क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vastu Tips: घर में केले का पेड़ लगाना चाहिए या नहीं?

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में तुलसी की तरह ही केले के पेड़ को भी अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है, लेकिन अनेक विद्वान केले के पेड़ को घर में लगाने से मना करते हैं। इसके पीछे उनका जो भी तर्क रहा हो, हम आपको बताते हैं कि केले का पेड़ घर में लगाना शुभ होता है या नहीं? और यदि अशुभ होता है तो किन परिस्थितियों में यह पेड़ अशुभ फल देने लगता है। दरअसल सिर्फ केले का पेड़ ही नहीं, बल्कि सभी पवित्र पेड़-पौधों को घर में लगाते समय अत्यंत सावधानी की जरूरत होती है। इन्हें लगाने से लेकर इनकी देखभाल तक के लिए कुछ खास नियमों का पालन करना पड़ता है, तभी ये शुभ फल देते हैं, अन्यथा इनका विपरित असर भी आपके परिवार पर हो सकता है।

बृहस्पति सुख-समृद्धि का प्रतिनिधि करते हैं

बृहस्पति सुख-समृद्धि का प्रतिनिधि करते हैं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केले के पेड़ में देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु का वास होता है। बृहस्पति सुख-समृद्धि, संयम, सात्विकता, आध्यात्मिकता और वैवाहिक सुख का प्रतिनिधि करते हैं। यदि घर में केले का पेड़ गलत जगह पर लगा हुआ है या उसकी देखभाल में लापरवाही की जा रही है तो उपरोक्त समस्त बातों से जुड़ी परेशानियां आने लगती है। अधिकांश लोग इस तरह के पवित्र पेड़ पौधे घर में लगा तो लेते हैं, लेकिन उनकी उचित देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिस कारण उसके बुरे प्रभाव मिलने लगते हैं। इसलिए विद्वानों ने केले के पेड़ को घर में लगाने की मनाही कर दी। लेकिन यदि आप केले के पेड़ को शास्त्र निर्देशित जगह पर लगाएंगे और देखभाल करेंगे तो निश्चित रूप से आपको सुखी समृद्धिशाली होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

यह पढ़ें: Hindu Calendar: भाद्रपद माह के प्रमुख व्रत-त्योहारयह पढ़ें: Hindu Calendar: भाद्रपद माह के प्रमुख व्रत-त्योहार

 कहां लगाएं केले का पेड़

कहां लगाएं केले का पेड़

  • केले का पेड़ अत्यंत पवित्र होता है, इसलिए इसे ईशान कोण में ही लगाया जाना चाहिए। इसे उत्तर या पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है।
  • केले के पेड़ को हमेशा घर के पिछले हिस्से में लगाना चाहिए।
  • केले के पेड़ के पास तुलसी का पौधा लगाना अनिवार्य है।
  • केले के पेड़ के आसपास अच्छी साफ-सफाई रहना चाहिए।
  • इसमें जरूरत के अनुसार नियमित पानी देते रहें।?
  • प्रत्येक गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और हल्दी से इसका पूजन करें। रात्रि में घी का दीपक लगाएं।
  • केले के पेड़ के तने में लाल या पीला धागा हमेशा बांधकर रखें।
 कहां नहीं लगाना चाहिए केले का पेड़

कहां नहीं लगाना चाहिए केले का पेड़

  • केले के पेड़ को आग्नेय कोण, दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए।
  • केले के पेड़ को घर के मुख्य द्वार के सामने बिलकुल ना लगाएं।
  • केले के पेड़ के समीप कोई भी कंटीला पौधा नहीं लगाना चाहिए, चाहे वह गुलाब का पौधा ही क्यों न हो।
  • केले के पेड़ के आसपास गंदगी ना रखें।
  • पेड़ का जो पत्ता खराब हो रहा हो, या सूखने लगे उसे तुरंत काट दें।
  • केले के पेड़ में हमेशा साफ-स्वच्छ जल ही डालें। बर्तन-कपड़े धोने से बचा हुआ पानी भूलकर भी ना डालें।
  • केले के पेड़ में भगवान को नहलाया हुआ जल भी अर्पित ना करें।
  • केले के पेड़ की जड़ में कोई भी निर्माल्य यानी पूजा में उपयोग किए हुए फूल-पत्ते, सामग्री ना डालें।
 केले के पेड़ के लाभ

केले के पेड़ के लाभ

  • घर में केले का पेड़ लगाने से अनेक संकटों और दुखों से छुटकारा मिलता है।
  • शुभ कार्यों, कथा-पूजा में केले के पत्ते का उपयोग करना शुभ होता है।
  • केले के पत्तों पर भोजन करने से आयु और आरोग्य में वृद्धि होती है।
  • केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है।
  • जिन लोगों का बृहस्पति कमजोर है, उन्हें केले का पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
  • घर में हमेशा समृद्धि बनी रहती है। अविवाहितों के विवाह की बाधा दूर होती है।
  • वैवाहिक जीवन में आने वाली कठिनाइयां दूर होती हैं।
  • केले के पेड़ के समीप बैठकर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से पूर्ण लाभ प्राप्त होता है।
  • गुरुवार को पेड़ के समीप घी का दीपक लगाने से धन का संकट दूर होता है।

यह पढ़ें: Inspirational Story: ईश्वर करते हैं संकट में स्वयं मददयह पढ़ें: Inspirational Story: ईश्वर करते हैं संकट में स्वयं मदद

Comments
English summary
Banana tree is beneficial but it should be planted in East or North East with little option on North direction and watered every day with devotions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X