क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सास-बहू का रिश्ता मधुर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। स्त्री अपने घर को त्यागकर जब ससुराल की ओर रूख करती है, तो उसका सबसे बड़ा भय यह होता है कि सासु माॅ की वक्र दृष्टि से कैसा बचा जाये ? सास-बहु की नोंक-झोंक हर सभ्यता में, प्रत्येक देश और काल में अनवरत जारी रहती है। यह परिघटना इतनी प्राचीन हो गई है कि इस पर फिल्में, कहानियाॅ, गीत, व सीरियल बनाकर लोगों ने अपनी तिजोरी भर ली किन्तु यह सास-बहू का मानस रिश्ता आज भी दोस्ती में तब्दील नहीं हो पाया।

सास-बहू का रिश्ता भी मधुर हो सकता है

सास-बहू का रिश्ता भी मधुर हो सकता है

मेरा विचार है कि लड़की का विवाह करने से पूर्व पति के साथ-साथ सास की कुण्डली का भी मिलान करना चाहिए। जैसे पति-पत्नी के गुण मिलायें जाते है, उसी प्रकार से सास व होने वाली बहू के भी गुण मिलाकर देखना चाहिए। आगे मैं कुछ ऐसे उपाय बता रहा हूं, जिन्हें श्रद्धा व विधिपूर्वक करने से सास-बहू की तू तू, मैं मैं, काफी कम हो सकती है।

यह पढ़ें:तेजस्वी और किस्मत के धनी होते हैं मूलांक 1 वाले व्यक्तियह पढ़ें:तेजस्वी और किस्मत के धनी होते हैं मूलांक 1 वाले व्यक्ति

सास मां के समान होती है इसलिए...

सास मां के समान होती है इसलिए...

  • सास मां के समान होती है और मां का सम्बन्ध चन्द्र ग्रह से होता है यानि चन्द्र को मजबूत करने पर सास से सम्बन्ध अच्छे हो जायेंगे। चाॅदी के गिलास में पानी व दूध सेंवन करें। पूर्णिमा के व्रत रखें।
  • रसोई घर में वासबेसिंग और गैस चूल्हा के बीच में एक प्लाई की दीवार होनी चाहिए। गैस चूल्हा और वासवेंसिग पास-2 होने से सास-बहू के झगड़े खूब होंगे।
  • सुबह व शाम घर में कपूर की आरती करें तथा मुख्य द्वार पर कपूर जलाकर रखें।
  • प्राण प्रतिष्ठित करके सोमवार के दिन खिरनी की जड़ लाल धागे में बांधकर गले या दाहिनी बाजू में बांधें।
  • विष्णु जी की नियमित आराधना करें।
  • यदि सास अच्छी है और बहू बेवजह झगड़ती रहती है तो....

    यदि सास अच्छी है और बहू बेवजह झगड़ती रहती है तो....

    • बहू बेटी के समान होती है तथा पुत्री का कारक बुध व शुक्र है। बहू से रिश्ते अच्छे बने रहें इसके लिए सास को अपने बुध व शुक्र को मजबूत करना होगा।
    • ''ऊॅ क्रां क्रीं क्रौं'' मन्त्र की कम से कम एक माला नित्य जाप करनी चाहिए।
    • बहू घर की लक्ष्मी होती है, इसलिए निम्न मन्त्र का ''ऊॅ अनुरागाय नमः'' मन्त्र का जाप करें।
    • सास अपने बिस्तर पर मोरपंख लगायें जिससे बहू से रिश्ते मधुर हो जायेंगे।
    • अपामार्ग की जड़ अभिमंत्रित करके गले में या दाहिने बाजू में बांधना लाभप्रद रहता है। हाथों में हरे रंग के कंगन व चूडियां पहने।

यह पढ़ें:खूबसूरती के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं मूलांक 2 वाले व्यक्तियह पढ़ें:खूबसूरती के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं मूलांक 2 वाले व्यक्ति

Comments
English summary
Problems with Mother-in-Law is quite common in almost every household. Here is Astro remedy for Mother in law and daughter in law relationship.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X