क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shani Jayanti 2020: लॉकडाउन में अपने घर में ही अपनी राशि के अनुसार करें शनि को प्रसन्न

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 22 मई को शनि जयंती है। इस दिन शनि की विशेष पूजा करके न केवल अपने जीवन के संकटों से मुक्ति पाई जा सकती है बल्कि शनि की पीड़ा को भी शांत किया जा सकता है। जिन लोगों को शनि की महादशा-अंतरदशा, शनि की साढ़ेसाती, ढैया चल रहे हों या शनि की खराब स्थिति के कारण कष्टमय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है, वे तो इस दिन खास पूजा करेंगे ही, लेकिन वर्तमान में वक्री चल रहे शनि के कारण प्रत्येक व्यक्ति पर संकट छाया हुआ है। चारों ओर अव्यवस्था और रोग पसरा हुआ है, प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं, लोगों का जीवन संकट में है, आर्थिक समस्या बनी हुई है। लोगों का बिजनेस ठप पड़ा हुआ है, नौकरी में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शनि की शांति के उपाय अवश्य करना चाहिए। आप अपनी राशि के अनुसार ये उपाय करेंगे तो ज्यादा लाभ रहेगा। आइए जानते हैं कौन सी राशि का जातक शनि की पूजा किस प्रकार करे, किन वस्तुओं का दान करें। खासकर इस लॉकडाउन में अपने घर में ही कैसे करें शनि की शांति की पूजा।

क्या सामग्री जरूरी

क्या सामग्री जरूरी

शनि की पूजा करने के लिए आपके घर में शनि की मूर्ति या चित्र होना आवश्यक है। यदि शनि की मूर्ति या चित्र ना हो तो एक सुपारी में शनिदेव का आहवान करके उसकी पूजा करें।

यह पढ़ें: Shani Jayanti 2020: जानिए शनिदेव के बारे में सबकुछयह पढ़ें: Shani Jayanti 2020: जानिए शनिदेव के बारे में सबकुछ

राशि के अनुसार करें शनि को प्रसन्न

राशि के अनुसार करें शनि को प्रसन्न

  • मेष राशि: आप शनि जयंती के दिन घर में ही शनिदेव की प्रतिमा का तिल के तेल से अभिषेक करें। शनि की प्रतिमा ना हो तो एक सुपारी में शनिदेव का आहवान करके नीले के साथ लाल पुष्प भी शनि को अर्पित करें। इस दिन दाल-चावल की नमकीन खिचड़ी बनाएं और कौवों, कुत्तों को खिलाएं।
  • वृषभ राशि: प्रातःकाल नहाने के पानी में काले तिल डालकर स्नान करें। इसके बाद शनिदेव की पूजा करके शनि चालीसा के 21 पाठ करें। शनि को बादाम का भोग लगाएं।
  • मिथुन राशि: प्रातःकाल तिल के तेल की मालिश अपने पूरे शरीर पर करें और स्नान करें। नीले या काले वस्त्र पहनकर रूद्राक्ष की माला से ओम शं शनैश्चराय मंत्र के 5 माला जाप करें। शनिदेव को बादाम और गुड़ का भोग लगाएं।
  • कर्क राशि: शनि स्तवराज का पाठ करें। काले तिल और तिल का तेल शनिदेव को अर्पित करें। कौवों, कुत्तों को घी गुड़ लगी ताजी रोटी खिलाएं। इस दिन व्रत रखें।
  • सिंह राशि: शनि जयंती के दिन स्नान कर काले या नीले वस्त्र धारण कर काले कंबल के आसन पर बैठकर रूद्राक्ष की माला से ओम खां खीं खूं सः मंदाय नमः मंत्र की 5 या 11 माला जाप करें। शनि देव को रसदार फल का नैवेद्य लगाएं।
  • कन्या राशि: शनि जयंती के दिन नीले पुष्पों से शनिदेव का श्रृंगार करें। तिल से बनी मिठाई का नैवेद्य शनिदेव को लगाएं। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सवा लीटर तेल का दान दें।
शनि जयंती के दिन व्रत रखें

शनि जयंती के दिन व्रत रखें

  • तुला राशि: शनि जयंती के दिन व्रत रखें। किसी जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को कपड़े का दान दें। शनिदेव को नैवेद्य में तिल के हलवा अर्पित करें। शनि चालीसा का पाठ करें।
  • वृश्चिक राशि: शनिदेव को सवा किलो दाल-चावल से बनी नमकीन खिचड़ी का नैवेद्य अर्पित करें और गरीबों को यह खिचड़ी खिला दें। जरूरतमंदों को चप्पलों का दान करें।
  • धनु राशि: शनि जयंती के जलकुंभ का दान आपको समस्त संकटों से बचाएगा। इस दिन शनिदेव को रसदार फलों का नैवेद्य लगाए और गरीबों में वही फल बांट दें।
  • मकर राशि: शनिदेव का अभिषेक तेल से करें। जरूरतमंद को छाते-चप्पल दान करें और लोहे के बर्तनों का दान भी करें। शनिदेव को हलवे का नैवेद्य लगाएं।
  • कुंभ राशि: तिल के तेल से शनिदेव का अभिषेक करने के बाद शनि चालीसा के पांच पाठ करें। काली गाय को सात रोटी में घी गुड़ लगाकर खिलाएं। हरा चारा भी गाय को खिलाया जा सकता है।
  • मीन राशि: शनि जयंती के दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना करने के बाद चीटियों को आटा डालें। मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं। जरूरतमंदों के लिए भोजन-पानी का प्रबंध करें।

यह पढ़ें: Shani Jayanti 2020: कैसे करें शनिदेव की पूजा, क्या होता है लाभयह पढ़ें: Shani Jayanti 2020: कैसे करें शनिदेव की पूजा, क्या होता है लाभ

Comments
English summary
This year, the festival is being celebrated on May 22. Here is Lord Shani Puja Accoording To Zodiac Sign on his Jayanti, Must Read.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X