क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ धन ही नहीं देता, शारीरिक रोगों का डॉक्टर भी है मोती शंख

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। धन पाने की लालसा प्रत्येक मनुष्य के मन में होती है, कई लोगों को धन मिल भी जाता है, लेकिन शरीर उनका साथ नहीं देता। कहा भी गया है पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया। यानी पहला सुख स्वस्थ रहना ही है धन का नंबर दूसरे स्थान पर आता है। फिर भी व्यक्ति अपने शरीर का ध्यान रखे बिना केवल धन के पीछे भागता रहता है। धन कमाने के लिए खूब मेहनत भी करता है, लेकिन मनमुताबिक परिणाम नहीं मिलता तो वह ज्योतिषियों के पास जाता है। अनेक मंत्र, यंत्र साधनाएं करता है फिर भी धन नहीं मिल पाता।

मोती शंख

मोती शंख

आज हम आपको एक ऐसी दुर्लभ वस्तु के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल आपकी आर्थिक जरूरतें पूरी करेगी बल्कि आपको हमेशा स्वस्थ और तंदुरूस्त भी रखेगी। वह वस्तु है मोती शंख। समुद्र के भीतर सीप में पाए जाने वाले मोती के समान स्निग्ध और चमकदार होने के कारण इस शंख को मोती शंख कहा जाता है। यह गोल आकार का सुंदर शंख होता है। आर्थिक सम्पन्ना के लिए अधिकांश लोग दक्षिणावर्ती शंख का पूजन करते हैं लेकिन मोती शंख केवल आर्थिक रूप से ही संपन्न नहीं बनाता, बल्कि यह अनेक शारीरिक रोगों का डॉक्टर भी है।

Face Reading: चेहरे पर मौजूद होते हैं सभी राशियों के चिन्ह, जानिए कौन सा चिन्ह कहां होता हैFace Reading: चेहरे पर मौजूद होते हैं सभी राशियों के चिन्ह, जानिए कौन सा चिन्ह कहां होता है

मोती शंख के आयुर्वेदिक प्रयोग

मोती शंख के आयुर्वेदिक प्रयोग

  • आयुर्वेद की दृष्टि से मोती शंख का बड़ा महत्व है। इस शंख की संरचना कुछ इस प्रकार है कि इसमें जल भरकर रखने पर शंख और जल के बीच रासायनिक प्रक्रिया होती है। जिसके परिणामस्वरूप इसमें भरे जल में चमत्कारिक औषधीय गुण आ जाते हैं।
  • रात्रि को मोती शंख में जल भरकर रख दें। सुबह इस जल को निकालकर शरीर पर लगाने से सभी प्रकार के त्वचा रोग दूर हो जाते हैं।
  • मोती शंख में 12 घंटे तक भरा हुआ जल यदि शरीर के सफेद दागों पर लगाया जाए तो कुछ ही महीनों में धीरे-धीरे सफेद दाग की त्वचा के प्राकृतिक रंग की चमड़ी सफेद दाग की जगह आ जाती है।
  • मोती शंख में जल भरकर रख दें

    मोती शंख में जल भरकर रख दें

    • रात्रि को मोती शंख में जल भरकर रख दें। सुबह इसमें गुलाब जल मिला लें और उसे अपने बालों में लगाएं तो कम उम्र में सफेद बाल की समस्या से छुटकारा मिलता है। यह जल भौहों या दाढ़ी पर लगाने से वहां के बाल भी काले हो जाते हैं।
    • आंतों के इन्फेक्शन में भी मोती शंख का जल एक चमत्कारिक औषधि के रूप में काम आता है। पेट में तकलीफ हो, आंतों में सूजन हो, आंतों में जख्म हो तो मोती शंख में रखे जल की एक चम्मच मात्रा रोज पीएं। इससे पेट से संबंधित सभी तकलीफें दूर हो जाती हैं।
    • चेहरे की झुर्रियां मिट जाती है

      चेहरे की झुर्रियां मिट जाती है

      • रातभर मोती शंख में रखे हुए जल में सामान्य जल मिलाकर सुबह-सुबह इससे आंखें धोई जाए तो आंखों की रोशनी बढ़ती है। यदि लगातार कुछ महीनों तक ऐसा किया जाए तो नंबर का चश्मा भी उतर जाता है और आंखें स्वस्थ हो जाती है।
      • प्रातःकाल स्नान करते समय पानी में थोड़ी सी मात्रा मोती शंख में रखे हुए जल की मिला ली जाए तो पूरे शरीर पर एक अद्भुत चमक आ जाती है।
      • मोती शंख को हल्के हाथों के आंखों के नीचे के काले घेरों पर रगड़ा जाए तो काले घेरे समाप्त हो जाते हैं।
      • मोती शंख को चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ने से चेहरे की झुर्रियां मिट जाती है।

यह भी पढ़ें: Gemstones: बोलने में डर कैसा, अगर ये स्टोन है आपके पासयह भी पढ़ें: Gemstones: बोलने में डर कैसा, अगर ये स्टोन है आपके पास

Comments
English summary
Conch blowing can provide a great exercise for, urinary tract, bladder, lower abdomen, diaphragm, chest and neck muscles. Here’s why you should blow the shankh or the conch shell every single day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X