क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परिवार में कोई संकट आने वाला है तो संकेत दे देता है तुलसी का पौधा

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ईश्वर ने प्रकृति के प्रत्येक जीव, प्राणी और पेड़-पौधों को कुछ विशेष गुण दिए हैं, जिन्हें देखकर आसानी से भविष्य के कुछ संकेत मिल जाते हैं। अब तक आपने देखा और सुना होगा कि किसी मनुष्य, जीव-जंतु का व्यवहार तब विचित्र हो जाता है, जब प्रकृति में कुछ बदलाव होने वाला हो, कोई प्राकृतिक आपदा आने वाली हो। लेकिन क्या आपको पता है कि पेड़-पौधे भी आने वाले किसी अनिष्ट की सूचना देते हैं, बस जरूरत है तो उन्हें ध्यान से देखकर उनके संकेतों को पहचानने की। ऐसा ही एक पौधा है तुलसी। लगभग प्रत्येक हिंदू घर में तुलसी का पौधा मिल जाएगा। इसे अत्यंत पवित्र और पूजनीय स्थान प्राप्त है।

कभी-कभी हम देखते हैं कि तुलसी का पौधा अचानक मुरझाने लगता है, उसकी पत्तियां खुद ब खुद गिरने लगती हैं। ऐसा क्यों होता है? जबकि आप उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं।

तुलसी का मुरझाया हुआ पौधा संकट का संकेत

तुलसी का मुरझाया हुआ पौधा संकट का संकेत

तुलसी का मुरझाया हुआ पौधा यह संकेत देता है कि निकट भविष्य में परिवार पर कोई संकट आने वाला है। अगर परिवार के किसी भी सदस्य पर कोई मुश्किल आने वाली है तो उसकी सबसे पहली नजर घर में मौजूद तुलसी के पौधे पर पड़ती है। शास्त्रों में भी यह बात लिखी है कि अगर घर पर कोई संकट आने वाला है तो सबसे पहले उस घर से लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है और वहां दरिद्रता का वास होने लगता है। जहां दरिद्रता, अशांति और कलह का वातावरण होता है वहां कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता। ज्योतिष के अनुसार ऐसा बुध ग्रह की वजह से होता है क्योंकि समस्त हरे पेड़-पौधों पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है।

यह भी पढ़ें: ये तीन चीजें पानी में डालकर नहाएं, होगी हर तरह से तरक्कीयह भी पढ़ें: ये तीन चीजें पानी में डालकर नहाएं, होगी हर तरह से तरक्की

तुलसी से जुड़े इन नियमों पर जरूर ध्यान दें

तुलसी से जुड़े इन नियमों पर जरूर ध्यान दें

  • शास्त्रों में तुलसी के अनेक प्रकार बताए गए हैं। इनमें श्रीकृष्ण तुलसी, लक्ष्मी तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, नील तुलसी, श्वेत तुलसी, रक्त तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी मुख्य रूप से शामिल हैं। इन सभी के गुण अलग-अलग और विशिष्ट हैं। तुलसी मानव शरीर में कान, वायु, कफ, ज्वर, खांसी और दिल की बीमारियों के लिए खासी उपयोगी है।
  • वास्तुशास्त्र में भी तुलसी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। वास्तु के अनुसार तुलसी को किसी भी प्रकार के दोष से मुक्त रखने के लिए उसे दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिममें लगा सकते हैं।
  • अगर तुलसी के गमले को रसोई के पास रखा जाए तो किसी भी प्रकार के गृह कलह से मुक्ति पाई जा सकती है।
  • बच्चे जिद करते हों तो पूर्व दिशा में लगी खिड़की के सामने तुलसी का पौधा रखें।
  • यदि आपकी संतान आपके नियंत्रण से बाहर हो गई है तो पूर्व दिशा में रखी गई तुलसी के तीन पत्तों को प्रतिदिन बच्चों को खिलाने से वे आपकी आज्ञा का पालन करने लगते हैं।
  • वास्तुदोष समाप्त होता है

    वास्तुदोष समाप्त होता है

    • आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं या लगातार बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखी तुलसी पर प्रत्येक शुक्रवार को कच्चा दूध और मिठाई का भोग लगाने के बाद उसे किसी सुहागिन स्त्री को दे दें। इससे आर्थिक लाभ मिलने लगता है।
    • नौकरीपेशा व्यक्ति यदि बॉस से परेशान हैं तो ऑफिस की खाली जमीन पर या किसी गमले में सोमवार के दिन तुलसी के सोलह बीज किसी सफेद कपड़े में बांधकर दबा दीजिए। इससे ऑफिस में आपका सम्मान बढ़ेगा।
    • घर की महिलाएं यदि प्रतिदिन तुलसी में शुद्ध जल अर्पित कर शालिग्राम का अभिषेक करें तो वास्तुदोष समाप्त हो जाता है।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: घर में है तुलसी का पौधा, तो ये बातें जरूर ध्यान रखेंयह भी पढ़ें: घर में है तुलसी का पौधा, तो ये बातें जरूर ध्यान रखें

Comments
English summary
Easy to grow and widely found in the Indian subcontinent, not only is tulsi a revered, holy plant in Hinduism; it also finds its place in the ancient science of Ayurveda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X