क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mercury Effect 2020: बुध उदय और मार्गी होंगे, मिलेगा शुभ प्रभाव

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वाणी, बुद्धि, निर्णय, व्यापार-व्यवसाय के प्रतिनिधि ग्रह बुध अस्त और वक्री दोनों चल रहे हैं और अब इस माह में दो दिन के अंतर से बुध उदय भी होंगे और मार्गी भी हो जाएंगे। इसका अर्थ यह है कि बुध से संबंधित शुभ परिणाम जातक को मिलने लगेंगे। बुध के उदय और मार्गी होने से व्यापार-व्यवसाय में तेजी आएगी, लोगों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। परस्पर विरोधी देशों में बौद्धिक निर्णय ठीक होंगे। हरियाली का प्रतीक बुध होने के कारण्ा प्रकृति में भरपूर हरियाली खुशहाली छाएगी।

बुध उदय और मार्गी होंगे, मिलेगा शुभ प्रभाव

बुध उदय और मार्गी होंगे, मिलेगा शुभ प्रभाव

बुध 21 जून 2020 को अस्त हुए थे और अब 10 जुलाई को पूर्व दिशा में होंगे। इसी प्रकार बुध 18 जून 2020 से मिथुन राशि में वक्री चल रहे हैं, जो 12 जुलाई को मार्गी हो जाएंगे।

यह पढ़ें: Sawan 2020: सावन में दो बार शनि प्रदोष का संयोग, शिव दूर करेंगे शनि से जुड़े दोयह पढ़ें: Sawan 2020: सावन में दो बार शनि प्रदोष का संयोग, शिव दूर करेंगे शनि से जुड़े दो

बुध के मार्गी होने से ये होंगे लाभ

बुध के मार्गी होने से ये होंगे लाभ

  • बुध का वक्री और मार्गी होने का सबसे ज्यादा प्रभाव बिजनेस पर पड़ता है। वक्री बुध के समय में बिजनेस में मंदी रहती है। हानि उठाना पड़ती है और कर्ज लेकर बिजनेस चलाना पड़ता है। लेकिन बुध के मार्गी होते ही ये परेशानी दूर हो जाती है। बिजनेस में तरक्की होने लगती है। धन का आगमन सुचारू होने लगता है।
  • बुध बुद्धि का प्रतीक है इसलिए यह ग्रह विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। बुध के वक्रत्वकाल में विद्यार्थियों का तनाव बढ़ जाता है। वे क्या करें क्या ना करें, पढ़ाई कैसे करें, कितनी करें इन सब बातों को लेकर बड़ा कंफ्यूजन रहता है। बुध के मार्गी होने पर विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगने लगता है और वे फोकस्ड हो जाते हैं।
व्यक्ति की निर्णय क्षमता प्रभावित होती है

व्यक्ति की निर्णय क्षमता प्रभावित होती है

बुध के वक्री होने से व्यक्ति की निर्णय क्षमता प्रभावित होती है। वह जाने-अनजाने में कुछ ऐसे निर्णय कर बैठता है जो उसके स्वयं के लिए बहुत हानिकारक हो जाते हैं। इस दौरान कई लोगों के फैसले गलत हो गए होंगे, लेकिन अब बुध के मार्गी होने से उन गलत फैसलों को सही करने का मौका मिलेगा। मस्तिष्क में शांति हो जाने से कोई निर्णय गलत नहीं होगा, बल्कि जो भी फैसला करेंगे, जो भी सोचेंगे उस पर अच्छे से विचार करने के बाद ही अमल करेंगे।

बुध कहलाता है नपुंसक ग्रह

बुध कहलाता है नपुंसक ग्रह

  • बुध पुरुष ग्रह होने के बावजूद नपुंसक ग्रह कहलाता है। अर्थात यह जिस ग्रह के साथ बैठ जाए उसकी तरह व्यवहार करने लगता है। वक्री बुध यदि किसी खराब ग्रह के साथ बैठ गया और उसके खराब फल में वृद्धि हो जाती है, लेकिन यदि बुध मार्गी है तो उसका अशुभ प्रभाव उतना अधिक नहीं होगा। केवल एक ही ग्रह का अशुभ प्रभाव मिलेगा। बुध के मार्गी हो जाने से संयम और धैर्य में वृद्धि होगी।
  • धन आगमन का मार्ग खुलेगा, क्योंकि बुध का संबंध पैसों से भी है। मार्गी बुध के प्रभाव से जातक के धन आगमन के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है। वह जिस काम में हाथ डालता है, उसे सफलता मिलती है।

यह पढ़ें: Sawan 2020: सावन के सोमवार की व्रत कथा और इसका महत्व

Comments
English summary
Here is everything about what Mercury Retrograde is, what happens when Mercury goes into Retrograde, and more.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X