क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लडस्टोन, एक ऐसा पत्थर जिसमें है चमत्कारिक गुण

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रत्नों की दुनिया का एक जाना-माना नाम है ब्लडस्टोन। अपने विभिन्न् चमत्कारिक गुणों के कारण प्राचीनकाल से यह पत्थर चर्चा में रहा है। दुनिया के पूर्वी देशों में इसे सन स्टोन के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस पत्थर को धारण करने वाले व्यक्ति का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि इसे पहनने से शौर्य, साहस, निडरता तो आती ही है यह अच्छा स्वास्थ्य भी प्रदान करता है। इस स्टोन के बारे में पश्चिमी देशों में एक कथा अत्यंत प्रचलित है। उसके अनुसार जब ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया जा रहा था तब उनकी हथेली और पैर के पंजों से जो ब्लड निकला, वो नीचे हरी-भरी धरती पर गिरा। उसके गिरते ही वह पत्थर में तब्दील हो गया और यह ब्लडस्टोन बन गया। शायद इसीलिए ब्लडस्टोन का रंग हरा-लाल मिश्रित होता है। हरे रंग के इस पत्थर में बीच-बीच में रक्त की तरह लाल-लाल निशान होते हैं। पश्चिमी देशों में इस स्टोन को अत्यंत पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घरों में श्रद्धा के साथ रखते हैं।

ब्लडस्टोन के स्वास्थ्यवर्धक गुण

ब्लडस्टोन के स्वास्थ्यवर्धक गुण

ब्लडस्टोन पहनने से शारीरिक रूप से कई लाभ मिलते हैं। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। यह रक्त को शुद्ध करने के साथ लिवर, किडनी, ब्लैडर और आंतों की सफाई करके उनकी कार्यप्रणाली को सुधारता है इसे पहनने से शरीर के सारे टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और शरीर की रक्त वाहिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन बहुत अच्छी तरह से हो जाता है। यहां तक कि यह कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है। एनीमिया, ल्यूकेमिया, ट्यूमर, एक्यूट इंफेक्शन को ठीक करता है। यह लोअर बैकपेन में भी आराम देता है। यहां तक कि इसे पहनने से मच्छर के काटने का भी असर नहीं होता।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips : बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाएं बेडरूमयह भी पढ़ें: Vastu Tips : बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाएं बेडरूम

मानसिक स्वास्थ्य में लाभप्रद

मानसिक स्वास्थ्य में लाभप्रद

ब्लडस्टोन के ढेर सारे स्वास्थ्यवर्धक गुण तो हैं ही यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है। ब्लडस्टोन धारण करने से मस्तिष्क की कोशिकाओं को मजबूती मिलती है। इससे दिमाग शांत होता है। बड़े से बड़ा तनाव भी व्यक्ति आराम से निकाल देता है। इससे निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है। यदि आपका दिमाग काफी अस्थिर है और किसी मुद्दे पर जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं तो ब्लडस्टोन पहनना चाहिए। वाक क्षमता बढ़ाता है। पब्लिक स्पीकिंग करने की ख्वाहिश रखने वालों को ब्लडस्टोन जरूर पहनना चाहिए। यह शरीर के एनर्जी लेवल में बढ़ोतरी करता है, जिससे तनाव और थकान का अनुभव नहीं होता।

 ब्लडस्टोन के जरिए मेडिटेशन

ब्लडस्टोन के जरिए मेडिटेशन

मेडिटेशन यानी ध्यान आजकल की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। खासकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स, यंग कॉर्पोरेट्स को तनावरहित रहने की बहुत आवश्यकता है। नियमित मेडिटेशन करने से तनाव दूर होता है और मस्तिष्क की एकाग्रता में वृद्धि होती है। ब्लडस्टोन ध्यान एकाग्र करने में मदद करता है। यह मस्तिष्क को शांत करके फोकस करता है। जब आप मेडिटेशन करने बैठें को अपने शरीर से टच होते हुए ब्लडस्टोन जरूर पहनें।

यह भी पढ़ें: Religion: जानिए काले कपड़े के लाभकारी उपाययह भी पढ़ें: Religion: जानिए काले कपड़े के लाभकारी उपाय

Comments
English summary
Bloodstone is a green stone with red spots. It also occurs in shades of dark green with red, brown and multicolored spots.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X