क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Palmistry: क्या कहता है आपके हाथ में बना अंग्रेजी का 'M' अक्षर

By Pt. Gajnedra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हस्तरेखा शास्त्र में हथेली में मौजूद रेखाओं और इनसे मिलकर बने चिन्हों के आधार पर फलकथन किया जाता है। रेखाओं से मिलकर अलग-अलग तरह के अंग्रेजी के अक्षर भी बनते हैं। जैसे अंग्रेजी का एम, पी, एस, एक्स या अन्य कोई इसी तरह का चिन्ह। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा अक्षर 'एम' की होती है।

आइए जानते हैं इस अक्षर 'एम" का मतलब होता, क्या है। यह शुभ होता है या अशुभ। यह हथेली में है तो इसका क्या फल मिलेगा। 'एम" अक्षर के बारे में अधिकांश लोग जानते भी हैं।

क्या होता है इसका अर्थ

क्या होता है इसका अर्थ

विभिन्न् रेखाओं से मिलकर जिस व्यक्ति के हाथ में 'एम' अक्षर बनता है वह किस्मत वाला होता है। ऐसा व्यक्ति तेज बुद्धि वाला होता है। उसमें गजब का आत्मविश्वास होता है। वह व्यापार-व्यवसाय में सफल होता है। हथेली में एम अक्षर वाला व्यक्ति कभी किसी भी मामले में परास्त नहीं होता। वह सर्वत्र तरक्की करता है। ऐसे व्यक्ति रोमांटिक स्वभाव के भी होते हैं और बेहतर प्रेमी साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें: Palmistry: स्वास्थ्य रेखा से जानिए अपने बारे में सब कुछयह भी पढ़ें: Palmistry: स्वास्थ्य रेखा से जानिए अपने बारे में सब कुछ

किस रेखा से क्या परिणाम

किस रेखा से क्या परिणाम

  • हथेली में अलग-अलग रेखाओं से मिलकर बने 'एम' का महत्व अलग-अलग होता है। यदि आपकी हथेली में हृदयरेखा, भाग्यरेखा, जीवनरेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर 'एम' बनता है तो आपकी किस्मत खुलने वाली होती है। आप बड़े भाग्यवान होंगे और आपको जीवन में किसी वस्तु का अभाव नहीं होगा।
  • जिस व्यक्ति की हथेली में 'एम" होता है वह सफल बिजनेसमैन होता है। यदि ऐसे व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप की जाए तो उसमें लाभ ही होता है।
  • भरोसेमंद और ईमानदार प्रेमी

    भरोसेमंद और ईमानदार प्रेमी

    • सफल और बड़े लेखक व पत्रकारों के हाथ में यह अक्षर आसानी से देखा जा सकता है।
    • जिस व्यक्ति के हाथ में 'एम अक्षर होता है वे भरोसेमंद और ईमानदार प्रेमी होते हैं।
    • यदि 'एम' अक्षर का बड़ा भाग भाग्य रेखा की ओर हो तो व्यक्ति बड़ा किस्मत वाला होता है। वह जिस काम में हाथ डालता है वह सफल होता है।
    • ऐसे व्यक्ति के हाथ में खूब धन होता है और वह पैतृक संपत्ति हासिल करता है।
    • हृदय रेखा की ओर अक्षर 'एम" का बड़ा भाग हो तो व्यक्ति को पिता की ओर से खूब सहयोग और संपत्ति प्राप्त होती है।
    • मस्तिष्क रेखा की ओर अक्षर 'एम" का बड़ा भाग हो तो व्यक्ति दृढ़ निश्चयी होता है। ऐसे व्यक्ति कठोर निर्णय लेने के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: Gorochan: आप भी पा सकते हैं गोरोचन के चमत्कारिक लाभयह भी पढ़ें: Gorochan: आप भी पा सकते हैं गोरोचन के चमत्कारिक लाभ

Comments
English summary
Palm reading, or palmistry, is a form of fortune-telling, where the reader will look closely at the subject’s palm and interpret the future and past based on what you see there.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X