क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनवरी माह में हुआ है जन्म, तो जरूर पहनें यह रत्न

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

वैदिक ज्योतिष जन्म कुंडली के आधार पर किसी जातक को राशि रत्न पहनाने की सलाह देता है, लेकिन पश्चिमी देशों में भारतीय वैदिक ज्योतिष का अनुसरण नहीं किया जाता है वहां जन्म तारीख या जन्म के माह से भविष्य कथन किया जाता है और उसी के आधार पर रत्न भी पहनाए जानते हैं। उनकी यह पद्धति भी कई मायनों में कारगर साबित होती है। यदि किसी जातक के पास उसकी जन्मकुंडली ना हो और केवल जन्म तारीख याद हो तो वह भी राशि रत्न पहन सकता है। इसमें जन्म के महीने के आधार पर रत्न पहनाए जाते हैं।

क्या है जनवरी माह का प्रतिनिधि रत्न?

क्या है जनवरी माह का प्रतिनिधि रत्न?

पाश्चात्य ज्योतिष के अनुसार जनवरी से दिसंबर तक के प्रत्येक माह का एक-एक प्रतिनिधि रत्न होता है। आज हम जानते हैं जिन जातकों का जन्म जनवरी माह में हुआ है उन्हें कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए और उसे पहनने के क्या-क्या लाभ हो सकते हैं। पाश्चात्य ज्योतिष के अनुसार जनवरी माह का प्रतिनिधि रत्न होता है गारनेट। इस माह में जन्म लेने वाले लोग चमकदार किस्मत के धनी होते हैं और आकाश में चमकते तारे की तरह उनका जीवन भी हमेशा चमकदार रहता है। प्राचीन काल से राजा-महाराजा हीरे, मोती, पन्न्ा या अन्य कीमती रत्नों के साथ गारनेट का इस्तेमाल भी अपने आभूषणों आदि में करते आए हैं। मुख्यत: इस रत्न का संबंध सूर्य से होता है लेकिन कहा जाता है यह सभी ग्रहों को अनुकूल करता है, खासकर राहू पर इसका जबर्दस्त सकारात्मक प्रभाव होता है।

इस तरह धारण करें गारनेट

इस तरह धारण करें गारनेट

जनवरी माह की किसी भी तारीख में जिन लोगों का जन्म हुआ है उन्हें गारनेट जरूर धारण करना चाहिए। इसे चांदी की अंगूठी में बनवाकर अनामिका अंगुली में धारण किया जाता है या पेंडेंट बनवाकर चांदी की चेन में गले में पहना जाता है। गारनेट कई रंगों में पाया जाता है, लेकिन इसका प्रमुख रंग अनार के दाने जैसा लाल होता है और इसी रंग में यह बहुतायत में पाया जाता है। आपको जो भी रंग पसंद हो उसे पहना जा सकता है।

गारनेट पहनने के लाभ

गारनेट पहनने के लाभ

- गारनेट धारण करने वाले के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का भरपूर प्रवाह होता है, जिससे वह डिप्रेशन, तनाव आदि में नहीं आता है।
- गारनेट धारण करने से शरीर का रक्त शुद्ध होता है, जिसके कारण पूरे शरीर की त्वचा में चमक पैदा होती है।
- गारनेट धारण करने वाले व्यक्ति में अद्भुत आकर्षण प्रभाव पैदा होता है, जिससे वह दूसरों का आसानी से आकर्षित कर सकता है।
- जनवरी माह का बर्थस्टोन होने के कारण यह इस माह में जन्में लोगों की किस्मत के द्वार खोलने वाला साबित होता है।
- कार्यों में रूकावट, बिजनेस में लॉस जैसी स्थिति में गारनेट धारण किया जा सकता है।

Comments
English summary
being a january born you must wear this stone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X