क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dhanteras 2023 Mantra: सारी बीमारियों से बचा लेता है 'धनवंतरि मंत्र'

Google Oneindia News

Dhanteras 2023 Mantra: आजकल जिस तरह की जीवनशैली हो गई है, उसमें कोई भी व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा लेने की होड़ में इंसान अपनी सेहत की अनदेखी करके लगातार दौड़ धूप करता रहता है। इस चक्कर में वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान ही नहीं दे पाता और भीतर ही भीतर अनेक रोगों से घिरता जाता है। समय के साथ ये रोग गंभीर होते चले जाते हैं। और फिर इन गंभीर रोगों के इलाज के लिए वही पैसा पानी की तरह बहाना पड़ता है। यदि थोड़ा सा समय निकालकर अपनी सेहत पर ध्यान दे दिया जाए तो कई रोगों से बचा जा सकता है।

यह पढ़ें: Dhanteras 2023 Mantra: सुंदर काया के साथ चाहिए बहुत सारा पैसा तो आज कीजिए इन मंत्रों का जापयह पढ़ें: Dhanteras 2023 Mantra: सुंदर काया के साथ चाहिए बहुत सारा पैसा तो आज कीजिए इन मंत्रों का जाप

धनवंतरि मंत्र

धनवंतरि मंत्र

भारतीय वैदिक परंपराओं में मनुष्य की हर समस्या का समाधान बताया गया है। इनमें मंत्रों को प्रमुख माना गया है। वेदों में ऐसे अनेक मंत्रों का उल्लेख है, जो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। ऐसा ही एक मंत्र है धनवंतरि मंत्र। भगवान धनवंतरि को आयुर्वेद का जनक माना गया है। समुद्र मंथन के दौरान इनकी उत्पत्ति हाथों में अमृत कलश लेकर हुई थी। इसी अमृत ने देवताओं को अपराजेय और अक्षय बनाया।

यह पढ़ें: दैवीय वृक्ष है गूलर, जानिए इसके हैरान कर देने वाले फायदेयह पढ़ें: दैवीय वृक्ष है गूलर, जानिए इसके हैरान कर देने वाले फायदे

धनवंतरि मंत्र

धनवंतरि मंत्र

इन्हीं भगवान धनवंतरि को समर्पित है धनवंतरि मंत्र। वेदों में कहा गया है कि इस मंत्र के नियमित जाप से समस्त रोगों से मुक्ति मिलती है। आयुर्वेद पद्धति के डॉक्टर आज भी अपने मरीज का इलाज करने से पहले, मरीज को दवाई देने से पहले, मरीज को इंजेक्शन लगाने से पहले भगवान धनवंतरि का ध्यान करके ही दवाई आदि देते हैं। इससे रोगी के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है।

यह है धनवंतरि मंत्र

यह है धनवंतरि मंत्र

ऊं नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये:
अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय
त्रैलोक्यपतये त्रैलोक्यनिधये
श्री महाविष्णुस्वरूप श्री धनवंतरी स्वरूप
श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय स्वाहा।

कैसे करें इस मंत्र का जाप

इस मंत्र का जाप प्रतिदिन सूर्योदय के समय किया जाता है। स्नानादि से निवृत्त होकर, स्वच्छ वस्त्र धारण कर, आसन बिछाकर पूर्वाभिमुख होकर बैठ जाएं। अपने सामने तांबे के एक कलश्ा में ताजा पानी भरकर उसमें कुछ पत्ते तुलसी के डालें। फिर धनवंतरि मंत्र की पांच या 11 माला जाप करें। यह पानी रोगी को बार-बार पिलाएं और भगवान धनवंतरि से उसके स्वस्थ होने की कामना करें। रोगी शीघ्र ही ठीक हो जाता है।

Comments
English summary
Lord Dhanvantri is one of the most popular manifestations of Lord Vishnu. here is Dhanvantri Mantra Meaning And Benefits.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X