क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lal kitab: बुध कमजोर है तो कीजिए ये उपाय

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बुद्धि, विवेक, ज्ञान, शिक्षा और व्यापार-व्यवसाय का प्रतिनिधि ग्रह बुध जिन लोगों की कुंडली में मजबूत होता है वे जीवन में जो भी कार्य करते हैं उसमें शीर्ष तक पहुंचते हैं। बुध एक ऐसा ग्रह है जो अच्छे ग्रह के साथ बैठकर अच्छा और बुरे ग्रह के साथ बैठकर बुरा प्रभाव देने लगता है। इसलिए इसका जन्मकुंडली में मजबूत होना आवश्यक है। बुध कमजोर हो तो व्यक्ति कभी सही निर्णय नहीं ले पाता है। वह हमेशा असमंजस में ही जूझता रहता है। मानसिक अस्थिरता की कमी होने के कारण वह हमेशा हर परिस्थिति में असहज महसूस करता है। लाल किताब में बुध को मजबूत करने के लिए कई छोटे-छोटे और आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें जरूर आजमाना चाहिए।

बुध अगर कमजोर हो तो कीजिए ये उपाय

बुध अगर कमजोर हो तो कीजिए ये उपाय

  • जन्मकुंडली के प्रथम भाव में कमजोर बुध हो तो पुरुष को अपनी साली और स्त्री को अपनी ननद से दूर रहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को हरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। मांस और अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए और फिशिंग तो बिलकुल न करें।
  • द्वितीय स्थान में कमजोर बुध हो तो छोटी बच्चियों की सेवा, सम्मान करें। उन्हें नोज पिन गिफ्ट करें। ऐसे व्यक्ति को अपने दांत फिटकरी से साफ करना चाहिए। दूध और चावल का दान करें।
  • तीसरे स्थान के बुध को बलवान बनाने के लिए और किसी बड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति अपनी उम्र की संख्या के बराबर आम के पत्ते लें। इन्हें दूध से धोकर किसी सुनसान जगह में जमीन में गाड़ दें और उपर से भारी पत्थर रख दें। घर की उत्तरी दिशा में कोई लाल वस्तु रखें।
  • चौथे स्थान में कमजोर बुध हो तो इसे मजबूत करने और धन की प्राप्ति के लिए सोने की चेन पहनकर रखें। मानसिक शांति चाहिए तो चांदी की चेन धारण करें। किसी नदी या नहर में कम से कम सात रविवार तक चार किलो गुड़ प्रवाहित करें।

यह भी पढ़ें: Lal kitab: मंगल को मजबूत करने के लिए कुत्तों को खिलाएं तंदूरी रोटीयह भी पढ़ें: Lal kitab: मंगल को मजबूत करने के लिए कुत्तों को खिलाएं तंदूरी रोटी

बुध को मजबूत बनाएं

बुध को मजबूत बनाएं

  • पंचम स्थान के कमजोर बुध को पॉवरफुल बनाने के लिए लाल धागे में तांबे का सिक्का गले में पहनें। चांदी और मोती धारण करने से भी बुध को मजबूती मिलती है।
  • छठे स्थान में बुध कमजोर होकर बैठा है तो कांच की बोतल में बारिश का पानी भरकर अपने घर में रखें। इससे न केवल बुध बल्कि शुक्र को भी बल प्राप्त होता है। इससे जीवन में किसी चीज का अभाव नहीं रह जाता है।
  • सप्तम स्थान के कमजोर बुध हो बलवान बनाने के लिए रोज काली गाय को रोटी खिलाएं। परिवार की बुजुर्ग महिलाओं की सेवा करें।
  • अष्टम स्थान के कमजोर बुध को मजबूत बनाने के लिए 43 दिनों तक किसी नदी में पीले कपड़े धोएं और उन्हें ही सुखाकर पहनें। मां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की आराधना करें। घर या अपने ऑफिस के पूजा स्थान की नियमित सफाई करें।
  •  बुध कमजोर हो तो अचानक खर्चे आते हैं

    बुध कमजोर हो तो अचानक खर्चे आते हैं

    • नवम स्थान के बुध को शक्ति प्रदान करने के लिए बहते पानी में चने की दाल प्रवाहित करें। घर में तोता और बकरी ना पालें। मिट्टी के पात्र में मशरूम रखकर किसी मंदिर में दान करें।
    • दसवें स्थान में कमजोर बुध है तो घर में चौड़े पत्ते वाले पेड़-पौधे न लगाएं। मनी प्लांट और तुलसी भी घर में न लगाएं। ऐसे व्यक्ति को अपना घर 48 की आयु के बाद ही बनवाना फायदेमंद रहता है।
    • ग्यारहवें स्थान के कमजोर बुध को बलशाली बनाने के लिए लाल धागे में तांबे का सूर्य गले में पहनें। किचन में पीने के पानी में बर्तन कभी खाली न रखें।
    • बारहवें भाव में यदि बुध कमजोर बैठा है तो अचानक खर्चे आते हैं। इससे बचने के लिए भगवान गणेश की नियमित पूजा करें। काले और सफेद कुत्ते पालें या इन्हें रोज रोटी दूध खिलाएं। गले में पीला धागा पहनें।

यह भी पढ़ें: लाल किताब : चंद्र करे परेशान तो घर में पालें तीतरयह भी पढ़ें: लाल किताब : चंद्र करे परेशान तो घर में पालें तीतर

Comments
English summary
Lal-Kitab is another branch of astrology which covers even those dimensions of human life which are not covered even by traditional astrology. here is Lal kitab remedies for Mercury.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X