क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुध ने मेष राशि में किया प्रवेश, इन राशियों का बदलेगा जीवन

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। बुध 09 मई 2018, दिन बुधवार को सांय 5:45 मिनट पर मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर कर गया है। बुध वाणी, व्यापार, प्रेम, तकनीक, गणित, कम्युनिकेशन स्किल का प्रतिनिधित्व करता है, उसके गोचर का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ेगा, आइए जानते हैं क्या पड़ता है राशियों पर बदलाव....

  • मेष- बुध ग्रह आपके प्रथम भाव में स्थित रहेगा। इस कारण मेष राशि भाषा में तीखापान व बेवजह बहस आदि में उग्र भाषा शैली का प्रयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कुछ अनबन के संकेत नजर आ रहें है। बुध आपके बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि करायेगा। लाने लेकर बिजनेस आरम्भ करना लाभप्रद रहेगा।
  • वृष-12 वें भाव का बुध आपके खर्चो में वृद्धि करायेगा। कुछ लोगों को दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है। मन को शान्त व शक्तिशाली बनाने के ध्यान का सहारा लेने की आवश्यकता है। पे्रमी वर्ग के लिए सामान्य फल कहे जा सकते है। पहले की अपेक्षा प्रेम में तनाव कम होगा।
इनकी होगी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि

इनकी होगी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि

  • मिथुन-बुध आपकी राशि में 11वें भाव में भ्रमण करेंगे। लाभ भाव में होने के कारण आमदनी में वृद्धि होगी। प्रेम वर्ग के लिए यह समय अच्छा रहेगा। मिलने-जुलने के अवसर मिलेगे। करियर की दिशा में नये अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्य स्थल पर सीनियर्स से बहस बाजी करने से बचना होगा।
  • कर्क-दसवें भाव में बुध के भ्रमण करने से कार्य व व्यवसाय में वृद्धि होगी। जो लोग विदेश से जुड़े उन्हें लाभ प्राप्त होगा। इस समय वाणी पर नियन्त्रण रखने की आवश्यकता है। भूमि व प्रापर्टी से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा या फिर कुछ लोग भूमि व मकान खरीद सकते है।

इनकी होगी आमदनी में वृद्धि

इनकी होगी आमदनी में वृद्धि

  • सिंह-आपके भाग्य भाव में बुध के गोचर करने से आमदनी में वृद्धि होगी। भाई-बहनों से किसी प्रकार का सहयोग मिल सकता है। कोई गुप्त प्रेम-प्रसंग आपका खुल सकता है, जिससे जीवन साथी से तनाव उत्पन्न होगा। मन की शान्ति के लिए ध्यान व योग करने की जरूरत है।
  • कन्या-बुध आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करेगा। आठवाॅ भाव अचनाक समस्याओं का द्योतक है। लग्नेश बुध आठवें भाव में होने से शारीरिक स्वास्थ गड़बड़ रहेगा। जैसे-हाजमा खराब होना, त्वचा रोग आदि हो सकते है। विरोधी आपके खिलाफ षड़यन्त्र रचेंगे जिससे आपकी छवि धूमिल होगी। कार्यक्षेत्र में फोकस न करने से गिरावट आयेगी। मन व्यर्थ की उलझनोें में उलझा रहेगा। प्रेम के मामले में बहुत सोंच-समझकर निर्णय लेने की आश्यकता है।

इनको मिलेंगे शुभ परिणाम

इनको मिलेंगे शुभ परिणाम

  • तुला-सातवें भाव में बुध के गोचर करने से आपको शुभ परिणाम मिलेंगे। मानसिक शान्ति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। विरोधी नतमस्तक होगें। कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है। जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है।
  • वृश्चिक-आपकी राशि से छठें भाव में बुध के गोचर करने से कुछ लोगों को रोग घेर सकते है। परिवार में किसी से मतभेद हो सकते है। आमदनी की अपेक्षा व्यय अधिक होगा। सोंच-समझकर लिए गये निर्णय ही सफल होगें वरना दिक्कतें आयेंगी। वैवाहिक जीवन में मधुरता आने से कोई बड़ा कार्य करने का प्लान कर सकते है।
  • धनु-पांचवें भाव में बुध का गोचर प्रेम में सफलता दिलायेगा जिससे मानसिक प्रफुल्लता बनी रहेगी। दिल की अपेक्षा दिमाग से लिए गये निर्णय अधिक सफल होंगे। बिजनेस में इजाफा होगा बशर्ते आपको स्वयं ध्यान देने की जरूरत है। जो लोग अविवाहित है, उनके विवाह में बॅधने के योग बन रहें है। छात्रोें के लिए भी यह समय उत्तम है।

 इनको मिलेगा धन-लाभ

इनको मिलेगा धन-लाभ

  • मकर-बुध आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेगा। भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी, माता से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त होगा। भूमि, वाहन आदि की आप खरीद्दारी कर सकते है। कुछ लोगोें का पैतृक सम्पत्ति में विवाद भी हो सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी।
  • कुम्भ-बुध के तीसरे भाव में गोचर करने से परिवार में किसी बड़े-बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है। कुछ लोगों के आत्म-विश्वास में कमी आयेगी। कठिन परिश्रम से आपके भाग्य में वृद्धि होगी। प्रेम-सम्बन्धोें के लिए बुध का यह गोचर अच्छा फल देगा। झूठ का अधिक सहारा न लें वरना आपकी छवि धूमिल हो सकती है।
  • मीन-आपकी राशि से बुध दूसरे भाव में गाचेर करेगा। ससुराल पक्ष से कोई सहयोग मिल सकता है। आप-आपनी वाणी के कारण सबके चहेते भी बन सकते है। कुछ लोगों को अपने गुस्से पर काबू पाना होगा अन्यथा सम्बधों में दरार पड़ सकती है। करियर में अच्छे अवसर प्राप्त होगें बशर्ते उन्हें अच्छे से भुनाने की आश्यकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आने की सम्भावना है। योग व ध्यान करने से मन को शान्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: शंख की माला जप करने से रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है...यह भी पढ़ें: शंख की माला जप करने से रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है...

Comments
English summary
Mercury Transit In Aries on May 9, 2018. Read this article to know how astrologically influential will be this transit for your life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X