क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आठवें शनि से डरते क्यों हैं लोग, क्या है इसका कारण?

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष में जन्मकुंडली का आठवां स्थान मृत्यु का भाव कहलाता है। इसलिए अष्टम स्थान को लेकर अक्सर लोग भयभीत रहते हैं। और यदि इस घर में शनि आ जाए यानी आठवें स्थान में शनि आ जाए तो डरना स्वाभाविक ही है।

आइए आज जानते हैं क्या सचमुच आठवें स्थान में शनि का आना घातक है? और आठवें स्थान का शनि क्या वाकई में व्यक्ति का जीवन तहस-नहस करके उसे मृत्यु तुल्य कष्ट देता है?

अष्टम भाव को शुभ नहीं माना जाता

अष्टम भाव को शुभ नहीं माना जाता

वैदिक ज्योतिष में जन्मकुंडली के अष्टम भाव को शुभ नहीं माना गया है। यह त्रिक भाव भी है। इस भाव से व्यक्ति की आयु, मृत्यु के कारण और उसके स्वरूप का विचार किया जाता है। आठवें स्थान में शनि आने से लोग भयभीत इसलिए रहते हैं क्योंकि शनि आठवें भाव का तथा मृत्यु का कारक ग्रह है। शनि यदि अष्टम भाव में स्थित हो तो उसकी दृष्टियां दशम, द्वितीय तथा पंचम भावों पर रहती हैं। इस कारण जातक के व्यवसाय और उसके कार्य क्षेत्र, धन, शिक्षा, संतान तथा मृत्यु आदि पर शनि का प्रभाव रहता है। इस स्थान पर शनि अन्य ग्रहों की युति, दृष्टि के अनुसार शुभ-अशुभ फल देता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि आठवें स्थान का शनि हमेशा कष्ट ही देता हो। शनि आयु का कारक ग्रह भी है, इसलिए आठवें स्थान का शनि जातक को दीर्घायु भी बनाता है।

यह भी पढ़ें: Panchak: जानिए प्ंचक नक्षत्रों में किये जाने वाले शुभ कार्ययह भी पढ़ें: Panchak: जानिए प्ंचक नक्षत्रों में किये जाने वाले शुभ कार्य

आठवें शनि का जातक के स्वभाव पर असर

आठवें शनि का जातक के स्वभाव पर असर

यदि किसी जातक की जन्मकुंडली में आठवें भाव में शनि है तो जातक साहसी, गुणी, विद्वान और वाचाल होता है। शनि शुभ स्थिति में हो तो जातक को निडर और उदार प्रकृति का बनाता है। हालांकि ऐसे जातक का स्वभाव कुछ रहस्यमयी भी हो सकता है और वह ज्योतिष, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना, टोटके, गुप्त विद्याओं का जानकार हो सकता है। शनि यदि खराब अवस्था में हो तो जातक हमेशा दूसरों की बुराई और निंदा में लिप्त रहता है। इस कारण उसे अक्सर अपमान और बदनामी का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों का दिल बहुत छोटा होता है और कई बार ओछी हरकतें भी कर बैठते हैं। जिन जातकों के आठवें स्थान में शनि हो वे अपने कार्य धीमी गति से करते हैं। इन्हें आलसी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। कभी-कभी ऐसे जातक जल्दी आवेश में आ जाते हैं।

जातक के जीवन पर असर

जातक के जीवन पर असर

  • जिस जातक की जन्मकुंडली में आठवें स्थान में शनि हो वह कई बार बुरी संगत में पड़कर गलत कार्य करने लग जाता है।
  • ऐसा जातक चोरी में लिप्त होता है और पकड़ा जाता है।
  • ऐसा जातक शराब या किसी प्रकार के नशे का आदी हो जाता है और उसी में अपना सारा धन और समय नष्ट कर बैठता है।
  • आठवें स्थान में यदि तुला, मकर या कुंभ राशि हो तो आठवां शनि जातक को विवाह के बाद धनवान बनाता है।
  • अष्टम भाव में शनि हो तो व्यक्ति की अपने ही भाई-बहनों से नहीं बनती है।
  • परिवार से इस व्यक्ति को अपनापन और प्यार नहीं मिलता।
  • अष्टम शनि वाले जातक के संबंध अपने से निम्न वर्ण की स्त्री के साथ बनते हैं।
  • अष्टम शनि वाले जातक के परिवार में पुत्रों से ज्यादा पुत्रियां होती हैं।
  • अष्टम शनि जातक को पेट और पाचन तंत्र से जुड़े रोग देता है।
  • जातक को जोड़ों का दर्द, दांत तथा नाखून संबंधी रोग होते हैं।
  • मृत्यु की बात करें तो अष्टम शनि जिसकी कुंडली में हो वो जातक लंबे समय तक रोग अवस्था भोगता है फिर मृत्यु होती है।
  • अष्टम शनि जातक के कार्य व्यवसाय में भी बाधा बनता है।
  • नौकरी में अस्थिरता बनी रहती है। बिजनेस भी बार-बार बदलना पड़ता है।
  • आठवें शनि का बुरा प्रभाव कैसे कम करें

    आठवें शनि का बुरा प्रभाव कैसे कम करें

    • यदि जन्मकुंडली में आठवें भाव में शनि हो तो हनुमान, शिव और दुर्गा की उपासना लाभ देती है।
    • ऐसे जातक को व्यसनों, नशा, शराब, मांस आदि से दूर रहना चाहिए।
    • काले कुत्ते को नियमित घी लगी रोटी खिलाएं।
    • प्रत्येक शनिवार किसी भिखारी को भरपेट भोजन करवाएं।
    • गले में चांदी की चेन धारण करके रखें।
    • किसी पवित्र नदी में शनिवार के दिन सवा किलो काले उड़द, सवा किलो तिल बहाएं।

यह भी पढ़ें: Banyan Tree :कब और क्यों धारण की जाती है बरगद की जड़?यह भी पढ़ें: Banyan Tree :कब और क्यों धारण की जाती है बरगद की जड़?

Comments
English summary
The powerful Saturn is the normal significator of our exceedingly vital expert profession of life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X