क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शनि रत्न-नीलम: जानिए इसके बारे में कुछ अहम बातें

जिस नीलम में चीरा या क्रास दिखाई दे उसे पहनने से घर में दरिद्रता का वास होता है।

By पं. अनुज के शु्क्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। समस्त रत्नों की अपेक्षा नीलम एक ऐसा रत्न है, जिसे पहनने से 48 घण्टों में असर दिखने लगता है। अगर लाभ करेगा तो 48 घण्टें में लाभ नजर आयेगा और यदि न सूट किया तो नुकसान भी शीघ्र ही सामने आयेगा। इसलिए नीलम धारण करने से पूर्व उसका परीक्षण करना आवश्यक होता है।

सावधान! बिना सोचे-समझे न पहनें नीलमसावधान! बिना सोचे-समझे न पहनें नीलम

शनि रत्न-नीलम: जानिए इसके बारे में कुछ अहम बातें

एक नीले कपड़े में नीलम को लपेटकर तकिये के नीचे एक सप्ताह रखें और देखें यदि नींद अच्छी आये एंव शुभ सपने आये तो समझों आपके लिए नीलम लाभदायक सिद्ध होगा और अगर इसके विरीत हो तो नीलम नहीं धारण करना चाहिए।

  • नीलम के विभिन्न नाम-नीलम, नील, इन्द्रनील, याकूत, शौरि रत्न, तृण आदि।
  • नीलम का भौतिक गुण-कठोरत 09, आपेक्षिक घनत्व 4.03 वर्तनाक 1.76 से 1.77, दुहरावर्तन 0.0008, द्विवर्णित अति स्पष्ट।
  • नीलम प्राप्ति के स्थान-भारत में कशमीर मे नीलम पाया जाता है, वर्मा, श्रीलंका, आस्टेªलिया, अमेरिका व अफ्रीका आदि देशों में भी नीलम मिलता है।

उत्तम क्वालिटी का नीलम नीले रंग का ही होता है। यह पारदर्शक, चमक वाला, चिकना, छूने से मुलायम व इसके अन्दर से किरणें निकलती प्रतीत होती है।

असली नीलम की परख

  • नीलम की बढ़ती हुई कीमतों को देखकर बाजार में असली नीलम के समान ही कॉच के नीलम एंव संश्लिष्ट नीलम बिकने शुरू हो गये इसलिए नीलम की असली पहचान किये बगैर नीलम धारण करने से लाभ की जगह हानि होनी लगती है।
  • दूध के मध्य में यदि नीलम रख दिया जाये तो दूध का नीला दिखाई देने लगता है।
  • यदि पानी के एक गिलास में नीलम रख दिया जाये तो पानी में से स्पष्ट रूप से किरणें निकलती दिखाई देती है।
  • पूर्णिमा की रात्रि में फैली चॉदनी में खड़ी हुयी गोरे रंग की स्त्री के हाथ में स्वच्छ दूध से भरा कटोरा दें और उस पात्र पर नीलम का प्रकाश डालें। यदि नीलम अपने प्रकाश से दूध, दूध के बर्तन और स्त्री पर तत्काल रूप से नीलिमा उत्पन्न कर दें तो समझो नीलम उत्तम कोटि का है।
  • असली नीलम के अन्दर ध्यान से देखने पर दो परत दिखाई पड़ती है। ये दोनों लेयर एक-दूसरे के सामान्तर होती है। सूर्य की रोशनी में नीलम को देखने पर कहीं पर पीला और कहीं पर नीला दिखाई देगा।

दोषयुक्त नीलम न पहनें

  • जिस नीलम में चीरा या क्रास दिखाई दे उसे पहनने से घर में दरिद्रता का वास होता है।
  • दो रंगो वाला नीलम पहनने से सन्तान व पत्नी के लिए कष्टकारी साबित होता है।
  • जिस नीलम में खड्डा हो शत्रुओं को बढ़ाने वाला होता है।
  • जो नीलम दुधिया रंग का हो वह घर में विपत्ति लाता है।
  • शनि रत्न-नीलम: जानिए इसके बारे में कुछ अहम बातें
  • छोटे-छोटे धब्बों वाला नीलम भी हानिकार साबित होता है।
  • जिस नीलम में लाल रंग के छींटे दिखाई पड़े वह पुत्र सुख नष्ट करने वाला एंव रोग देने वाला होता है।
  • ऐसा नीलम जिसमें सफेद लाइन या डोरा सा दिखाई दे उसे पहनने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
Comments
English summary
Among all the nine astrological gemstones also referred to as the Jyotish Gemstones the Blue Sapphire is the strongest and the fastest acting gemstones. For many individuals it shows effects instantly by way of gain in wealth, resolution to a problem, windfall gain etc.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X