क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला की नाक भी खोलती है उसके नेचर के राज...

जिस स्त्री की नाक तोते के समान होती है, उस स्त्री की वाणी में मधुरता होती है तथा घरेलू कार्यो में काफी दक्ष होती है।

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। नासिका शरीर एक ऐसा यन्त्र है, जिसमें गजब की सूंघने की क्षमता होती है। हम नासिका के द्वारा के खुशुबू व बदबू की पहचान आसानी से कर लेते है।

होठों से भी होती है आपकी पहचान जानिए कैसे?होठों से भी होती है आपकी पहचान जानिए कैसे?

नासिका हमारे मस्तिष्क को यह सन्देश पहुंचाती है कि कौन सी वस्तु ग्रहण करने योग्य है और कौन सी वस्तु त्याज्य करने योग्य है। जिस कारण नासिका हमारे शरीर का महत्वपूर्ण और उपयोगी अंग है, लेकिन क्या आप जानते है कि नासिका का स्वरूप आपके भविष्य के संकेत भी देता है।

  • जिस स्त्री की नाक लम्बी होती है। वह अधिक पुत्रों को जन्म देने वाली तथा बुधिमान होती है। कभी-कभी ऐसी स्त्रियॉ अपने क्रोध पर काबू न पाने के कारण बड़ी से बड़ी मुसीबत में पड़ जाती है।
  • यदि किसी स्त्री की नाक मोटी हो, तो उस स्त्री के लड़कों की अपेक्षा लड़कियॉ अधिक होती है। ऐसी महिलायें सामाजिक व पारिवारिक रूप से अधिक मिलनसार होती है।
  • जिस स्त्री की नाक चपटी होती है, वह शिक्षित होने के बावजूद भी अनपढ़ों वालों बातें किया करती है परन्तु ये स्त्रियॉ अपने बच्चों का पालन पोषण बहुत अच्छे तरीके से करती है।
  • यदि किसी स्त्री की नाक का अग्र भाग हमेशा लाल रहता हो तो, वह स्त्री शारीरिक रूप से निरन्तर परेशान रहती है। लेकिन ये स्त्रिायॉ अपनी मधुर वाणी व कार्यो के कारण बहुत ही जल्दी सबकी चहेती बन जाती है।
  • जिस स्त्री की नाक के बॉयी तरफ तिल हो, वह अपने पति से प्रेम करनी वाली तथा परिवार के प्रति समर्पण के भाव रखती है। इन्हे नौकरी भी मिलने की सम्भावना रहेती है।
  • जिस स्त्री की नाक के दॉयी तरफ तिल हो, वह स्त्री सुन्दर, सौभाग्यशाली व सुन्दर पुत्र को जन्म देने वाली होती है। ऐसे स्त्रियॉ अपने मायके पक्ष से काफी मजबूत मानी जाती हेै।
  • जिस स्त्री की नाक के अग्रभाग पर तिल हो, वह स्त्री धनवान, पुत्रवान, सौभाग्यवान तथा अनेक कलाओं की जानकार होती है। ऐसी स्त्रियॉ यदि नौकरी करती है तो वह उच्च पद को शीघ्र ही प्राप्त कर लेती है।
  • जिस स्त्री की नाक तोते के समान होती है, उस स्त्री की वाणी में मधुरता होती है तथा घरेलू कार्यो में काफी दक्ष होती है। ऐसी स्त्रियों को परिवार का सुख व सहयोग हमेशा मिलता रहता है।
  • ऐसी स्त्री जिसकी नासिका उठी हुई हो, वह स्त्री संकोची प्रकृति की होती है, उसे अपनी बात कहने में शर्म आती है। ये स्त्रियॉ किसी के साथ विश्वासघात नहीं करती है और अपनी मेहनत के दम पर धन-दौलत, मान-सम्मान अर्जित कर लेती है।
  • जिन महिलाओं की नासिका सुन्दर व सुगठित होती है, किन्तु नाक के छिद्र काफी बड़े होते है, उन्हें जीवन साथी से अच्छा सुख नहीं मिलता है। वह हमेशा दूसरों की मद्द के लिए तैयार रहती है। फिर भी उनके जीवन में संघर्षो की बाढ़ आया करती है।
Comments
English summary
Today we will talk about the the body structure of a woman and her personality. This is a reading which tells about life according to the nature of nose.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X