क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat assembly elections 2017: जानिए क्या कहते हैं मोदी-राहुल के सितारे?

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहें है वैसे-वैसे राजनैतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो रही है। एक ओर 16 वर्षों से गुजरात पर राज कर रही भाजपा अपने विकासवादी ऐजेन्डे से जनता को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं तो दूसरी ओर नेपथ्य में चली गई कांग्रेस में जान फूंकने के लिए राहुल गांधी रात-दिन एक करके गुजरात की जनमानस को हर हाल में अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश में जुटे हुये हैं, राजनीति का ऊॅट किस करवट बैठता है, यह तो अभी समय के गर्भ में है फिर भी आईये जानते है इस बार गुजरात विधान चुनाव में जीत की बाजी किसके हाथ में आयेगी भाजपा या कांग्रेस?

Gujarat elections : क्या कहते हैं मोदी-राहुल के सितारे?

भाजपा

गुजरात चुनाव में भाजपा के कदावर नेता चुनाव प्रचार तो कर रहें हैं लेकिन चुनाव का सारा दरोमदार पीएम नरेन्द्र मोदी के सिर पर ही है। इसलिए मोदी की कुण्डली का अवलोकन करना आवश्यक है। मोदी का जन्म 17 सितम्बर सन् 1950 को सुबह 11 बजे गुजरात में हुआ था।वर्तमान में आपकी कुण्डली में चन्द्रमा की महादशा में बुध का अन्तर और बुध का ही प्रत्यन्तर चल रहा है। आपकी पत्री में बुध अष्टमेश और लाभेश होकर लाभ भाव में बैठा है। वैसे तो बुध की यह स्थिति शुभ मानी जाती है किन्तु बुध वक्री है और अस्त भी है। जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसका फल शून्य के बराबर होता है। जिस कारण बुध अपना अच्छा फल देने में सक्षम नहीं है। बुध युवाओं और व्यापारियों का कारक है। इसलिए खासकर इस चुनाव में युवाओं और व्यापारियों का सपोर्ट भाजपा को न के बराबर रहेगा। अतः ज्योतिषीय विश्लेषण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस बार गुजरात चुनाव में मोदी का जादू नहीं चलेगा और 80-85 सीटें पाकर भाजपा को संतेाष करना पड़ेगा।

Gujarat elections : क्या कहते हैं मोदी-राहुल के सितारे?

कांग्रेस
राहुल का जन्म 18 जून सन् 1970 को रात्रि 9 बजकर 52 मि0 पर दिल्ली में हुआ था। आपकी पत्री में चन्द्रमा की महादश और शनि का अन्तर चल रहा है। चन्द्रमा सप्तमेश होकर लाभ भाव में नीच अवस्था में बैठा है। सप्तम स्थान परिवर्तन का कारक होता है। ऐसा परिवर्तन जो लाभकारी हो। लग्नेश व द्वितीयेश होकर शनि नीच का होकर चतुर्थ स्थान में बैठा है। 26 अक्टूबर 2017 से 16 जनवरी 2018 तक आपकी पत्री में बुध का प्रत्यन्तर चलेगा। बुध षष्ठेश और भाग्येश होकर पंचम भाव में अपने मित्र की राशि में स्थिति है। यह एक शुभ योग है। बुध युवाओं और व्यापारियों का कारक होता है। बुध की अच्छी स्थिति होने के कारण गुजरात चुनाव में युवाओं और व्यापारियों का कांग्रेस को पूरा समर्थन मिलेगा। अतः इस चुनाव में 90-100 सीटें पाकर कांग्रेस को एक बड़ी सफलता मिलेगी और राहुल गांधी के राजनैतिक कद का ग्राफ ऊॅचा होगा।

Read Also:Gujarat assembly elections 2017: अमित शाह, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच कौन होगा इस पॉवर गेम का गेमचेंजर?Read Also:Gujarat assembly elections 2017: अमित शाह, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच कौन होगा इस पॉवर गेम का गेमचेंजर?

Comments
English summary
The state of Gujarat has been a BJP bastion for almost two decades, and opinion polls so far have once again given the ruling party the upper hand for the upcoming elections in December this year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X