क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या रानी बनेंगी राजस्थान की फिर से महारानी, क्या कहती है वसुंधरा राजे की कुंडली?

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। आज मैं ज्योतिषीय विवेचन के आधार पर पता लगाता हूं कि राजस्थान में वसुंधरा राजे एक बार फिर से राज्य की कमान संभालेगी या फिर अशोक गहलोत अथवा सचिन पायलट को सत्ता की चाबी मिलेगी, चलिए जानते हैं कि इनकी कुंडली इस बारे में क्या कहती है?

क्या कहते हैं वसुंधरा राजे सिंधिया के सितारे?

क्या कहते हैं वसुंधरा राजे सिंधिया के सितारे?

वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की कुण्डली में इस समय राहु की दशा में राहु का अन्तर और गुरू का प्रत्यन्तर चल रहा है। राहु आपके भाग्य में बैठकर पंचम दृष्टि से लग्न को देख रहा है, इसलिए आप चिन्ताग्रस्त रहेगी व नवम दृष्टि से जनता के संकेतक भाव पंचम को देख रहा है, जिस कारण आपकी जनता में लोकप्रियता कमी आयेगी। गुरू अष्टमेश होकर द्वादश भाव में बैठकर अशुभ फल देगा। अतः वसुंधरा राजे को दोबरा से मुख्यमंन्त्री बन पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में इतिहास रचेंगे रमन सिंह, जानिए क्या कहते हैं उनके सितारे?यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में इतिहास रचेंगे रमन सिंह, जानिए क्या कहते हैं उनके सितारे?

क्या कहती है अशोक गहलोत की कुंडली?

क्या कहती है अशोक गहलोत की कुंडली?

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की कुण्डली में इस वक्त मंगल की दशा चल रही है व 6 दिसम्बर से सूर्य की अन्तर दशा प्रारम्भ होने वाली है। मंगल लाभेश होकर लाभ भाव में बैठकर सप्तम नजर से पंचम भाव को देख रहा है। सूर्य तृतीयेश होकर लाभ पर कब्जा जमाकर पंचम भाव को देख रहा है। सूर्य व मंगल दोनों की जनता के संकेतक भाव पर दृष्टि पड़ रही है।

गहलोत के लिए शुभ हैं संकेत..

गहलोत के लिए शुभ हैं संकेत..

अक्टूबर से गुरू वृश्चिक में गोचर करेगा जो आपके छठें भाव में रहेगा जिसकी पंचम दृष्टि सत्ता के कारक दशम भाव पर पड़ रही है। यह एक बहुत ही शुभ संकेत है। आपके लिए अंक 8 भी विशेष फलदायी है क्योंकि आप 1998 में पहली बार सीएम बने थे। दूसरी बार सन् 2008 में सीएम बने और इस बार भी सन् 2018 में अंतिम अंक 8 है। इन सभी कारणो को देखते हुये निष्कर्ष यह निकलता है कि भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रहेगी। भाजपा को 80 से 85 सीटें मिल सकती है। वहीं काग्रेस 100 से 110 सीटें प्राप्त करके सरकार बनाने में कामयाब होगी।

सचिन पायलट या अशोक गहलोत?

सचिन पायलट या अशोक गहलोत?

अब सवाल उठता है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सीएम कौन बनेगा ? दोनों में कांटे की टक्कर है फिर भी अशोक गहलोत की अधिक सम्भावना है कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री बनकर राज्य की सेवा करेंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कभी था कांग्रेसी गढ़, अलग राज्य बनते ही हुआ छत्तीस का आंकड़ायह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कभी था कांग्रेसी गढ़, अलग राज्य बनते ही हुआ छत्तीस का आंकड़ा

English summary
The Congress is likely to unseat the BJP from power in Rajasthan, Astrologer has predicted in what could be a continuation of the state's tradition of over two decades of voting out the ruling party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X