क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या छत्तीसगढ़ में इतिहास रचेंगे रमन सिंह, जानिए क्या कहते हैं उनके सितारे?

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है। इस बार दो चरणों में 12 व 20 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को रिजल्ट आयेगा। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने विकास की गंगा बहाने के लिए लगभग हर संभव प्रयास किया है। हालांकि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सत्ता का यु़द्ध है, अन्य दल गौण़ अवस्था में है।

चलिए ग्रह नक्षत्रों के आधार पर यह जानने की कोशिश करते है कि इस विधानसभा चुनाव में पंजा आशीर्वाद देने लायक हो पाता है या कमल फिर से खिलकर इतिहास रचेगा?

क्या कहते हैं रमन सिंह के सितारे?

क्या कहते हैं रमन सिंह के सितारे?

डॉ रमन सिंह का जन्म 15 अक्टूबर 1952 ई. को हुआ था। जन्म के समय क्षितिज पर धनु लग्न उदित हो रही थी। धनु एक उभय राशि है, अतः आप अन्तिम निर्णय लेने के पहले गुणो व अवगुणों का भलीभांति विचार करेंगे। आप सामान्यतः उदार स्वभाव के होंगे। आप में नेतृत्व एवं संगठन का स्वाभिव गुण है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कभी था कांग्रेसी गढ़, अलग राज्य बनते ही हुआ छत्तीस का आंकड़ायह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कभी था कांग्रेसी गढ़, अलग राज्य बनते ही हुआ छत्तीस का आंकड़ा

सूर्य भाग्येश होकर दशम स्थान में शनि के साथ बैठा है

सूर्य भाग्येश होकर दशम स्थान में शनि के साथ बैठा है

वर्तमान में डॉ. रमन सिंह इस राज्य के मुख्यमंत्री है। इस वक्त अपकी पत्री में गुरू की दशा में सूर्य का अन्तर 10 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा। हालांकि सूर्य भाग्येश होकर दशम स्थान में शनि के साथ बैठा है। दशम का सूर्य सत्ता दिलाता है किन्तु अपने शत्रु शनि के साथ बैठा सूर्य पीड़ित है।

अशुभ संकेत

अशुभ संकेत

पत्री में सूर्य से आठवें गुरू बैठा है यह भी अशुभ संकेत है। 12 अक्टूबर से गुरू आपके 12वें गोचर करने लगेगा। जिसकी दृष्टियां क्रमशः चतुर्थ, छठें व अष्टम पड़ रही है। चुनाव के दौरान राहु का प्रत्यन्तर चल रहा होगा।

रमन सिंह बनेंगे सीएम, यही कहते हैं उनके सितारे

रमन सिंह बनेंगे सीएम, यही कहते हैं उनके सितारे

राहु से सूर्य नवम बैठा है, जो एक अच्छा संकेत है। न्यूमरोलाॅजी के अनुसार प्रथम बार आपनें 8 दिसम्बर 2008 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। दूसरी बार भी 8 दिसम्बर को शपथ ली। इन दोनों में 8 अंक की विशेष भूमिका रही है और इस बार वर्ष 2018 में भी अंतिम का अंक 08 आ रहा है। अतः रमन सिंह के जनाधार में तो कमी आयेगी लेकिन फिर भी वो चौथी बार सीएम की कुर्सी पर विराजमान होंगे।

यह भी पढ़ें: बीजेपी का ये खराब रिकॉर्ड कांग्रेस को चिंता में डालने की है सबसे बड़ी वजहयह भी पढ़ें: बीजेपी का ये खराब रिकॉर्ड कांग्रेस को चिंता में डालने की है सबसे बड़ी वजह

Comments
English summary
The Raman Singh-led BJP government in Chhattisgarh may just be able to beat the anti-incumbency and win the upcoming assembly elections by bagging 47 out of the 90 seats, according to Astrologer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X