क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ahoi Ashtami 2019: संतान की लंबी उम्र के लिए करें अहोई अष्टमी

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। संतान की लंबी आयु और उनके सुखी जीवन के लिए महिलाएं कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी का व्रत करती हैं। अहोई अष्टमी व्रत उदयकालिक अष्टमी में ही किया जाता है। इस वर्ष अहोई अष्टमी 21 अक्टूबर 2019, सोमवार को आ रही है। अहोई अष्टमी का व्रत करवा चतुर्थी के चार दिन बाद और दीपावली के आठ दिन पहले किया जाता है,इसे कालाष्टमी भी कहा जाता है।

अहोई अष्टमी

अहोई अष्टमी

अहोई अष्टमी का व्रत करने वाली महिलाएं इस दिन प्रातःकाल उठकर एक कोरे करवे (मिट्टी का बर्तन) में पानी भर कर माता अहोई की पूजा करती है। पूरे दिन बिना व्रत रखा जाता है और शाम को माता को फलों का भोग लगाकर फिर से पूजन किया जाता है। यह पूजन सायंकाल में तारे दिखाई देने के बाद किया जाता है। तारों को करवे से अर्ध्य दिया जाता है और गेरूवे रंग से दीवार पर अहोई बनाई जाती है। माता को हलवे का भोग लगाकर संतान के हाथ से पानी पीकर व्रत का समापन किया जाता है।

अहोई अष्टमी व्रत कथा

अहोई अष्टमी व्रत कथा

प्राचीन काल में दतिया नगर में चंद्रभान नाम का एक साहूकार रहता था। उसकी संतानें अल्प आयु में ही अकाल मृत्यु को प्राप्त होने लगी। बच्चों की अकाल मृत्यु से पति पत्नी दुखी रहने लगे। कोई संतान न होने के कारण वे अपनी संपत्ति का त्याग करके वन की ओर चले गए। बद्रिकाश्रम के समीप बने जल के कुंड के पास उन्होंने अपने प्राणों का त्याग करने के उद्देश्य से अन्न जल का त्याग कर दिया। इस तरह छह दिन बीत जाते हैं तब सातवें दिन एक आकाशवाणी होती है कि हे साहूकार तुम्हें यह दुख तुम्हारे पूर्व जन्म के पापों के कारण मिल रहे हैं। अतः इन पापों से मुक्ति के लिए तुम्हें कार्तिक कृष्ण अष्टमी के दिन अहोई अष्टमी के दिन व्रत का पालन करके अहोई माता की पूजा अर्चना करना होगी, जिससे प्रसन्न हो अहोई मां तुम्हें संतान की दीर्घ आयु का वरदान देंगी। इस प्रकार पति पत्नी ने अहोई अष्टमी का व्रत किया और अपने पापों की क्षमा मांगी। अहोई मां ने प्रसन्न होकर उन्हें संतान की दीर्घायु का वरदान दिया।

पूजा विधि

पूजा विधि

  • प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • घर के पूजा स्थान पर गेरू और चावल से अहोई माता और उनके सात पुत्रों का चित्र बनाएं। आजकल बाजार में अहोई अष्टमी पूजा का पोस्टर भी मिलता है, जिसे लाकर चिपकाया जा सकता है।
  • एक नए मटके में पानी भरकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाएं और मटके के ढक्कन पर सिंघाड़े रखें।
  • घर की बुजुर्ग महिलाओं को बुलाकर सभी के साथ मिलकर अहोई माता का ध्यान करें और व्रत कथा पढ़ें। सभी के लिए एक वस्त्र भी रखें।
  • कथा समाप्त होने के बाद कपड़े महिलाओं को भेंट करें।
  • मटके को रखा रहने दें। इस पानी से दीपावली के पूरे घर में पोंछा लगाने से घर में समृद्धि आती है।
  • रात के समय सितारों को जल से अर्घ्य दें और फिर उपवास खोलें।

यह पढ़ें: Diwali 2019: जानिए लक्ष्मी-गणेश की पूजा और मुहूर्त का समययह पढ़ें: Diwali 2019: जानिए लक्ष्मी-गणेश की पूजा और मुहूर्त का समय

Comments
English summary
Ahoi Ashtami is celebrated in the Hindu month of Kartik. Ahoi Ashtami is widely observed in the Northern states of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X