क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, इन राश‍ियों को होगा आर्थिक फायदा

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 27-28 जुलाई 2018 आषाढ़ पूर्णिमा के दिन खग्रास यानी पूर्ण चंद्रग्रहण होने जा रहा है। यह पूर्ण चंद्रग्रहण सदी का सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला चंद्रग्रहण होगा। इसकी पूर्ण अवधि 3 घंटा 55 मिनट होगी। यह ग्रहण भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशों में देखा जा सकेगा। यह खग्रास चंद्रग्रहण उत्तराषाढ़ा-श्रवण नक्षत्र तथा मकर राशि में लग रहा है। इसलिए जिन लोगों का जन्म उत्तराषाढ़ा-श्रवण नक्षत्र और जन्म राशि मकर या लग्न मकर है उनके लिए ग्रहण अशुभ रहेगा। मेष, सिंह, वृश्चिक व मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण श्रेष्ठ, वृषभ, कर्क, कन्या और धनु राशि के लिए ग्रहण मध्यम फलदायी तथा मिथुन, तुला, मकर व कुंभ राशि वालों के लिए अशुभ रहेगा।

आइए जानते हैं ग्रहण का किस राशि पर क्या प्रभाव होगा

चार राशियों के लिए श्रेष्ठ

चार राशियों के लिए श्रेष्ठ

खग्रास चंद्रग्रहण चार राशियों मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन के लिए श्रेष्ठ रहेगा। ग्रहण का प्रभाव ग्रहण के दिन से आगामी तीन महीने तक रहता है। अतः इस अवधि में इन चारों राशि वाले जातकों की मौज रहेगी। इनके जीवन से संकटों का नाश हो जाएगा। जो भी कार्य करेंगे उनमें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी, कोई काम अटकेगा नहीं। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में मान-सम्मान, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान प्रमोशन मिलेगा।

नौकरी में परिवर्तन के योग

नौकरी में परिवर्तन के योग

हालांकि इनके लिए स्थानांतरण और नौकरी में परिवर्तन के योग भी हैं, लेकिन ये योग शुभ साबित होंगे। वेतन में भी जबर्दस्त तरीके से बढ़ोतरी होने वाली है। व्यापारी वर्ग अपने वर्तमान कार्य का विस्तार करेंगे। इनके हाथ में कोई नया और बड़ा प्रोजेक्ट आने वाला है। नया व्यवसाय भी प्रारंभ करने के योग बनेंगे। बात यदि अविवाहित युवक-युवतियों की करें तो मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के अविवाहित जातकों के विवाह में अब तक आ रही बाधा समाप्त होगी। इनके शीघ्र विवाह की बात बनेगी और संभव है वर्ष 2018 में इन्हें विवाह सुख प्राप्त हो जाए। जिन कपल्स का दांपत्य जीवन कष्टपूर्ण चल रहा है। परिवार में कलह बनी हुई है। जीवनसाथी से अनबन चल रही है वह सब खटास दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को, पूर्णिमा भी इसी दिन, हुईं विनाश की भविष्यवाणियांयह भी पढ़ें: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को, पूर्णिमा भी इसी दिन, हुईं विनाश की भविष्यवाणियां

उपाय: वृषभ, कर्क, कन्या और धनु राशि के जातक ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने और शुभ प्रभावों में वृद्धि के लिए ग्रहणकाल के दौरान विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते रहें। ग्रहण के बाद भी प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करते रहेंगे तो ग्रहण का कुप्रभाव नहीं होगा।

इन चार राशियों के लिए अशुभ है ग्रहण

इन चार राशियों के लिए अशुभ है ग्रहण

यह चंद्रग्रहण मिथुन, तुला, मकर व कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अशुभ रहेगा। इनके चलते हुए कामों में अड़चन आएगी। आर्थिक प्रगति पूरी तरह रूक जाएगी। मानसिक रूप से काफी विचलित रहेंगे। काम अटकने से मानसिक कष्ट में रहेंगे। पैसों की तंगी रहेगी और बेवजह के कार्यों में समय और धन नष्ट होगा। इन चार राशि वाले लोग शारीरिक रोग से परेशान रहेंगे। बीमारियों पर खर्च अधिक होगा। परिवार के बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी खर्च करना होगा। वाद विवाद से बचना होगा। कोई व्यक्ति यदि आपको उकसाने का प्रयास करे तो उसे अनदेखी कर दें। किसी के बहकावे में आकर बड़ा निवेश करने से बचें। इन चार राशि के बच्चों को चोट लगने की आशंका है। वाहन-मशीनरी का प्रयोग करते समय सावधानी रखें। इन राशि वाले युवा प्रेम प्रसंग में असफल होंगे, लेकिन आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखें, आगे और भी बेहतर अवसर मिलने वाले हैं। इन चार राशि वालों के लिए तीन महीने बाद का समय अति शुभ आने वाला है। इसलिए निराश न हों।

उपाय

उपाय

ग्रहण के अशुभ प्रभाव कम करने और सर्वत्र रक्षा के लिए ग्रहणकाल के दौरान एक जगह बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें। ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान आदि करके गरीबों को भरपेट भोजन करवाएं। ग्रहण काल के दौरान अपने साथ चांदी का चंद्र यंत्र रखें और ग्रहण के बाद इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।

यह भी पढ़ें: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को, पूर्णिमा भी इसी दिन, हुईं विनाश की भविष्यवाणियांयह भी पढ़ें: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को, पूर्णिमा भी इसी दिन, हुईं विनाश की भविष्यवाणियां

Comments
English summary
Centuries Longest Lunar Eclipse july 27 and 28 july 2018, Its not good for us, here is Important Facts because its Effected Our Life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X