क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Feng Shui: रंग-बिरंगी मोमबत्ती खोलती है समृद्धि के द्वार

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वास्तु शास्त्र और चीनी फेंगशुई में एक बात समान है, दोनों ही पॉजिटिव, नेगेटिव ऊर्जा के आधार पर अपना कार्य करते हैं। दोनों में ही ऊर्जा को बैलेंस करके समृद्धि के द्वार खोलने की बात कही जाती है। आज हम बात कर रहे हैं केवल फेंगशुई की। फेंगशुई में ऊर्जा को बैलेंस करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। उन्हीं में से एक है खुशबूदार मोमबत्ती। फेंगशुई में मोमबत्ती एक प्रमुख टूल के रूप में उपयोग की जाती है, जिसका मूल उद्देश्य वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। यह मोमबत्ती अलग-अलग रंगों और खुशबुओं में आती है, जिसे सही उद्देश्य के लिए सही दिशा में रखने के बारे में बताया जाता है।

आइए जानते हैं किस रंग की मोमबत्ती को किस दिशा में रखने के क्या प्रभाव होते हैं...

फेंगशुई

फेंगशुई

  • फेंगशुई के अनुसार घर के उत्तरी कोने में मोमबत्ती रखने से धन का आगमन बाधित होता है, इसलिए उत्तर दिशा में न रखते हुए इसे उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी दिशा में रखना चाहिए। इससे घर में समृद्धि बनी रहती है।
  • घर के वायव्य स्थान (उत्तर-पश्चिम) पर मोमबत्ती जलाने से पारिवारजनों में अशांति और ईष्या पैदा होती है, इसलिए इस दिशा में मोमबत्ती जलाने से बचना चाहिए।
  • अगर आप ऑफिस के वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) में मोमबत्ती जलाते हैं तो यह आपके कर्मचारियों की ईमानदारी को प्रभावित करता है। बिजनेस पार्टनर के साथ भी मनमुटाव होने लगता है।
  • मोमबत्ती जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है

    मोमबत्ती जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है

    • पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भाग में मोमबत्ती जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
    • बच्चों के कमरे के पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भाग में अगर आप मोमबत्ती जलाते हैं तो यह बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करता है और साथ ही उनका ज्ञानवर्धन भी होता है।
    • किस रंग की मोमबत्ती लगाना चाहिए

      किस रंग की मोमबत्ती लगाना चाहिए

      • फेंगशुई के अनुसार विभिन्न् रंग भी व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालते हैं। इन रंगों और दिशाओं के संबंध को भी फेंगशुई में विस्तार से बताया गया है।
      • अगर आप लाल और हरे रंग की मोमबत्तियों को लगाना चाह रहे हैं तो इनके लिए दक्षिण दिशा, पीले और लाल रंग की मोमबत्तियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा, हरी और नीली मोमबत्तियां पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए।
      • सफेद मोमबत्तियों को शुभ नहीं माना गया है, परंतु अगर बहुत ज्यादा आवश्यकता है तो इन्हें आप उत्तर दिशा में लगा सकते हैं। इसके अलावा सफेद मोमबत्तियां कहीं और स्थापित नहीं करनी चाहिए।
      • अगर उत्तर-पश्चिम में मोमबत्ती लगाना चाह रहे हैं तो केवल पीली रंग की ही लगाएं।
      •  कैसा हो मोमबत्ती रखने का स्टैंड

        कैसा हो मोमबत्ती रखने का स्टैंड

        मोमबत्ती के रंग और दिशाओं के अलावा, जिस स्टैंड पर मोमबत्ती लगाई जाती है वह भी महत्वपूर्ण है। वास्तु के अनुसार वस्तु कोई भी हो, उनमें से किसी ना किसी ऊर्जा का संचालन और संप्रेषण अवश्य होता है। वह ऊर्जा आपके लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह, इससे बहुत अंतर पड़ता है। इसलिए आप किस स्टैंड पर मोमबत्ती लगा रहे हैं यह भी मायने रखता है। आजकल बाजार में लोहे के स्टैंड बड़ी आसानी से उपलब्ध हैं। ये स्टैंड देखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि लोग इन्हें खरीद ही लेते हैं। लेकिन आपको ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि लोहे का स्टैंड दांपत्य जीवन में तनाव ला सकता है। इसलिए कभी इन्हें अपने बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। कमरे में रखने के लिए लकड़ी का स्टैंड सबसे उपयुक्त है। परंतु इसके ठीक उलट अपने ऑफिस, बच्चों की पढ़ाई के कमरे और बैठक में लोहे या अन्य किसी धातु से बना मोमबत्ती का स्टैंड रखने से ऊर्जा का संचालन सुचारू रूप से रहता है। घर, ऑफिस या फिर अन्य किसी भी स्थान पर नुकीले स्टैंड का उपयोग नहीं करना चाहिए। यह जीवन में कड़वाहट और पीड़ा लाता है।

यह भी पढ़ें: जीवन में रोमांस का तड़का लगाने के लिए करें कुछ मजेदार उपाय

Comments
English summary
Candles have secret powers that can transform your life said Feng Shui.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X