क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dream Interpretation: जानिए अच्छे और बुरे सपनों के बारे में

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। सपने तो सपने होते है फिर भी सपनों के कुछ मतलब होते है। सपनों का मानव जीवन में क्या स्थान है ? इस विषय में वैज्ञानिक, तत्ववेत्ता एवं दार्शनिकों के स्वप्न विषय मत क्या हैं ? आधुनिक स्प्नविद्याविशारद, भविष्य कथन करने वाले स्वप्न में-यह सब अंधविश्वास के माध्यम से उत्पन्न हुआ है एवं अप्रमाणिक है। यह कहकर मूल प्रश्न को ही बदल रहे हैं किन्तु युगों-युगों से अनेक लोगों ने स्वप्न देखें हैं और सपनों में उन्हें भविष्य के संकेत प्राप्त हुए। कालांतर से ये संकेत सत्य भी सिद्ध हुए हैं। उदाहरण के लिए 'युंग' ने भविष्य दर्शन के कई उदाहण पेश किये हैं तो 'डन' ने अपने ग्रन्थ में प्रत्यक्ष देखे स्वप्नों की उद्बोधक जानकरी दी है।

आइये जानते है कि कौन से स्वप्न शुभ होते है और कौन से अशुभ....

अशुभ स्वप्न

अशुभ स्वप्न

  • स्वप्न में नाभि के अतिरिक्त अन्य अवयवों पर तृण उत्पन्न होना अशुभ है।
  • श्रीकृष्ण जन्म के अवसर पर काले बर्तन सर पर फोड़ना, सिर मुंडना, नग्न होना, मैले कुचले कपड़े पहनना, तेल लगाना, कीचड़ मारना, उपर से गिरना, विवाह होना, गाना-गाना, सर पर चढ़ना, कमल एवं लोहे की प्राप्ति, सांप को मारना, लाल फूलों के पेड़ देखना, चांडाल देखना, चिता पर सवार होना, गधे या कुत्ते पर बैठना, चिड़ियां का मांस भक्षण करना, तेल पीना, खिचड़ी खाना, के गर्भ में प्रविष्ट होना, इन्द्र की ध्वजा कर टूटना, सूर्य व चन्द्र का आसमान से टूटना अशुभ है।
  • अशुभ हैं ये सपने

    अशुभ हैं ये सपने

    दिव्य अंतरिक्ष में एवं भूलोक में उत्पात दिखना, देव ब्राहम्ण या राजा का कोप होना, नाचना, हॅसना, विवाह करना, वीणा के अतिरिक्त अन्य वाद्य बजाना, नदीं में डूबना, गोबर कीचड़ या स्याही मिश्रित पानी से नहाना, कुमारिका को आॅलिंगन देना, दक्षिण दिशा की ओर प्रस्थान करना, अपनी ही संतति की हानि करते देखना, मल विसर्जन करना, रोग से पीड़ित होना, मकान गिरना, मकान में झाड़ू लगाना, भगवा वस्त्र धारण करना, गले में लाल माला पहने सपने में देखना आदि स्वप्न अशुभ माने जाते है।

    शान्ति विधान

    शान्ति विधान

    अशुभ स्वप्न देखने के बाद नींद लें। शान्ति के लिए स्नान करें। ब्राहम्ण को बुरे स्वप्न की जानकारी देकर उससे शान्ति के लिए आवश्यक धार्मिक कृत्य करवा लें अथवा स्वयं माता-पिता, गुरू, ब्राहम्ण, पंडित का पूजन करें व पुरूषसूक्त एवं विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। फिर उसके बाद तिल से हवन करें। ऐसा करने से बुरे स्वप्नों का फल समाप्त हो जाता है।

    शुभ स्वप्न

    शुभ स्वप्न

    स्वप्न में पर्वत देखना, हाथी, घोड़े, बैल आदि पर सवार होना, पृथ्वी या आकाश में सफेद फूलों से पल्लवित हुये वृक्षों के दर्शन करना, अपनी भुजा या मस्तक का दर्शन होना, सिर के बाल सफेद होना, सफेद फलों की माला गलंे में पहनना, शत्रु की परेशानियाॅ देखना, खीर खाना, रक्त देखना, मद्यपान या दुग्धपान करना, अपने मुॅह से गाय-भैंस को दुहना ये स्वप्न शुभ होते है। गाय के सींग से या चन्द्र से बरसी जलधारा से स्वयं का अभिषेक होना स्वप्न में देखने से राज्य सत्ता प्राप्त होती है। मस्तक छाॅटा जाना, गिरना, आग की पकड़ में आना, मकान में लगी आग में जलना, राज चिन्ह, छत्रचामर, सिंहासन, कुर्सी, मुद्रा प्राप्त होना, अपने हाथों से वीणा दान करना। ऐसे स्वप्न आने पर राजा से सम्मान, नौकरी में पदोन्नति एवं लाभ देने वाले होते है। स्वप्न में राजा, हाथी, घोड़ा, सोना, बैल या गाय को देखने पर परिवार में वृद्धि होती है। ऐसे स्वप्न सरकार पक्ष से लाभ दिलाते है। मॅहगी मोटर या जहाज में बैठना, स्वयं रोना, शरीर में घी लगे देखना या अपरिचित स्त्री के साथ संभोग करते हुए देखने से धन लाभ एवं पदोन्नति होती है।

यह भी पढ़ें: Dream About Girl: अगर सपने में दिखती है 'लड़की' तो जानिए उसका मतलब .यह भी पढ़ें: Dream About Girl: अगर सपने में दिखती है 'लड़की' तो जानिए उसका मतलब .

Comments
English summary
Imagine if the dream you had last night, contained the answer that you had been looking for! The fact is that we can actually look at our dreams as a roadmap to our anxieties, hopes and fears.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X