क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Red Cowrie Shells: पैसे को चुंबक की तरह खींच लाती है लाल कौड़ी

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपने अभी तक सफेद और पीली कौड़ी के बारे में तो पढ़ा सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाल कौड़ी भी होती है। लाल कौड़ी अत्यंत दुर्लभ प्रकार की होती है और समुद्र की तलहटी में लाखों-करोड़ों पीली और सफेद कौड़ियों के बीच में एक-दो पैदा होती है। तंत्र शास्त्र में लाल कौड़ी का बहुत महत्व है और कहा जाता है यह धन को चुंबक की तरह अपनी ओर खींच लेती है। जिसके पास लाल कौड़ी होती है वह अखंड साम्राज्यपति होता है। उसके पास धन की कोई कमी नहीं होती। जिसके हाथ लाल कौड़ी लग जाए वह अतुलनीय संपत्ति हासिल करता है।

आइए जानते हैं इस कौड़ी के बारे में विस्तार से और इसके प्रयोगों के बारे में..

क्या होती है कौड़ी

क्या होती है कौड़ी

कौड़ी दरअसल एक समुद्री जीव के शरीर का कड़ा आवरण होता है। किसी समय इसे ही मुद्रा के रूप में इस्तेमाल किया जाता था क्योंकि इसे साक्षात धन का स्वरूप माना जाता था। समय के साथ कौड़ी मुद्रा के रूप में चलन से बाहर हो गई और फिर इसका प्रयोग चौपड़ आदि खेलों में किया जाने लगा। लक्ष्मी पूजा में आज भी कौड़ी प्रयोग की जाती है। ज्यादातर सफेद और पीली कौड़ी बाजारों में मिलती हैं, लेकिन लाल कौड़ी अत्यंत ही दुर्लभ किस्म की होती है। यह कौड़ी समुद्र की तलहटी में लाल मूंगा की चट्टानों के बीच में पाई जाती है। कहा जाता है यक्षराज कुबेर के सिंहासन में लाल कौड़ियां जड़ी हुई हैं। इसलिए यह कौड़ी धन को खींचने वाली मानी जाती है। तंत्र शास्त्र के लिए यह अत्यंत दुर्लभ कौड़ी है। इस पर विभिन्न् प्रकार के प्रयोग करके लक्ष्मी को सिद्ध किया जाता है।

यह पढ़ें: Kaal Sarp Yog: कालसर्प दोष की शांति के ये हैं कुछ खास दिनयह पढ़ें: Kaal Sarp Yog: कालसर्प दोष की शांति के ये हैं कुछ खास दिन

क्या होते हैं लाल कौड़ी के प्रयोग

क्या होते हैं लाल कौड़ी के प्रयोग

  • वैसे तो यह कौड़ी मिलना मुश्किल है, लेकिन भाग्य से जिसे मिल जाए वह कुबेर के समान धनपति हो जाता है। लाल कौड़ी को प्रयोग करने से पहले उसे सिद्ध करना जरूरी होता है। बिना सिद्ध किए वह अपना प्रभाव नहीं दिखा पाती।
  • लाल कौड़ी को सबसे पहले तांत्रोक्त मंत्रों से सिद्ध किया जाता है। लाल कौड़ी को दीपावली की रात में लक्ष्मी के तांत्रोक्त मंत्रों से सिद्ध किया जाता है। दशांश हवन किया जाता है और फिर प्रयोग किया जाता है।
  • सिद्ध लाल कौड़ी को लाल रेशमी कपड़े में बांधकर घर की उत्तर दिशा में रखी तिजोरी में रखने से व्यक्ति धनवान बनता है।
  • सात लाल कौड़ी पर किसी भी अमावस्या की रात्रि में 1008 श्रीसूक्त के पाठ करके सिद्ध करें। इन पर केसर का तिलक लगाएं और लाल कपड़े की थैली में बांधकर घर की उत्तरी दीवार पर लटका दें। इससे धन की आवक बढ़ जाती है और कुछ ही वर्षों में व्यक्ति गरीब से करोड़पति बन जाता है।
  • लाल कौड़ी धारण करने के फायदे

    लाल कौड़ी धारण करने के फायदे

    • लाल कौड़ी को सोने की चेन में डालकर पेंडेंट की तरह पहनने से व्यक्ति पूरी दुनिया को सम्मोहित करने की शक्ति प्राप्त कर लेता है। ऐसा व्यक्ति समाज का सर्वप्रतिष्ठित व्यक्ति बनता है और उसकी ख्याति चारों ओर फैलती है।
    • सात लाल कौड़ी और सात गोमती चक्र को हर सिंगार की जड़ के साथ सिद्ध करके एक पोटली बनाकर घर की नींव में दबा दिया जाए तो उस घर में रहने वाले लोगों पर कभी भी गरीबी का साया नहीं पड़ता है। वह घर साक्षात कुबेर का भंडार बन जाता है।
    • लाल कौड़ी को चांदी की डिबिया में रखकर अपने बिजनेस प्लेस या कार्यस्थल पर रखा जाए तो बिजनेस में कभी नुकसान नहीं होता।
    • पूर्णिमा की रात में नौ लाल रंग के गुलाब के फूल, नौ लाल कौड़ी के साथ एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी दुकान, कार्यस्थल पर रखें। फिर आय ही आय होगी।

यह पढ़ें: Shani Dev: शनि की बदली चाल से इन राशियों की हो गई है बल्ले-बल्ले यह पढ़ें: Shani Dev: शनि की बदली चाल से इन राशियों की हो गई है बल्ले-बल्ले

Comments
English summary
Cowrie shells are beautiful and soft to touch. Cowrie shells are used in traditional astrology in South India to predict the future.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X