन शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान से देवी का पूजन करें और उन्हें चंदन का इत्र भेंट करें। इस इत्र को नौ दिन देवी की पूजा में रखे रहने दें। नवरात्रि के अंतिम दिन इस इत्र में से कुछ बूंदें लेकर अपनी तिजोरी या जहां आप धन-आभूषण रखते हैं, वहां लगा दें। आश्चर्यजनक रूप से आपका धन संचय बढ़ने लगेगा।

यह पढ़ें: Navratri 2019: गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें नवरात्रि का उपवासयह पढ़ें: Navratri 2019: गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें नवरात्रि का उपवास

शक्ति, साहस, आत्मबल के लिए कीजिए इस इत्र का प्रयोग

शक्ति, साहस, आत्मबल के लिए कीजिए इस इत्र का प्रयोग

  • देवी दुर्गा से शक्ति, साहस, आत्मबल प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपकी ख्याति चारों ओर फैले तो आप नवरात्रि के किसी भी दिन दुर्गा मंदिर में जाकर कपूर, चंपा, चंदन, चमेली, केवड़ा आदि का इत्र अर्पित करें।
  • पारिवारिक, दांपत्य जीवन की परेशानियां, पति-पत्नी के बीच का मनमुटाव दूर करना चाहते हैं तो नवरात्रि में आने वाले शुक्रवार के दिन दुर्गा मंदिर में गुलाब का इत्र भेंट करें। शुक्रवार के दिन ही गुलाब के इत्र का छिड़काव भी दंपती अपने बेडरूम में करे। अविवाहित युवक-युवतियों को भी गुलाब का इत्र देवी को भेंट करना चाहिए। इससे उनके विवाह का मार्ग शीघ्र खुलता है।
  • यदि आप अपने आकर्षण प्रभाव में वृद्धि करना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि लोग आपसे प्रभावित रहे तो देवी को गुलाब या चंदन का इत्र द्वितीया, सप्तमी और नवमी तिथि के दिन भेंट करें।
मनपसंद जीवन साथी चाहते हैं तो कीजिए इस इत्र का प्रयोग

मनपसंद जीवन साथी चाहते हैं तो कीजिए इस इत्र का प्रयोग

  • मनपसंद युवक-युवती का प्रेम हासिल करना चाहते हैं। प्रेम में सफल होना चाहते हैं तो अपने जास्मीन से बना इत्र देवी को भेंट करें और उनसे अपने इच्छित प्रेम को पाने का निवेदन करें। आपकी इच्छा अवश्य पूरी होगी।
  • नवरात्रि में आने वाले किसी भी शुक्रवार के दिन देवी दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी के मंदिर में इत्र भेंट करें। साथ ही वहां बैठकर श्रीसूक्त का पाठ करें। इससे धन संबंधी परेशानी खत्म होने लगती है।
  • यदि आप शत्रुओं का नाश करना चाहते हैं तो नवरात्रि में आने वाले मंगलवार के दिन दुर्गा देवी को चंपा या चंदन का इत्र भेंट करें।
  • रोग नाश और आयु-आरोग्य की प्राप्ति के लिए चंदन का इत्र देवी को भेंट किया जाता है।

यह पढ़ें: Navratri 2019: बिजनेस में लाभ के अवसर लेकर आ रही है नवरात्रि

Comments
English summary
This year, Navratri begins on September 29 and ends on October 7, and the 10th day that is Vijayadashami and Dussehra falls on October 8.: Devi Durga loves perfume
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X