क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Red Triangle: कर्ज मुक्ति और धन प्रदान करता है लाल त्रिकोण

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यदि आप कर्ज में घिरे हुए हैं या बार-बार ऐसी परिस्थिति बनती है जिसके कारण आपको न चाहते हुए भी कर्ज लेना पड़ता है तो उसके लिए रावण संहिता में एक अद्भुत उपाय बताया गया है। यह उपाय इतना प्रभावी है कि न केवल इससे शीघ्र ही कर्ज मुक्ति होती है बल्कि आर्थिक संकट भी हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है। यह उपाय है लाल त्रिकोण का। यह एक चमत्कारिक त्रिकोण है, जिसके अलग-अलग तरह से प्रयोग किए जा सकते हैं।

मंगल है कर्ज मुक्ति का कारक ग्रह

मंगल है कर्ज मुक्ति का कारक ग्रह

सबसे पहले बात करते हैं ज्योतिष शास्त्र की। ज्योतिष में मंगल ग्रह को भूमि, भवन, संपत्ति और कर्ज मुक्ति का कारक ग्रह माना गया है। मंगल ग्रह का यंत्र त्रिकोण आकार का होता है और इसे तांबे पर बनाया जाता है। इस यंत्र की पूजा करने से मंगल के दोष से राहत तो मिलती ही है कर्ज भी तेजी से उतर जाता है। ठीक इसी प्रकार रावण संहिता में लाल त्रिकोण का जिक्र मिलता है। इस त्रिकोण को बनाने की एक विशेष विधि होती है।

यह भी पढ़ें: ये कुछ उपाय करेंगे तो कभी नहीं लगेगा किसी भी ग्रहण का दोषयह भी पढ़ें: ये कुछ उपाय करेंगे तो कभी नहीं लगेगा किसी भी ग्रहण का दोष

आइए जानते हैं क्या है यह लाल त्रिकोण और किस प्रकार अपना असर दिखाता है

यदि आप पर बहुत सारा कर्ज है तो कीजिए ये उपाय

यदि आप पर बहुत सारा कर्ज है तो कीजिए ये उपाय

यदि आप पर बहुत सारा कर्ज है और आप उसे उतार नहीं पा रहे हैं तो लाल त्रिकोण का यह प्रयोग केवल आपके लिए ही है। इसके लिए किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन एक भोजपत्र पर केसर की स्याही से मोटी लकीर वाला त्रिकोण बनाएं। त्रिकोण बनाने में इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि त्रिकोण का एक नुकीला हिस्सा उपर की ओर हो और दो कोण नीचे की ओर। इसे उल्टा नहीं बनाना है वरना इसका उल्टा असर होने लगेगा। इसे सीधे पिरामिड की तरह बनाना है। अब इस त्रिकोण के बिलकुल बीचोंबीच में एक छोटा सा वृत्त बनाएं फिर इस वृत्त के बीचोंबीच एक बिंदी लगाएं। यह पूरा चित्र केसर की स्याही से ही बनाना है। अब इस यंत्र के सामने बैठकर एक माला ओम भौमाय नमः मंत्र की जाप करें इसे धीरे-धीरे फोल्ड करके एक चांदी के ताबीज में भरकर लाल धागे में बांधकर अपने गले या दाहिनी भुजा पर बांध लें। इससे शीघ्र कर्ज मुक्ति होने लगती है और नया कर्ज लेने की नौबत नहीं आती है।

आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति

धन का संचय करने और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उपर बताई गई विधि के अनुसार ही त्रिकोण बनाएं। इसे लाल रेशमी कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखेंगे तो कभी जेब खाली नहीं रहेगी। अनावश्यक खर्च नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2018: इस बार क्यों पड़ रहा है सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण?यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2018: इस बार क्यों पड़ रहा है सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण?

Comments
English summary
One of the most common is called a T-Square (left), which looks like a red triangle involving three planets with one at the apex and the other two at the base.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X