क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Milk Remedy: दूध से भी होता है समस्याओं का समाधान

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। शाकाहारी लोगों के लिए दूध अमृत के समान है, क्योंकि इसमें लगभग सभी ऐसे तत्व विद्यमान होते है, जो शरीर को स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण होते है। सारे स्वादिष्ट व्यंजनों में दूध का विशेष रूप से प्रयोग होता है। कई संस्कृतियों में विशेष रूप से पश्चिम में, मानव व अन्य स्तनधारियों {विशेष रूप से पशु, बकरियों और भेड़} के दूध के उपयोग से खाद्य उत्पाद के रूप में दूध का अधिक प्रयोग किया जाता है।

आइए जानते है कि दूध से किन-किन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है...

नजर लगना

नजर लगना

  • नजर लगना-जिस जातक को नजर लगी हो, उसके सर से शनिवार या रविवार को तीन बार कच्चा दूध उतारकर मिट्टी के बर्तन में रखकर कुत्ते को पिला दें। यदि कुत्ता दूध पी लें तो समझों नजर दोष समाप्त हो गया।
  • दूसरा उपाय-दूध में 5 चम्मच घी मिलाकर उसमें आक की जड़ की एक चम्मच की राख डालें और दूध को सिर से लेकर तलवों तक मलें, फिर गर्म पानी से स्नान कर लें। स्मरण रखें कि नजर उतारने के लिए सर से आरम्भ करके तलवों तक यह क्रिया करनी चाहिए। कैसी भी नजर हो उतर जाती है।
  • निरंतर धन हानि

    निरंतर धन हानि

    • तीसरा उपाय-किसी दिन संध्याकाल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में भरकर, बाॅये हाथ से नजर लगे बच्चे के सिर पर 7 बार उतारकर किसी नर्जन स्थान पर डाल दें या फिर कुत्ते को पिला दें।
    • निरंतर धन हानि-अगर आपके व्यापार में लगातार धन हानि हो रही है तो रविवार को एक लोटे में दूध व जल भरकर अपने सिरहाने रखें व सुबह उसे कीकर के पेड़ पर चढ़ा दें। ऐसा करने से हो रही धन हानि रूक जाती है।
    • सरल प्रसव हेतु-जब बच्चे का जन्म समय निकट हो तो एक बर्तन में दूध व एक पु़िड़या चीनी डालकर स्त्री का हाथ लगवाकर रख दें। इससे शीघ्र प्रसव हो जाता है और कोई बाधा भी नहीं आती है। प्रसव होने के बाद बर्तन सहित दूध मन्दिर में दान कर दें।
    • यदि किसी का बच्चा दूध पीना छोड़ दे तो

      यदि किसी का बच्चा दूध पीना छोड़ दे तो

      सुखी दाम्प्त्य के लिए-जिन जातकों के जीवन में जीवन साथी से आये दिन तनाव की स्थिति बनी रहती है। वे गुरूवार के दिन सूर्योदय से पूर्व कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर पीपल के वृक्ष को सीचें तथा थोड़ा मूॅग, चावल, कुमकुम, गुड़ आदि भी पीपल के वृक्ष पर चढ़ायें। एक महीने तक यह उपाय नियमित करने से दाम्प्त्य जीवन में मधुरता आने लगती है।

      बच्चा दूध न पियें-यदि किसी का बच्चा दूध पीना छोड़ दे तो बच्चें के सिर पर कच्चा दूध 7 बार उतारकर किसी कुत्ते को पिला दें। बच्चा शीघ्र ही दूध पीने लगेगा।

      घर के वातावरण की शुद्धि के लिए

      घर के वातावरण की शुद्धि के लिए

      यदि किसी परिवार में आये दिन झगड़े, कलह, विवाद आदि की स्थिति बनी रहती हो, कार्यो में बाधायें आती हो, किसी आत्मा का वास आदि हो तो लगातार 21 दिनों तक ठीक सूर्यास्त के समय आधा किलो कच्चे दूध में 19 बूॅद शहद मिलाकर, एक साफ बर्तन में डालकर मकान की सबसे उपरी छत से नीचे आते हुये सब कमरों में दूध के छीटें मारते हुये घर के द्वार से बाहर निकल जायें तथा चैराहे पर दूध के उस बर्तन को रख दें, पलटकर घर वापिस लौट आयें। यह उपाय 21 दिन तक करने से पूरे घर की शुद्धि हो जाती है।

      अगर बच्चों का मन पढ़ने में नहीं लगता है तो...

      अगर बच्चों का मन पढ़ने में नहीं लगता है तो...

      • स्तनों का दूध उतारने के लिए-एक गिलास मठ्ठा या दूध लेकर 21 बार अपने इष्टदेव का नाम लेकर फॅूक मारें और वह दूध उस नारी को पिला दें, जिसके स्तनों का दूध सूख गया हो। यह उपाय तीन दिन तक करने पर स्त्री के स्तनों में दूध उतर आता है।
      • बच्चों में एकाग्रता लाने हेतु-ऐसे बच्चें जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है, वे जो पढ़ते शीघ्र ही भूल जाते है। बच्चों में एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने हेतु स्नान करने वाले जल में दो चम्मच कच्चा दूध डाल देने से लाभ मिलता है।

Read Also:आखिर कौन हैं मां दुर्गा, क्यों कहते हैं उन्हें आदिशक्ति?Read Also:आखिर कौन हैं मां दुर्गा, क्यों कहते हैं उन्हें आदिशक्ति?

Comments
English summary
Milk is used in many ways. Milk is rich in protein. check Milk and Astrology Connection - How Milk Improves Your Planets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X