क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जन्मतिथि, राशि और जन्म के महीने से जानिए अपने इष्ट देव के बारे में

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। जीवन में संघर्ष एक सतत् प्रक्रिया है, वह सभी को करनी पड़ती है। जो भी इस धरती पर जन्मा है, उसे संघर्ष के रास्तों से अवश्य गुजरना पड़ा है। जानवर हो या इन्सान, मनुष्य हो या देवता सब को संघर्ष करना पड़ा है। संघर्ष में हम सक्षम बने रहें, सहनशील बने रहें, धैर्यशील बने रहें इसके लिए हमें एक आध्यात्मिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यह ऊर्जा हमें ध्यान से, योग से, मन्त्रों से, और अपने इष्टदेव की आराधना से मिलती है। ऐसे में मन में एक विचार कौंधता है कि आखिर हमारा इष्टदेव कौन है ? जिससे हम अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रार्थना करें। यदि आपको अपना जन्म वार, जन्म माह, राशि या जन्म तिथि इनमें से कुछ भी पता है तो अपने इष्टदेव के बारें में आप आसानी से जान सकते है।

जन्म वार- जिन लोगों को केवल अपने जन्म का दिन पता है, वे लोग इस प्रकार अपने इष्टदेव की पूजा करें

जन्म वार- जिन लोगों को केवल अपने जन्म का दिन पता है, वे लोग इस प्रकार अपने इष्टदेव की पूजा करें

  • रविवार को जन्में है तो सूर्य देव की पूजा करें।
  • सोमवार को जन्में है तो शिव जी की पूजा करें।
  • मंगलवार को जन्में है तो हनुमान जी की पूजा करें।
  • बुधवार को जन्में है तो भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • गुरूवार को जन्में है तो गणेश जी की पूजा करें।
  • शुक्रवार को जन्में है तो लक्ष्मी जी की या किसी अन्य देवी की पूजा करें।
  • शनिवार को जन्में है तो शनि देव या कालभैरव की पूजा करें।
  • जन्म माह- ऐसे लोग जिन्हे सिर्फ अपने जन्म का महीना पता है...

    जन्म माह- ऐसे लोग जिन्हे सिर्फ अपने जन्म का महीना पता है...

    • जनवरी में जन्में लोग शिव-पार्वती जी की पूजा करें।
    • फरवरी में जन्में लोग मां सरस्वती जी की पूजा करें।
    • मार्च में जन्में लोग विष्णु जी की पूजा करें।
    • अप्रैल में जन्में लोग सूर्य देव जी की पूजा करें।
    • मई में जन्में लोग कार्तिकेय जी की पूजा करें।
    • जून में जन्में लोग हुनमान जी की पूजा करें।
    • जुलाई में जन्में लोग शंकर जी की पूजा करें।
    • अगस्त में जन्में लोग गौरी-गणेश जी की पूजा करें।
    • सितम्बर में जन्में लोग मां भगवती की पूजा करें।
    • अक्टूबर में जन्में लोग लक्ष्मी जी की पूजा करें।
    • नवम्बर में जन्में लोग मां काली की पूजा करें।
    • दिसम्बर में जन्में लोग भगवान राम की पूजा करें।

    यह पढ़ें:Varuthini Ekadashi 2019: ऐसा कोई काम नहीं जो वरूथिनी एकादशी व्रत से पूरा ना होता होयह पढ़ें:Varuthini Ekadashi 2019: ऐसा कोई काम नहीं जो वरूथिनी एकादशी व्रत से पूरा ना होता हो

    रााशि के अनुसार आपके इष्टदेव इस प्रकार होंगे

    रााशि के अनुसार आपके इष्टदेव इस प्रकार होंगे

    • मेष- इस राशि वाले लोग सूर्य देव का पूजन करें।
    • वृष- इन लोगों के लिए विष्णु जी की पूजा करना शुभ रहेगा।
    • मिथुन- इस राशि के जातक मां लक्ष्मी का पूजन करें।
    • कर्क- इस राशि से सम्बन्धित मनुष्य हनुमान जी का पूजन करें।
    • सिंह- इस राशि के जातक गणेश जी को अपना इष्ट मानकर पूजन करें।
    • कन्या- इन लोगों के लिए माॅ काली का पूजन करना हितकर रहेगा।
    • तुला- इस राशि के लोग कालभैरव या शनि देव का पूजन करें।
    • वृश्चिक- इस राशि के जातक कार्तिकेय जी का पूजन करें।
    • धनु- इस राशि के पुरूष-स्त्री हनुमान जी का पूजन करें।
    • मकर- मकर राशि के लोगों के लिए दुर्गा जी का पूजन करना लाभकारी रहेगा।
    • कुम्भ- कुम्भ राशि के जातक विष्णु जी या सरस्वती जी का पूजन करें।
    • मीन- मीन राशि वाले लोग शिव जी की पूजा करें तथा पूर्णिमा के चांद को अध्र्य देकर दर्शन करें।
    • जन्म तारीख- जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख पता है

      जन्म तारीख- जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख पता है

      • यदि अपका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आप सूर्य देव का पूजन करें।
      • जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 28 तारीख को हुआ है, वे लोग शिव जी का पूजन करें।
      • यदि अपका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो आप-अपने गुरू देव या गणेश जी का पूजन करें।
      • यदि अपका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो आप सूर्य देव का पूजन करें।
      • यदि अपका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो आप विष्णु जी का पूजन करें।
      • जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, वे लोग लक्ष्मी जी का पूजन करें एंव अपने शुक्र ग्रह को मजबूत करें।
      • जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, वे लोग शिव-पार्वती जी का पूजन करें।
      • यदि अपका जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है तो आप शनि देव जी का या कालभैरव का पूजन करें।
      • जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, वे जातक हनुमान जी का पूजन करें।

यह पढ़ें: 7 मई से बदलेगी ग्रहों की चाल, 22 जून तक पड़ेगा जनजीवन पर असर यह पढ़ें: 7 मई से बदलेगी ग्रहों की चाल, 22 जून तक पड़ेगा जनजीवन पर असर

Comments
English summary
According to ancient Hindu Scriptures, it is believed that there is a total of thirty-three crore Indian deities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X